BollyBollywood News in Hindi :wood News in Hindi :  दीपिका पादुकोण Maternity Photoshoot को देखकर Fans ने किया ये खुलासा 

Deepika Padukon New Maternity Photoshoot News
 
 
deepika padukon new maternity photoshoot news

Deepika Padukone Baby News

Deepika Padukone New Movie 2024

Bollywood News in Hindi : दीपिका पादुकोण को अगर मैं आज के टाइम पर टॉप एक्ट्रेसेस में से एक कहूं तो शायद गलत नहीं होगा। और हर वक्त वो किसी न किसी वजह से वो लाइमलाइट में भी  रहती हैं, चाहे उसकी वजह उनका लुक हो या फिर उनकी मूवी। वैसे अभी उनके लाइमलाइट में होने की वजह ये दोनों नहीं बल्कि उनकी pregnancy है. जिसके चलते उन्हें एक तरफ बहुत सारी बेस्ट wishes मिल रही हैं. तो वहीँ दूसरी तरफ लोगों का कहना है की दीपिका का बेबी बम्प फेक है और उनका बच्चा surrogacy के जरिये होने वाला है. लेकिन अब दीपिका ने उन सारे ट्रोलर्स के मुँह बंद कर दिए हैं.

दीपिका की मैटरनिटी फोटोशूट पर फैंस का आया दिल 

दरअसल अभी हाल ही में दीपिका ने मैटरनिटी फोटोशूट की फोटोज़ शेयर कर फैंस को सरप्राइज दिया। वैसे पहले भी दीपिका को कई बार बेबी बम्प के साथ एन्जॉय करते हुए स्पॉट किया गया है. लेकिन इस फोटो शूट के बाद तो फैंस की दीपिका से नज़र ही नहीं हट रही है. लेकिन इस फोटोशूट में फैंस ने कुछ और भी नोटिस किया, जो की बहुत ज्यादा  इंट्रेस्टिंग है.

bollywood news in hindi

बॉलीवुड एक्ट्रेस दीपिका पादुकोण और रणवीर सिंह के घर में जल्द ही किलकारियां गूंजने वाली हैं. अपनी प्रेग्नेंसी की गुड न्यूज शेयर करते हुए कपल ने बताया था कि एक नन्हा मेहमान सितंबर में आने वाला है. वहीँ फेक बेबी बंप बताने वाले ट्रोलर्स को कपल ने मैटरनिटी शूट की बेहतरीन तस्वीरों को शेयर कर चुप करा दिया है. अब बेबी बंप को देखने के बाद सोशल मीडिया में दीपिका के फैंस गेस कर रहे हैं कि दीपिका के घर में एक नहीं बल्कि दो मेहमान आएंगे यानी वो शायद जुड़वा बच्चों को जन्म दे सकती हैं.

कई ड्रेसेस में कराया photoshoot

अगर दीपिका के मैटरनिटी फोटोशूट की बात करें तो डिलीवरी से अब कुछ टाइम पहले ही एक्ट्रेस ने मैटरनिटी फोटोशूट की फोटोज़ शेयर की हैं. अपने बेबी के आने की खुशी दीपिका और रणवीर के चेहरे पर भी साफ देखी जा सकती है। जहाँ कुछ फोटोज़ में में दीपिका अकेले हैं, तो कुछ में रणवीर उन्हें हग करते हुए नजर आ रहे हैं। वहीँ दीपिका के चेहरे पर प्रेग्नेंसी ग्लो साफ देखा जा सकता है। फोटोज़ में दीपिका ने कई अलग-अलग ड्रेसेज पहनी हैं कुछ में वो लूज कार्डिगन,ब्लेजर, शियर ड्रेस और स्वेटर पहने भी नजर आईं।

अब एक तरफ जहां फैंस दीपिका के आने वाले बच्चों को ढेर सारी दुआएं और आशीर्वाद दे रहे हैं वहीं कुछ फैंस ने अलग ही कयास लगाना शुरू कर दिया है। कुछ का कहना है कि एक्ट्रेस बेटे को जन्म देंगी तो वहीं कुछ बेटी के जन्म को लेकर कयास लगाने लगे। और सबसे मजेदार बात तो तब हुई जब कुछ फैंस ने दावा किया कि एक्ट्रेस जुड़वां बच्चों को जन्म दे सकती हैं। क्यूंकि जिस तरह से दीपिका ने फोटोशूट कराया है, और अपने बेबी बम्प को फ्लॉन्ट करते नज़र आ रही हैं. उससे लोगो का यही कहना है की दीपिका एक साथ दो बच्चों को जन्म दे सकती हैं. 

दीपिका और रणवीर का वर्कफ्रंट 

आपको बता दें की दीपिका पादुकोण और रणवीर सिंह ने 2018 में इटली में शादी की थी और अब 2024 में अपने पहले baby का welcome करने वाली हैं. वहीँ अगर वर्कफ्रंट की बात करें तो दीपिका को आखिरी बार 'कल्कि 2898 ई.' में देखा गया था, इस फिल्म ने वर्ल्डवाइड 1041 करोड़ रुपये का कलेक्शन किया था। और दीपिका ने इस फिल्म में सुमति का किरदार निभाया था जोकि कल्कि को जन्म देने वाली है।जबकि रणवीर सिंह को करण जौहर की फिल्म 'रॉकी और रानी की प्रेम कहानी' में देखा गया था. वहीँ अब कपल के पास 'सिंघम अगेन' पाइपलाइन में है. 

वहीँ अगर दीपिका की इन फोटोशूट पर वापस आएं तो, दीपिका की इन तस्वीरों के देखने के बाद एक्ट्रेस की ट्विन प्रेग्नेंसी को लेकर स्ट्रॉन्ग फीलिंग शेयर की जा रही है. अब उनके घर में 1 मेहमान आने वाला है या एक साथ दो, ये तो तभी साफ होगा, लेकिन आप इस बारे में क्या सोचते हैं, कमेंट करके जरूर बताइयेगा।