Dhanush Nayantara Case in Hindi : धनुष और नयनतारा का विवाद क्यों बढ़ रहा है?

Dhanush And Nayanthara Copyright Controversy
 
 

Dhanush Nayantara Case in Hindi 

Nauantara Action for Dhanush Complain

Dhanush Nayantara Case in Hindi : cinema world में एक्टर्स की लाइफ हमेशा ही सुर्खियों में रहती है। इनकी पर्सनल लाइफ, उनके रिलेशन्स, और उनके decisions अक्सर ही लोगों का ध्यान attract करते हैं। और अभी हाल ही में, south indian cinema के दो बड़े नाम—धनुष और नयनतारा—के बीच एक Controversy ने जोर पकड़ लिया है, लेकिन हैरानी की बात ये है की ये मामला हाई कोर्ट तक पहुंच गया। तो चलिए, आज की इस स्पेशल स्टोरी में हम जानेंगे की इस Controversy की शुरुआत कैसे हुई, और धनुष ने नयनतारा पर क्या आरोप लगाए, और ये मामला आखिर क्यों अदालत तक पहुँच गया.

सुपरस्टार नयनतारा क्यों चर्चा में हैं?

तो साउथ की लेडी सुपरस्टार नयनतारा इस समय चर्चा में छाई हुई हैं। और नयनतारा का नाम बीते कई दिनों से सोशल मीडिया पर ट्रेंड कर रहा है। दरअसल नयनतारा और साउथ के फेमस एक्टर धनुष के बीच एक नया विवाद शुरू हो गया है. लेकिन नयनतारा और धनुष के बीच चल रही ये Controversy  खत्म होने का नाम नहीं ले रही है. तो चलिए पहले हम आपको इसका पूरा मामला बताते हैं. दरअसल 18 नवंबर को रिलीज हुई नेटफ्लिक्स डॉक्यूमेंट्री, ‘नयनतारा: बियॉन्ड द फेयरीटेल’ में ‘नानम राउडी धान’ के सीन यूज करने पर धनुष ने मद्रास हाईकोर्ट का रुख किया और कॉपीराइट मामले को लेकर याचिका दायर कर दी. ये petition धनुष के प्रोडक्शन हाउस वंडरबार फिल्म्स ने नयनतारा और उनके पति-डायरेक्टर विग्नेश शिवन के खिलाफ मद्रास हाई कोर्ट में filed की है. 

क्या था पूरा मामला?

मामला सिर्फ ये था की नयनतारा ने अपनी डॉक्यूमेंट्री 'नयनतारा: बियॉन्ड द फेयरीटेल' में धनुष की फिल्म ‘नानम राउडी’ के एक गाने की कुछ क्लिप्स को इस्तेमाल किया। और उन्होंने ऐसा इसलिए किया क्योंकि वो इस फिल्म की हीरोइन थी। बता दें की फिल्म जब रिलीज हुई थी तो सुपर डुपर हिट रही थी। और ये फिल्म नयनतारा के लिए इसी वजह से बहुत खास थी । बता दें की इस फिल्म को धनुष ने प्रोडयूस किया था। मूवी ‘नानम राउडी’ में नयनतारा के हीरो विजय सेतुपति थे। और ये मूवी 2015 में रिलीज हुई थी। 

अब धनुष ने अपने प्रोडक्शन हाउस वंडरबार फिल्म्स प्राइवेट लिमिटेड की तरफ से नयनतारा, विग्नेश शिवन और उनके प्रोडक्शन हाउस राउडी पिक्चर्स प्राइवेट लिमिटेड के खिलाफ मामला दर्ज करा दिया। और मामले की सुनवाई मद्रास हाईकोर्ट में हुई। और सुनवाई के दौरान, Justice अब्दुल क्विडहोस ने नयनतारा, विग्नेश शिवन को उनके खिलाफ लगाए गए आरोपों के बारे में सफाई देने के Instruction दिए हैं. इसके साथ ही आपको बता दें की जब धनुष ने नयनतारा को कॉपीराइट केस का नोटिस भेजा था तब नयनतारा ने सोशल मीडिया पर धनुष को खूब criticize किया था। जिसमे नयनतारा ने सोशल मीडिया के जरिए एक ओपन लेटर लिखा, की 'मेरी इस डॉक्यूमेंट्री का इंतजार फैंस और मेरे करीबी लोग कर रहे हैं।

नयनतारा ने धनुष के लिए लिखा पोस्ट

ये डॉक्यूमेंट्री कई लोगों के efforts का नतीजा है। और दो साल तक हम आपकी परमिशन का इंतजार करते रहे, आपसे एनओसी मांगते रहे, लेकिन आपने 'नानुम राउडी धान' के कुछ सींस, गाने और यहां तक की फोटोग्राफ तक इस्तेमाल करने की परमिशन नहीं दी। और आखिर में हमने हार मान ली और current वर्जन के साथ डॉक्यूमेंट्री को रिलीज करने का decision लिया। लेकिन मुझे दुख है कि इस डॉक्यूमेंट्री में मेरी सबसे खास फिल्म शामिल नहीं हो सकी।' और जब नयनतारा ने ये ओपन लेटर धनुष के नाम लिखा तो इस मामले में कई south indian artists  ने उनका साथ दिया। इन एक्टर्स ने नयनतारा का हौंसला बढ़ाया। पार्वती थिरुवोथु जैसी एक्ट्रेसेस ने भी नयनतारा का साथ दिया। जबकि वो धनुष के साथ एक फिल्म में पहले काम कर चुकी हैं। 

क्या है आपकी राय ?

और ये Controversy इस बात का Example है कि कैसे किसी भी रिश्ते में छोटी-छोटी बातें भी बड़े विवाद का रूप ले सकती हैं। धनुष और नयनतारा दोनों ही साउथ इंडियन सिनेमा के बड़े स्टार्स हैं, और उनके बीच की ये Controversy सिर्फ उनके personal life तक सीमित नहीं रही, बल्कि ये पूरी इंडस्ट्री को Affected करने वाला मामला बन गया। वैसे आपका इस मामले में क्या ख्याल है, और नयनतारा के खिलाफ धनुष की ये कम्प्लेन किस हद तक सही है, कमेंट करके जरूर बताइयेगा।