Bade Miyan Chote Miyan 2 Movie Review In Hindi : पाई-पाई को मोहताज हो गई, ‘बड़े मियां छोटे मियां’

Bade Miyan Chote Miyan 2 Movie Kaisi Hai In Hindi
 

Bade Miyan Chote Miyan 2 Cast

Bade Miyan Chote Miyan 2 Budget

Bade Miyan Chote Miyan Collection

chote miya bade miya 2024: पाई-पाई को मोहताज हो गई है, ‘बड़े मियां छोटे मियां’ जी हाँ आप एकदम सही सुन रहे है..  अक्षय कुमार और टाइगर श्रॉफ स्टारर फिल्म ‘बड़े मियां छोटे मियां’ बुरी तह पिट गयी है और पायी पायी को मोहताज हो गयी है ये फिल्म के लिए करोड़ों तो छोड़िये लाखों तक की कमाई नहीं कर पायी। तो चलिए जानते हैं मूवी का हाल.... 

बड़े मियां छोटे मियां फ्लॉप है?

अक्षय कुमार और टाइगर श्रॉफ की फिल्म ‘बड़े मियां छोटे मियां’ साल की सबसे बड़ी फिल्मों में से एक थी. और फिल्म के ट्रेलर रिलीज होने के बाद उम्मीद की जा रही थी कि ये फिलम बॉक्स ऑफिस पर बंपर कमाई करेगी. लेकिन सिनेमाघरों में दस्तक देने के बाद इस फिल्म ने बॉक्स ऑफिस पर काफी निराशानजक परफॉर्म किया है. फिल्म ओपनिंग वीकेंड के बाद से बेहद कम कलेक्शन कर रही हैं. वहीं दूसरे हफ्ते में तो ये फिल्म करोड़ों से लाखों में सिमट चुकी हैं. चलिए यहां जानते हैं ‘बड़े मियां छोटे मियां’ ने रिलीज के 14वें दिन यानी दूसरे बुधवार को कितना कलेक्शन किया है?

अली अब्बास जफर द्वारा निर्देशित, ‘बड़े मियां छोटे मियां’ ने शुरुआत में अपने स्टार-स्टडेड कास्ट और हाई ऑक्टेन एक्शन सीक्वेंस के चलते खूब चर्चा बटोरी थी. लग रहा था कि ये फिल्म रिलीज होने के बाद बॉक्स ऑफिस पर धूम मचा देगी. हालांकि इस फिल्म को क्रिटिक्स और दर्शकों दोनों से मिक्स्ड रिव्यू मिला. इसके बाद ‘बड़े मियां छोटे मियां’ ने ओपनिंग वीकेंड तक ठीक-ठाक कमाई की थी. लेकिन फिर इसकी लुटिया डूब गई और ये कमाई के मामले में पिछड़ गई. दूसरे हफ्ते में तो ये फिल्म सिनेमाघरों में दर्शकों के लिए तरस रही है.

बड़े मियां छोटे मियां का संग्रह क्या है?

फिल्म की कमाई की बात करें तो ‘बड़े मियां छोटे मियां’ ने रिलीज के पहले हफ्ते में 49.9 करोड़ का कलेक्शन किया था. वहीं रिलीज के दूसरे हफ्ते के सेकंड फ्राइडे, फिल्म ने 1.3 करोड़ की कमाई की थी. जबकि दूसरे शनिवार फिल्म ने 1.7 करोड रुपए, दूसरे रविवार 2.25 करोड़ रुपए, सेकंड मंडे 85 लाख रुपए और दूसरे मंगलवार को भी 85 लाख का कलेक्शन किया. वहीं अब इस फिल्म की रिलीज के 14वें दिन की कमाई के शुरुआती आंकड़े आ गए हैं. सैकनिल्क की अर्ली ट्रेंड रिपोर्ट के मुताबिक ‘बड़े मियां छोटे मियां’ ने रिलीज के 14वें दिन यानी दूसरे बुधवार को 80 लाख का कलेक्शन किया है.

इसी के साथ ‘बड़े मियां छोटे मियां’ की 14 दिनों की कुल कमाई अब 57.65 करोड़ रुपए हो गई है.300 करोड़ से ज्यादा के बजट में बनी‘बड़े मियां छोटे मियां’ की बॉक्स ऑफिस पर हालत बेहद बुरी है. फिल्म रिलीज के 14 दिन बाद भी 60 करोड़ का कलेक्शन नहीं कर पाई है. फिल्म की कमाई की ये रफ्तार देखते हुए इसके 100 करोड़ का आंकड़ा पार करना नामुकिन लग रहा है. वैसे आपको बड़े मियां छोटे मियां कैसी लगी, कमेंट करके जरूर बताइयेगा...