Bollywood News Hindi : Kriti ने America में ढूंढा 'कुबेर का खजाना', जल्द बनेंगी दुल्हन

How to Meet Kriti Sanon and Kabir Bahia
 
kriti sanon relationships

Kriti Sanon and Kabir Bahia

Kabir Bahia Net Worth

Kriti Sanon Relationships

 

Bollywood News Hindi : बॉलीवुड में चोरी छुपे प्यार करने वालों के लिए बहुत सारी कहानियां बनीं  हैं। तो ऐसे में बॉलीवुड में छुप-छुपके प्यार होना लाज़मी भी है। पर कहते हैं ना इश्क़ और मुश्क छुपाये नहीं छुपते, तो अपनी इस वीडियो में भी हम एक ऐसे ही सेलेब की बात करने जा रहे हैं, जिन्होंने अपने अफेयर को दुनिया से छुपाने की तो बहुत कोशिश की. पर आज की डेट में उनका रिलेशनशिप सबसे हॉट टॉपिक बना हुआ है, तो चलिए हम आपको बी टाउन के उन स्टार्स के बारे में बताते हैं जो इस समय चर्चा का विषय बने हुए हैं.

कृति सैनन का कबीर बहिया से क्या है connection?

बॉलीवुड एक्ट्रेस कृति सेनन इस टाइम पर अपने अफेयर और शादी की खबरों को लेकर खूब सुर्खियां बटोर रही हैं। हालांकि एक्ट्रेस ने अभी तक इसे लेकर कोई भी बयान नहीं दिया है. लेकिन हाल ही में उन्होंने लंदन में अपना 34वां बर्थडे सेलिब्रेट किया, जिसमें उनके साथ उनकी फॅमिली और दोस्त भी थे. लेकिन जो शख्स लाइमलाइट में आया, वो हैं कबीर बहिया। कबीर बहिया के बारे में बताया जा रहा है की वो कृति के बॉयफ्रेंड हैं और ये भी कहा जा रहा है कि दोनों जल्द ही शादी के बंधन में बंध सकते हैं।

kriti sanon relationships

आप सोच रहे होंगे की कबीर बहिया तो एकदम नया नाम सामने आ गया, अब आप अपने दिमाग में ज्यादा जोर डालें, उसके पहले मैं आपको बता दूँ की कबीर, इंडियन क्रिकेट टीम के पूर्व दिग्गज कप्तान महेंद्र सिंह धोनी के साले हैं। यानि की धोनी की पत्नी साक्षी के कजिन ब्रदर हैं और इन लोगों को कई मौकों पर साथ में देखा गया है। इसके साथ ही कबीर और धोनी अच्छे दोस्त भी हैं। इंटरनेट पर कबीर और धोनी की साथ में कई फोटोज सामने आई । वहीँ कृति सेनन और कबीर को लेकर दावा किया जा रहा है कि दोनों लॉन्ग टाइम से एक दूसरे को डेट कर रहे हैं। और कबीर को कई बार कृति और उनकी बहन नूपुर के साथ देखा गया है।

कौन हैं कबीर बहिया?

क्यूंकि इससे पहले होली पार्टी में भी कबीर को एक्ट्रेस और उनकी बहन के साथ देखा गया था। वहीँ दोनों ने न्यू ईयर भी साथ मनाया था। और कृति हमेशा से ही एक प्राइवेट पर्सन रही हैं. शायद ये ही कारण है कि अब तक उन्होंने कबीर के साथ अपने रिलेशन को पब्लिक्ली नहीं किया। वैसे तो कृति सेनन खुद एक एक्ट्रेस हैं, लेकिन जिन्हे वो डेट कर रही हैं उनका फिल्म इंडस्ट्री से दूर दूर तक कोई नाता नहीं है, और अगर आप कबीर के बारे में नहीं जानते हैं तो आपको बता दूँ की कबीर की उम्र 25 साल है यानि की वो कृति से 9 साल छोटे हैं। वो एक यूके बेस्ड बिजनेसमैन हैं और वह एनआरआई परिवार से ताल्लुक रखते हैं और वर्ल्डवाइड एविएशन एंड टूरिज्म लिमिटेड कंपनी के फाउंडर भी हैं.

वहीँ कबीर की नेटवर्थ की बात करें तो  Sunday Times Rich List of 2019 के मुताबिक उनके परिवार की नेटवर्थ करीब 4600 करोड़ रुपये है. तो जहाँ एक तरफ कृति बॉलीवुड की सबसे टॉप एक्ट्रेसेस में से एक हैं तो वहीँ कबीर भी एक बड़े बिजनेसमैन हैं. अब आप मुझे कमेंट करके बताइये की आपको कबीर और कृति की केमिस्ट्री कैसी लगी, और आप उन दोनों को फ्यूचर में एकसाथ देखना कितना पसंद करेंगे।