Bollywood News: अमिताभ बच्चन और जयाप्रदा की केमिस्ट्री, बहुत कम लोग जानते हैं ये बात

Jayaprada Ke Bare Mein Bataiye?

 

Bollywood News

Amitabh Bachchan Love Story

Jayaprada Love Story

मनोरंजन डेस्क, नई दिल्ली।

अपने तीन दशक के फिल्मी करियर में अभिनेत्री जयाप्रदा ने तमिल, तेलुगु, मराठी, बांग्ला के साथ हिंदी फिल्में की हैं। उनकी पहली हिंदी फिल्म सरगम थी। हालांकि करियर की शुरुआत में उन्हें हिंदी बिल्कुल नहीं आती थी। एक साक्षात्कार के दौरान जया ने बताया कि मुझे मेरी मातृभाषा तेलुगु के अलावा कोई और भाषा नहीं आती थी। सब मेरे लिए विदेशी थीं। बालीवुड में पहली बार आना महज संयोग और किस्मत था। 

जयाप्रदा सुबह चार बजे उठ जाती थी

उन्होंने बताया कि फिल्म के निर्देशक के विश्वनाथ मुझे ऐसे किरदार के साथ लाए, जो फिल्म में गूंगी थी। मीडिया ने इसका अर्थ यह निकाला कि मैं हिंदी नहीं बोल पाती हूं, तो यह गूंगी गुड़िया है। मेरे लिए वह चैलेंज था। मैं सुबह चार बजे उठ जाती थी। तब मेरे उर्दू शिक्षक आया करते थे। सात बजे तक मैं उनकी क्लासेस लेती थी। उन्हें साथ में सेट पर लेकर आती थी। 

जयाप्रदा ने बड़ी हस्तियों के साथ किया काम

उसके बाद सारे डायलाग मेकअप रूम में बैठकर याद करती थी और अपने शिक्षक के साथ उच्चारण पर काम करती थी। वो कहती हैं, "उसके अलावा मेरे पास कोई विकल्प नहीं था, क्योंकि मैं बहुत बड़ी हस्तियों के साथ काम कर रही थी। अमिताभ बच्चन अपनी भाषा के महारथी हैं। उनके सामने अगर मैं डायलाग बोल रही हूं, तो वो सही ही होना चाहिए। तब मैं चार शिफ्ट में काम करती थी। 

अमिताभ बच्चन और जयाप्रदा की केमिस्ट्री

उसके बावजूद घर जाकर फिल्मों के डायलाग याद करती थी। कई बार डायलाग बदल जाते थे, तो मेरे आंसू निकल जाते थे। अमित जी ने तब बहुत सहयोग किया था। उनकी भाषा पर जबरदस्त पकड़ है। वे जब परफार्म कर रहे होते हैं, तो क्या प्रतिक्रिया देनी है उसे लेकर अलर्ट रहना पड़ता था। तो अमित जी साथ बैठकर डायलाग की प्रैक्टिस करते थे। उसके बाद हम परफार्म करते थे। तभी हमारी केमिस्ट्री काफी अच्छी दिखी।