Bhuvan Bam House: कौन हैं भुवन बाम,जो मुंबई में लेने जा रहे शाहरुख जैसा करोड़ों का घर?

यूट्यूबर भुवन बाम ने हाल ही दिल्ली से मुंबई शिफ्ट (Bhuvan Bam House) करने का मन बना लिया है. उनका कहना है कि शहर में एंटरटेनमेंट इंडस्ट्री में आगे बढ़ने की अपार संभावनाएं हैं.
 

कौन हैं भूवम बाम?

भुवन बाम एक फेमस यूट्यूबर् हैं जो कॉमेडी वीडियो बनाते हैं. उनके Youtube चैनल का नाम है बीबी की वाइंस (BB Ki Wines) है.

भुवन बाम यूट्यूब से कितना कमाते हैं?

भारतीय यूट्यूबर् भुवन बाम यूट्यूब से करोड़ों में कमाते हैं. वह वीडियो डालने से पहले गाने गाकर पैसे कमाते थे. भुवन बाम अपने सीरीज 'बीबी की वाइंस' से दुनियाभर में वायरल हैं. आज के समय में भुवन बाम भारत में सबसे अमीर इंफ्लुएंसर में से एक हैं.

भुवन बाम किस लिए प्रसिद्ध है?

भुवन बाम अपने यूट्यूब कॉमेडी चैनल "बीबी की वाइन्स" के लिए प्रसिद्ध हैं. आपको बता दें कि साल 2018 में भुवन, 10 मिलियन सब्सक्राइबर को पार करने वाले इकलौते भारतीय यूट्यूबर बने थे.

भुवन बम दिल्ली में कहां रहता है?

मशहूर यूट्यूबर भुवन बाम का दिल्ली के पॉश इलाके ग्रेटर कैलाश में एक बंगला है. रिपोर्ट्स के मुताबिक, इस बंगले की कीमत 11 करोड़ रुपये है.

भुवन बाम की नेट वर्थ कितनी है?

मीडिया रिपोर्ट्स के मुताबिक भुवन बाम अपने यूट्यूब चैनल के अलावा एड से करोड़ों रूपये कमाते हैं. फ़िलहाल भुवन बाम की नेटवर्थ 122 करोड़ रुपये है.

भुवन बाम मुंबई में कहाँ रहते हैं?

यूट्यूबर भुवन बाम ने हाल ही दिल्ली से मुंबई शिफ्ट करने का मन बना लिया है. उनका कहना है कि शहर में एंटरटेनमेंट इंडस्ट्री में आगे बढ़ने की अपार संभावनाएं हैं. मीडिया से बातचीत के दौरान भुवन ने कहा, “मैं मुंबई में अपने करियर के इस नए चैप्टर को शुरू करने के लिए रोमांचित हूं. शहर में एंटरटेनमेंट इंडस्ट्री में आगे बढ़ने की अपार संभावनाएं हैं. मैंने हमेशा मुंबई की वाइब्रेंट एनर्जी देखी है और उसकी ओर आकर्षित रहा हूं, और अब, चूंकि मेरा काम यहां ज्यादा रहता है, इसलिए मुझे यहां शिफ्ट होना सही लगा.” भुवन के फैंस का कहना है कि अब वह भी बॉलीवुड के किंग शाहरुख़ खान की राह पर चल रहे हैं. मालूम हो कि शाहरुख भी दिल्ली से हैं लेकिन उन्होंने अपने करियर का फैसला लेते हुए मुंबई में रहना पसंद किया.  

भुवन बाम की श्रृंखला का नाम क्या है?

फेमस यूट्यूबर भुवन बाम (Bhuvan Bam) इन दिनों अपनी वेब सीरीज 'ताजा खबर' के दूसरे सीजन को लेकर चर्चा में हैं. अभी इस सीरीज के रिलीज डेट से जुड़ी कोई ऑफिसियल जानकारी नहीं आई है.  

भुवन बाम की फ़िल्में कौन सी हैं?

पिंकविला की एक रिपोर्ट के मुताबिक, भुवन बाम जल्द ही एक मर्डर मिस्ट्री फिल्म में 90 के दशक की जानी-मानी अभिनेत्री के साथ नजर आएंगे. एक सूत्र ने कहा, “90 के दशक की अभिनेत्रियों में से एक भुवन बाम अभिनीत मर्डर मिस्ट्री फिल्म दर्शकों को लुभाने के लिए तैयार है. इसकी शूटिंग शुरू हो चुकी है.”

भुवन बाम ने कहाँ तक पढाई की है?

भुवन बाम ने दिल्ली के ग्रीन फील्ड्स स्कूल से 12वीं तक की शिक्षा ली. इसके बाद उन्होंने दिल्ली विश्वविद्यालय के शहीद भगत सिंह कॉलेज से इतिहास में स्नातक की डिग्री हासिल की.

भुवन बाम की बहन का क्या नाम है?

भुवन बाम की बहन का नाम अमन है. 

भुवन बाम के परिवार में कौन-कौन है?

भुवन के परिवार में पिता अवनींद्र बाम और मां पदमा बाम और बहन अमन बाम हैं.

भुवन बाम की गर्लफ्रेंड कौन है?

भुवन की एक चाइल्डहुड गर्लफ्रेंड है. वह 15 साल से एक-दूसरे के साथ है और भुवन उसी से शादी करेंगे.

 

यह भी पढ़ें: Konkona Sen Sharma Dating: कौन है कोंकणा सेन शर्मा, जो अपने पति से छुपकर इस शख्स को रहीं हैं डेट