26 साल छोटी PC को चूमना चाहते हैं Annu Kapoor
खैर, जैसे एक्टर को आज़ादी होती है कि वो किसके साथ किसिंग सीन करना चाहते हैं और किसके साथ नहीं, सेम बिल्कुल इसी तरह एक्ट्रेस यानी हिरोइन को भी पूरा इख्तियार होता है... लेकिन कभी-कभी ये भी होता है कि फिल्म में अगर दो हीरो हैं और अगर फिल्म की हिरोइन एक एक्टर के साथ intimate हो जाती है और दूसरे के साथ नहीं, तो दूसरे एक्टर का ईगो बहुत जोरों का हर्ट हो जाता है... जैसा कि अन्नू कपूर का हुआ है...
जी हां, ये बात 13 साल पुरानी है... साल था 2011, Vishal Bhardwaj की फिल्म 7 Khoon Maaf आई थी... ये Ruskin Bond की किताब Susanna’s Seven Husbands पर बेस्ड थी... फिल्म में Priyanka Chopra के किरदार के सात पति होते हैं... उनमें से एक का रोल Annu Kapoor ने प्ले किया था... फिल्म की रिलीज़ से पहले प्रियंका चोपड़ा और अन्नू कपूर के बीच भारी विवाद हुआ था... खबर छपी कि प्रियंका चोपड़ा ने अन्नू कपूर के साथ इंटीमेट सीन करने से मना कर दिया था... तब अन्नू ने कहा कि अगर वो हीरो होते तो प्रियंका को कोई प्रॉब्लम नहीं होती...
अब हाल ही में अन्नू कपूर ने ANI से बातचीत की... उनसे इस कंट्रोवर्सी के बारे में पूछा गया तो उन्होंने बताया कि अगर मैं हीरो होता तो प्रियंका को कोई समस्या नहीं होती... हीरो को चूमने में किसी हीरोइन को कोई आपत्ति नहीं होती... लेकिन मैं हूं, तो न शक्ल है, न सूरत, न पर्सनालिटी... इसलिए दिक्कत हुई...
वैसे आपको बता दें कि साल 2011 में फिल्म के प्रमोशन के दौरान भी अन्नू कपूर ने इसी तरह की बातें कहीं थीं, जिससे प्रियंका चोपड़ा बेहद नाराज हो गई थीं... उन्होंने 'हिंदुस्तान टाइम्स' को दिए एक इंटरव्यू में कहा था कि अगर अन्नु कपूर इंटीमेट सीन करना चाहते हैं और ऐसी घटिया बातें बोलना चाहते हैं, तो उन्हें दूसरी तरह की फिल्में करनी चाहिए... ऐसे सीन्स हमारी फिल्म का हिस्सा नहीं होते... मैं बहुत चिढ़ गई हूं... मुझे नहीं लगता कि उनके लिए ऐसा कहना सही है... प्रियंका ने कहा था कि अन्नु के बयानों ने उन्हें बहुत परेशान कर दिया है...
खैर, आपको जानकर हैरानी होगी कि अनिल कपूर प्रियंका चोपड़ा से 26 साल बड़े हैं... और साल 2011 में जब सात खून माफ फिल्म आई थी, उस वक्त अन्नु कपूर 55 साल के थे और प्रियंका चोपड़ा महज़ 29 साल की थीं... तो मतलब अपने बाप की उम्र के साथ किसिंग सीन करने से मना करने पर ही अन्नू कपूर, प्रियंका चोपड़ा पर भड़क उठे... और उनकी ये भड़ास अब 13 साल बाद और निकली है... जो ये बताता है कि वो आज भी, जब वो उम्र के 68वें पड़ाव पर हैं, उन्हें प्रियंका से किस की आस है