Best Friends in Bollywood : ये हैं बॉलीवुड के एक-दूसरे पर जान छिड़कने वाले दोस्त 

Bollywood Me Sabse Acchi Friendship Kiski Hai?

 
rohit shetty ajay devgn friendship alia bhatt and varun dhawan friendship

Kajol Shahrukh Khan Friendship

Rohit Shetty Ajay Devgn Friendship

Alia Bhatt and Varun Dhawan Friendship

राजा हो या फ़कीर.. सेलिब्रिटी हो या फिर नॉर्मल इंसान , लेकिन दोस्ती एक ऐसा रिश्ता है, जिसकी जरुरत हर किसी को होती है. कहते हैं न की दोस्त, दुनिया में वो इंसान है. जिसे हम खुद से चुनते हैं. और दोस्त वही होता है, जिसके साथ हम अपनी ऐसी खुशियां, ऐसी प्रॉब्लम्स और ऐसे secreats शेयर कर लेते हैं, जिनके बारे में किसी और से जिक्र तक नहीं करना चाहते हैं. तो भई, ऐसे ही कुछ दोस्ती की मिशालें अपने बॉलीवुड में भी हैं. क्यूंकि हम सभी की तरह बॉलीवुड सेलेब्स के भी कुछ खास दोस्त हैं और उनकी दोस्ती सालों पुरानी है। जो काफी लड़ते झगड़ते भी हैं और बाद में फिर से एक हो जाते हैं. तो चलिए आज हम ऐसे ही सेलेब्स के बारे में जानते हैं. जो अपनी फ्रेंडशिप के लिए काफी फेमस हैं. 

1. शाहरुख खान और कजोल

वैसे बॉलीवुड के बारे में आजकल पॉजिटिव से ज्यादा निगेटिव खबरें ही सुर्खियों में रहती हैं। बावजूद इसके बहुत से बॉलीवुड सिलेब्रिटीज ऐसे हैं जिन्हें आप उनके काम के लिए और उनकी दोस्ती के लिए नजरअंदाज नहीं कर सकते हैं। और अगर बॉलीवुड के बेस्ट फ्रेंड्स की बात करें तो सबसे पहले नाम आता है शाहरुख खान और कजोल का. वैसे इनकी जोड़ी को फिल्मों में काफी पसंद किया जाता है, लेकिन आपको बता दें कि शाहरुख खान और कजोल की जोड़ी केवल फिल्मों में ही हिट नहीं है, बल्कि दोनों की फ्रेंडशिप रियल लाइफ में भी बहुत ज्यादा गहरी है. 

kajol shahrukh khan friendship

2 .अजय देवगन और रोहित शेट्टी

वैसे काजोल की तरह अजय देवगन भी दोस्ती निभाने में किसी से कम नहीं हैं। अजय देवगन और रोहित शेट्टी बचपन के दोस्त हैं। यही वजह है कि रोहित की ज्यादतर फिल्मों में अजय लीड रोल में नजर आते हैं। वहीँ कई बात रोहित ने ऐसा बयान भी दिया, कि वो आज जो कुछ है वो अजय की वजह से हैं। साथ ही उन्होंने ये भी बताया, की 'अजय ने तब मेरा साथ दिया था जब मेरी फिल्में चल नहीं रही थीं। अजय ने मुझ पर भरोसा दिखाया था ।
 

3 .आलिया भट्ट और वरुण धवन

वहीँ बेस्ट फ्रेंड्स की लिस्ट में आलिया भट्ट और वरुण धवन का नाम भी टॉप पर आता है. और दोनों बॉलीवुड में सबसे पसंदीदा ऑनस्क्रीन जोड़ियों में से एक हैं। उन्होंने 2012 में करण जौहर की स्टूडेंट ऑफ द ईयर से एक साथ इंडस्ट्री में डेब्यू किया था। जिसके बाद उन्होंने काफी फिल्मों में एक साथ काम किया। और फैंस उनकी केमिस्ट्री बहुत पसंद है.

4 .अनुष्का शर्मा और कटरीना कैफ

इसके बाद अनुष्का शर्मा और कटरीना कैफ की दोस्ती भी काफी गहरी है। दोनों ने शाहरुख खान स्टारर फिल्म 'जब तक है जान' और 'जीरो' में साथ काम किया है।  इसके अलावा दोनों को कई चैट शोज में एक साथ देखा गया, जहां पर अक्सर ही एक्ट्रेस एक-दूसरे की तारीफें करती नज़र आती हैं. 

5 .सलमान खान और शाहरुख खान

अब दोस्ती की बात हो और सलमान खान, शाहरुख खान का नाम न आए, ऐसा तो नहीं हो सकता। हालांकि, कुछ समय पहले दोनों के रिश्तों में थोड़ी खटास आ गई थी। वजह थी ऐश्वर्या राय बच्चन, दरअसल उन दिनों सलमान-ऐश्वर्या का ब्रेकअप हुआ था और ऐश शाहरुख की फिल्म में काम कर रहीं थीं। वहीँ 2008 में कटरीना कैफ की पार्टी में नशे में धुत स्टार्स एक बार फिर उलझ गए। दोनों के बीच हाथापाई हुई। इस झगड़े के बाद कई सालों तक दोनों के बीच बातचीत बंद रही। लेकिन 2014 में बाबा सिद्दीकी की इफ्तार पार्टी के दौरान दोनों एक बार फिर गिले-शिकवे भुला कर गले मिले। और आज दोनों अच्छे दोस्त हैं।

6 . रणवीर सिंह और आलिया

अब हमारी ये लिस्ट हमारे लोविंग टूटू और लुलु के साथ ख़त्म होती है। रणवीर सिंह और आलिया भट्ट गली बॉय में नजर आ चुके हैं और रॉकी और रानी की प्रेम कहानी की शूटिंग के दौरान करीब आए थे। और वो सबसे ज्यादा पसंद की जाने वाली ऑनस्क्रीन जोड़ियों में से एक हैं.

वैसे आपको इनमे से किसकी जोड़ी सबसे ज्यादा अच्छी लगती है. और हाँ, साथ ही अपने बेस्ट फ्रेंड का नाम भी कमेंट करके जरूर मेंशन करियेगा।