Taimur के बाद अब Dua पर 'महाभारत'

People Dragging Religious Intolerance As Deepika-Ranveer Named Thier Daughter Dua Instead of Prarthna
 
One of the greatest play writer Shakespeare ने कहा था- नाम में क्या रखा है..सही बात, नाम में कुछ नहीं रखा..ज़रूरी नहीं कि शांति नाम की महिला घर में शांति लेकर आए, वो शांति से पहले वाला तूफान भी ला सकती है..ठीक वैसे ही आप अगर लड़के का नाम अमर रख दें तो आपको क्या लगता है कि वो अमर हो जाएगा, हरगिज़ नहीं. लेकिन ये बात शायद हमारे बहुत से लोगों को समझ नहीं आ रही है..इसीलिए तो वो आए दिन लोगों के नाम को लेकर हऊआ बनाते रहते हैं..

 शादी के 6 सालों के लंबे इंतजार के बाद उनके घर में किलकारियां गूंजी

अब आप रणवीर सिंह और दीपिका पादुकोण वाले मैटर को ही देख लीजिए..एक तो शादी के 6 सालों के लंबे इंतजार के बाद उनके घर में किलकारियां गूंजी हैं, और अब कुछ लोग उन किलकारियों को भी अपनी नफरत की भेंट चढ़ाने पर तुले हुए हैं... वो भी सिर्फ नाम को लेकर... क्या है पूरा मामला चलिए बताते हैं.

लगभग 2 महीने पहले यानी 8 सितंबर को ईश्वर ने दीपिका-रणवीर को बेटी के रूप में अपना आशीर्वाद दिया... और दिवाली के मौके पर रणवीर और दीपिका ने अपनी नन्ही परी के नाम की अनाउंसमेंट सोशल मीडिया के ज़रिए की... दीपिका-रणवीर की बेटी का नाम दुआ पादुकोण सिंह रखा गया है... जब से ये खबर आई है, इंटरनेट पर इस कपल की जमकर तारीफ हो रही है कि उन्होंने अपनी बेटी को अपनी मां और पिता दोनों का सरनेम रखने दिया है... लेकिन कुछ लोग हैं जिनको दीपिका-रणवीर की शहज़ादी के फर्स्ट नेम यानी दुआ को लेकर काफी ज़्यादा प्रॉब्लम है... और अब वो दीपिका-रणवीर को अपनी बेटी का नाम दुआ रखने पर ट्रॉल कर रहे हैं.

दुआ के बजाय प्रार्थना नाम रखना चाहिए था

समृद्धि शर्मा नाम की एक एक्स यूज़र का कहना है कि दुआ पादुकोण सिंह नाम के बजाए अगर, दुआ बेगम, दुआ बी, दुआ खान या दुआ खानुम रखते तो शायद पूरी कम्युनिटी खुश हो जाती... अब वो किस कम्युनिटी की बात कर रही हैं, ये मुझे आपको बताने की ज़रूरत नहीं है... 

ध्रुव उपाध्याय नाम के एक शख़्स ने तो कुछ ज्यादा ही सीरियस ले लिया... उन्होंने कहा कि दुआ के बजाय प्रार्थना नाम रखना चाहिए था... इसके अलावा अजीत नायर ने तो कहा कि दुआ नाम नहीं बल्कि धुआं नाम है... और ये धुआं उस मार्लबोरो का है जो दीपिका अपनी फ्रेंड से मंगाती हैं और जिसका कश लेने के बाद, अब मैं क्या ही पूरी बात आपको पढ़कर बताऊं, आप खुद ही पढ़ लीजिए.

इंटरनेट पर दीपिका-रणवीर यहां तक कि उनकी बेटी जो हाल ही में पैदा हुई

इंटरनेट पर दीपिका-रणवीर यहां तक कि उनकी बेटी जो हाल ही में पैदा हुई हैं, उन्हें भी लोग ट्रॉल करने से बाज़ नहीं आ रहे हैं... और ये सब कुछ क्यों, बस इसलिए कि किसी दूसरी लैंग्वेज से मिलता जुलता कोई नाम रख दिया... मुझे एक बात बिल्कुल समझ में नहीं आती कि लोग अपनी ज़िंदगी से ज़्यादा दूसरों की ज़िंदगी में झांकने कब छोड़ेंगे? छोड़ेंगे भी या नहीं, इसकी भी कोई गारंटी नहीं है... 

<a href=https://youtube.com/embed/Varw25KsUEY?autoplay=1&mute=1><img src=https://img.youtube.com/vi/Varw25KsUEY/hqdefault.jpg alt=""><span><div class="youtube_play"></div></span></a>" style="border: 0px; overflow: hidden"" title="YouTube video player" width="560">

हालांकि ये कोई पहली बार नहीं हुआ है जब सेलिब्रिटीज के बच्चों के नाम पर बवाल छिड़ा हो, सैफ अली खान और करीना कपूर ने जब अपने बेटे का नाम तैमूर रखा था, तो भी बहुत कंट्रोवर्सी हुई थी... इंटरनेट फ्री है, लोगों का जो मन होता है वो कह कर चले जाते हैं, लेकिन वो एक छोटी सी बात ये नहीं समझते कि उनकी बातों का कितना गहरा negative impact होता होगा... लोगों को ये बात कब समझ में आएगी कि फैसला चाहे शादी का हो, फैमिली का हो, बच्चों का हो या बच्चों के नाम का हो, ये सब कुछ इंसान की अपनी पर्सनल चॉइस होती है... फिर चाहे वो इंसान कोई आम इंसान हो, कोई सेलिब्रिटी हो या फिर आप हो या मैं... किसी के पर्सनल मामले में दखलअंदाज़ी को जस्टिफाई बिल्कुल भी नहीं किया जा सकता...

रही बात दुआ नाम की, तो जैसे आप ईश्वर कहें, अल्लाह कहें, God कहें या कहें वाहेगुरु, सबका मतलब उस एक ही सुप्रीम लीडर से है जो पूरी दुनिया को चला रहा है... तो ठीक वैसे ही दुआ का मतलब हिंदी में होता है प्रार्थना, अंग्रेजी में होता है प्रेयर... लेकिन अब किसी लड़की का नाम प्रार्थना या प्रेयर रख देंगे तो ये बहुत ज़्यादा अटपटा सा लगेगा न, तो दुआ नाम ही रखना सही रहेगा न... तो बस दीपिका-रणवीर ने भी यही किया है