Inter Religion Marriage in Bollywood : किन-किन Bollywood Stars ने की Inter Religion Marriage?

Is interfaith marriage common in India?
 

Inter Religion Marriage in India

Sonakshi Sinha Marriage 

What is Interfaith Marriage?

सोनाक्षी सिन्हा और जहीर की शादी क्यों है लव जिहाद... बॉलीवुड को क्यों कहा जाता है secular business.... और बॉलीवुड के किन स्टार्स ने की inter-religion marrige... 

बॉलीवुड में किस-किसने अंतर धर्म शादी की?

बॉलीवुड को वास्‍तव में हर लिहाज से एक secular business कहा जाये, तो गलत नहीं होगा। क्यूंकि यहां बनने वाली फिल्‍में ही नहीं बल्कि स्टार्स भी अपनी पर्सनल लाइफ में भी इस भावना को नहीं मानते। और यही वजह है कि कई स्‍टार्स ने inter-religion marrige की है. जिसमें सुपर स्‍टार शाहरुख खान से लेकर ऋतिक रोशन तक कई बड़े सितारे शामिल हैं। तो आज हम कुछ ऐसे ही स्टार्स के बारे में बात करेंगे, जिन्होंने दूसरे धर्म में शादी की...

वैसे बॉलीवुड में प्यार का कोई पैमाना नहीं, ना ही रंगभेद और ना कोई धर्म की अड़चन। इसलिए बॉलीवुड में कई एक्टर और एक्ट्रेसेस ने अपने धर्म से हटकर दूसरे धर्म में शादी की.. अब आप सोच रहे होंगे की एकदम से मैं ये सब बाते क्यों कर रही हूँ. तो दरअसल सोनाक्षी सिन्हा और जहीर इकबाल की शादी की चर्चा हर तरफ जोरों पर है... जिसको लेकर अब एक बार फिर inter-religion marrige लोगों के बीच चर्चा का विषय बन गया है.. तो मैंने सोचा क्यों न आज हम उन स्टार्स की बात करें, जिन्होंने अपने धर्म से हटकर शादी की.

शाहरुख खान और गौरी छिब्बर

जिसमे सबसे पहले आते हैं बॉलीवुड के बादशाह शाहरुख खान, उन्होंने हिंदू सिख लड़की गौरी छिब्बर से प्यार किया और शादी की। गौरी और शाहरुख का प्यार उनके फिल्मों में आने से पहले ही शुरू हो गया था और एक्टर बनने के बाद उन्होंने शादी की।

करीना कपूर खान और सैफ अली खान

वहीँ करीना कपूर खान ने हिंदू होते हुए मुस्लिम एक्टर सैफ अली खान से शादी की थी. और दोनों कलाकारों ने करीब चार साल की डेटिंग के बाद साल 2012 में शादी रचाई .

मान्यता दत्त और संजय दत्त

वहीँ मान्यता दत्त बॉलीवुड सुपरस्टार संजय दत्त की पत्नी हैं. मान्यता एक्ट्रेस रह चुकी हैं. उनका संबंध मुस्लिम घराने से रहा है. मान्यता का असली नाम दिलनवाज शेख हैं. लेकिन साल 2008 में संजय से शादी करने के बाद मान्यता ने अपना नाम बदल लिया.

मलाइका अरोरा और अरबाज खान

इसके बाद हैं मलाइका अरोरा, उन्होंने एक्टर अरबाज खान से साल 1998 में शादी की थी. हालांकि मलाइका और अरबाज शादी के 19 साल बाद 2017 में अलग हो गए..

नरगिस और सुनील दत्त

वहीँ 90s की मशहूर एक्ट्रेस नरगिस ने दिग्गज सुनील दत्त से शादी की. नरगिस मुस्लिम थीं, लेकिन सुनील दत्त हिंदू . लेकिन प्यार के लिए नरगिस ने मजहब की दीवार लांघते हुए साल 1958 में शादी कर ली.

वैसे आपको इनमे से किसकी जोड़ी सबसे अच्छी लगती है.. और ये जानकारी आपको कैसी लगी, कमेंट करके जरूर बताएं