Highest Tax Payer in India 2024 list : साल 2024 में सबसे ज्यादा Tax Pay करने वाले ते Top Stars 

Who is the Highest tax Payer in India 2024 
 
 
no 1 tax payer in india

Bharat Me Sabse Amir Kon Hai

No 1 Tax Payer in India

Highest Tax Payer in India

Highest Tax Payer in India 2024 list : year  2024 में सबसे ज्यादा टैक्स pay करने वाले इंडियन सेलेब्स की लिस्ट सामने आ चुकी है । इस लिस्ट में बॉलीवुड के बादशाह शाहरुख खान का नाम टॉप पर है। वहीं इस लिस्ट में दूसरे नंबर पर थलपति विजय का नाम आता  हैं। टॉप 10 की लिस्ट में indian क्रिकेटर विराट कोहली का भी नाम है। आइए आपको बताते हैं कि किन सेलेब्स ने financial year 2024 में कितना tax pay  किया है।

शाहरुख खान बने सबसे ज्यादा tax देने वाले सेलिब्रिटी 

इस बार सबसे ज़्यादा टैक्स देने वाले indian सेलिब्रिटी शाहरुख खान हैं, जिन्होंने 92 करोड़ रुपये का योगदान दिया है। उनके बाद इस लिस्ट में थलपति विजय हैं, जिन्होंने 80 करोड़ रुपये pay किया है, और सलमान खान हैं, जिन्होंने 75 करोड़ रुपये का योगदान दिया है। इस लिस्ट में अमिताभ बच्चन, विराट कोहली, अजय देवगन और बॉलीवुड और खेल जगत की अन्य main celebrities के योगदान को भी शामिल किया गया है।  

highest tax payer in india

इस लिस्ट में थलपति विजय बने दूसरे स्टार 

शाहरुख के बाद इस लिस्ट में साउथ सुपरस्टार थलपति विजय का नाम है। तमिल सुपरस्टार ने 80 करोड़ रुपये के tax का payment  किया है। वहीं सलमान खान इस लिस्ट में तीसरे नंबर पर हैं और उन्होंने 75 करोड़ रुपये टैक्स चुकाए हैं।

अमिताभ बच्चन और विराट कोहली ने इतना किया pay 

बॉलीवुड का जाना माना नाम अमिताभ बच्चन इस वक़्त सुर्खियों में हैं। 'कल्कि 2898 एडी में उनका काम लोगों को खूब पसंद आ रहा है।  अमिताभ ने financial year 2024 में 71 करोड़ रुपये का योगदान दिया है। वहीं इंडियन क्रिकेटर विराट कोहली ने 66 करोड़ रुपये के tax  का payment किया है और वो टैक्स pay करने वाले सेलिब्रिटीज की लिस्ट में पांचवे स्थान पर है. 

विराट कोहली, एमएस धोनी और सचिन तेंदुलकर जैसे ही प्लेयर शामिल हुए 

हैरान कर देने वाली बात ये है कि इस लिस्ट के टॉप 10 में सिर्फ क्रिकेटर  विराट कोहली, एमएस धोनी और सचिन तेंदुलकर ही अपनी जगह बना पाए हैं। बाकी स्पोर्टस प्लेयर्स का नाम टॉप 20 में है। वहीं 'फाइटर' एक्टर ऋतिक रोशन ने 28 करोड़ रुपये का  tax payment किया है और वो  इस लिस्ट में 10वें स्थान पर हैं।

फीमेल सेलेब एक्ट्रेस में करीना कपूर का नाम है शामिल

वहीं इस लिस्ट में सबसे ज्यादा टैक्स pay करने वाली फीमेल सेलेब एक्ट्रेस करीना कपूर का नाम शामिल है,  एक्ट्रेस ने वित्तीय वर्ष 2024 में 20 करोड़ रुपए का टैक्स चुकाया है। इस लिस्ट में वो शाहिद कपूर और साउथ स्टार मोहनलाल से भी ऊपर हैं, जिन्होंने 18 करोड़ टैक्स चुकाया है । वहीं कॉमेडियन कपिल शर्मा 26 करोड़ रुपए टैक्स भरकर इस लिस्ट में 11वें नंबर पर हैं।