अनंत अंबानी की शादी जामनगर में क्यों है | Anant Ambani Pre Wedding

क्या अनंत अंबानी की शादी राधिका मर्चेंट से हुई है | Anant Ambani Radhika Merchant Pre Wedding Shoot 

 
Anant Ambani And Radhika Merchant
Jamnagar Ambani Wedding Venue 
Anant Ambani Ki Shadi Kab Hai

पूरी दुनिया में जितने बड़े-बड़े सेलिब्रिटीज हैं, उन्होंने इस वक्त हमारे देश में डेरा डाला हुआ है... दरअसल मौका है एक खास किस्म की शादी का, जिसकी चर्चा ब्रॉडकास्ट मीडिया से लेकर सोशल मीडिया तक हर जगह है... और यह शादी है भारत की सबसे अमीर शख्सियतों में से एक मुकेश अंबानी के छोटे साहबजादे अनंत अंबानी की... जी हां, अनंत अंबानी अपनी मंगेतर राधिका मर्चेंट से शादी करने वाले हैं...

अनंत की शादी जामनगर जैसे छोटे शहर में क्यों?

उनकी इंगेजमेंट हो चुकी है और अब तीन दिनों का प्री वेडिंग जश्न मनाया जा रहा है... इस प्री वेडिंग जश्न में दुनिया भर के सितारे एक जगह इकट्ठा हुए हैं... मेहमानों की फेहरिस्त में नज़र डालें तो हॉलीवुड की टॉप की पॉप सिंगर रिहाना, माइक्रोसॉफ्ट के संस्थापक बिल गेट्स, अल्फाबेट के सीईओ सुंदर पिचाई, फेसबुक और इंस्टाग्राम के फाउंडर मार्क जुकरबर्ग, शाहरुख खान सचिन तेंदुलकर, महेंद्र सिंह धोनी... वीवीआईपी मेहमानों की ये लिस्ट काफी लंबी है... हम नाम लेते-लेते थक जाएंगे और आप नाम सुनते-सुनते...

अंबानी की शादी में कौन शामिल हो रहा है?

खैर, यह बड़े-बड़े सेलिब्रिटीज जिस जगह इकट्ठा हुए हैं उस शहर का नाम है जामनगर... यकीनन आपके मन में भी यही सवाल आया होगा कि अंबानी परिवार गुजरात के इस छोटे से शहर में इतना बड़ा और अनोखा आयोजन क्यों कर रहा है... वह चाहते तो दुनिया के किसी भी हिस्से में शादी का बड़े से बड़ा आयोजन करवा सकते थे... लेकिन उन्होंने भारत को ही चुना... अंबानी परिवार का भारतीय संस्कृति के प्रति झुकाव किसी से भी छिपा नहीं है... इस लिहाज़ से यह तो समझ आता है कि उन्होंने दुनिया के बाकी देशों के बजाए भारत की सरज़मीं को क्यों तरजीह दी है... लेकिन वह दिल्ली मुंबई जैसे बड़े शहर में भी यह प्री वेडिंग फंक्शन करा सकते थे... लेकिन जामनगर में इतना हाई प्रोफाइल फंक्शन रखना किसी के भी पल्ले नहीं पड़ रहा है...

दरअसल, जामनगर से अंबानी परिवार का खास कनेक्शन है... अब वो कैसे, चलिए आपको बताते हैं...  मुकेश अंबानी भले ही आज की तारीख में मुंबई के कुंभला हिल स्थित एंटीलिया में रहते हैं लेकिन उनके परिवार की जड़ें जामनगर में ही हैं... जामनगर में ही अनंत अंबानी की दादी यानी मुकेश अंबानी की मां कोकिलाबेन धीरूभाई अंबानी का जन्म हुआ था... यही एक कारण है कि किसी भी शुभ काम की शुरुआत अंबानी परिवार जामनगर से ही करता है... धीरूभाई अंबानी और मुकेश अंबानी ने अपने बिजनेस की शुरुआत भी इसी जगह से की थी...  आज की तारीख में जामनगर को 'ज्वेल ऑफ गुजरात' कहा जाता है, लेकिन 30 साल पहले जामनगर एक रेगिस्तान की तरह था...

हालांकि, जब मुकेश अंबानी ने अपने बिजनेस की शुरुआत की और उन्हें कामयाबी हासिल हुई तो उन्होंने जामनगर का नक्शा ही बदल कर रख दिया...  आज के जामनगर में वो हर जरूरी सुविधा उपलब्ध है, जो एक बड़े शहर में होती है, फिर चाहे वह अच्छे से अच्छा स्कूल हो, अच्छे से अच्छा अस्पताल हो या फिर अच्छे से अच्छी घूमने फिरने की जगह हो... सीधे लफ्जों में कहें तो अंबानी परिवार ने जामनगर को वह सब कुछ दिया है जो जामनगर ने अंबानी परिवार को दिया...

बहरहाल, अंबानी परिवार की एक सबसे बड़ी खासियत यह है कि वह भारतीय संस्कृति और अपने रीति-रिवाजों से बहुत जुड़े हुए नजर आते हैं... अपने कलर से उन्हें बहुत मोहब्बत है... यही वजह है कि उनके परिवार के सभी लोग अपनी जिंदगी के सबसे खास पलों का जश्न अपने पैतृक निवास में ही मनाते हैं...