सलमान के अहसान भूल गए विभूति? 

Asif Sheikh aka Vibhuti Narayana Mishra's shocking comment on Salman Khan
 
मौजूदा वक्त में अगर कोई दो शख़्स सबसे ज़्यादा ट्रेडिंग में हैं तो वो हैं बॉलीवुड के दबंग सलमान खान और दूसरे हैं रियल लाइफ माफिया डॉन लॉरेंस बिश्नोई... वो इसलिए क्योंकि जब से मुंबई में मशहूर बिजनेसमैन और राजनेता बाबा सिद्दीकी की गोली मारकर हत्या की गई है, तबसे लॉरेंस बिश्नोई का नाम खूब उछल रहा है.

ऐसा कहा जा रहा है कि बाबा सिद्दीकी को मारने में लॉरेंस बिश्नोई गैंग का ही हाथ है... और अब उनके अगले टारगेट सलमान खान हैं... तो बस इसीलिए अब बॉलीवुड के साथ ही उनके फैंस भी सलमान खान के लिए फिक्रमंद हैं... ये बात बिल्कुल सही है कि सलमान खान ने बॉलीवुड में कईयों का करियर बनाया भी है और कईयों का करियर बिगाड़ा भी है... जिनका करियर सलमान खान ने बनाया है वो उनके लिए फिक्र कर रहे हैं, और जिनका करियर सलमान खान ने बिगाड़ा है वो अंदर-अंदर ही सही लेकिन खुश हो रहे होंगे...

लेकिन इन सबके बीच एक फनकार ऐसे हैं, जो सलमान खान के कंधों पर पांव रखकर ही तरक्की की सीढ़ी चढ़े हैं लेकिन अब उन्होंने एक ऐसा बयान दिया है जो लोगों के सर के ऊपर से जा रहा है... ऐसे वक्त में जब सलमान खान की जान पर आफत बनी हुई है, तो उस फनकार ने सलमान की दुखती रग पर पांव रख दिया है... और ये बात सलमान खान के फैंस को बिल्कुल भी पसंद नहीं आ रही है...जी हां, जिस फनकार की हम बात कर रहे हैं उनका नाम है आसिफ शेख, आसिफ शेख को आप पॉपुलर टीवी कॉमेडी शो भाभी जी घर पर हैं के विभूति नारायण मिश्रा के नाम से जानते हैं...

आसिफ शेख ने खुद की इंडस्ट्री में अलग पहचान बनाई है... ये कई सालों से इस इंडस्ट्री में एक्टिव हैं... कई सीरियल्स में ये निगेटिव किरदार निभाते भी नजर आ चुके हैं, लेकिन 'भाबीजी घर पर है' का इनका किरदार फैन्स के दिल में उतरा है... कई सालों बाद भी ये अपनी दमदार परफॉर्मेंस से फैन्स को शोबिज में एंटरटेन करते नज़र आ रहे हैं... अपनी इस जर्नी में आसिफ शेख ने इस इंडस्ट्री में कई दोस्त भी बनाए हैं... इनमें से एक हैं सलमान खान... 

<a href=https://youtube.com/embed/fC2ZKX7yruM?autoplay=1&mute=1><img src=https://img.youtube.com/vi/fC2ZKX7yruM/hqdefault.jpg alt=""><span><div class="youtube_play"></div></span></a>" style="border: 0px; overflow: hidden"" title="YouTube video player" width="560">

भाईजान संग इनकी दोस्ती काफी पुरानी है... 'यारा दिलदारा' और 'बीवी हो तो ऐसी' फिल्म्स के समय से दोनों दोस्त हैं... आसिफ का कहना है कि सलमान खान के फादर सलीम खान भी उनके साथ अच्छा बॉन्ड शेयर करते हैं... एक चैनल को दिए इंटरव्यू में आसिफ ने बताया था कि जब वो अपने सबसे मुश्किल वक्त से गुज़र रहे थे तो सलमान खान ने ही उन्हें कई फिल्में दिलवाईं थीं... आपको बता दें कि आसिफ और सलमान दोनों ही साथ फिल्म 'करण अर्जुन' में भी नज़र आए थे... 

खैर, अब आसिफ शेख ने सलमान खान को लेकर जो कहा है उसे सुनने के बाद हर कोई हैरानी है... उन्होंने कहा कि सलमान खान फुटपाथ पर बहुत तेज गाड़ी चलाते हैं... जी हां, The Lallantop को दिए इंटरव्यू में आसिफ शेख ने ‘बंधन’ फिल्म की शूटिंग के दौरान का किस्सा सुनाया... उन्होंने बताया कि हम लोग बंधन फिल्म की शूटिंग कर रहे थे... उस टाइम जवानी थी... सलमान खान ने अच्छी बॉडी भी बनाई थी... उन्होंने मुझे अपनी कार में बगल में बैठाया और कार चलाना शुरू किया फुटपाथ पर, यहां-वहां... मैंने कहा कि सलमान पकड़े जाएंगे... तो उन्होंने कहा कि मैं सलमान खान हूं, घबराओ मत...

आसिफ शेख ने आगे बताया कि कुछ दूर आगे जाकर ट्रैफिक वालों ने पकड़ लिया... सलमान खान ने शीशा नीचे किया तो ट्रैफिक वालों ने उन्हें सच में पहचाना ही नहीं... उन्होंने कहा कि यार इसने तो पहचाना नहीं... फिर मैंने कहा कि एक काम करिए शर्ट दीजिए, फिर शायद आपको पहचान ले... उनके साथ इस तरह के किस्से होते हैं... मैंने कई एक्टर्स के साथ काम किया है, लेकिन सलमान बहुत अलग हैं... हमेशा खुश और मस्त रहते हैं... वो एक जेन्यूइन इंसान हैं... वो जैसे आपके सामने हैं, वैसे ही आपके पीछे भी हैं...

तो आसिफ शेख ने एक तरह से सलमान खान की तारीफ भी कर दी और उनकी बुराई भी कर दी... हैरानी की बात ये है कि आसिफ शेख ने सलमान खान के फुटपाथ मामले को एक बार फिर उजागर करने की कोशिश की है... आपको सलमान खान का हिट एंड रन केस का तो पता ही होगा ना, 28 सितंबर, साल 2002 को सलमान ने नशे की हालत में अपनी लैंड क्रूजर कार से फुटपाथ पर सो रहे 5 लोगों को कुचल दिया था... जिनमें से एक शख्स की मौत भी हो गई थी... उस वक्त सेशन कोर्ट ने हिट एंड रन केस में सलमान को 5 साल की सजा सुनाई थी... इस घटना ने सलमान की जिंदगी में भूचाल ला दिया था... आज भी वो इस दाग को अपनी ज़िंदगी से साफ नहीं कर पाए हैं...

लिहाज़ा, ऐसे वक्त में जब सलमान खान अपनी जिंदगी को लेकर फिक्रमंद हैं, उस समय आसिफ शेख का सलमान खान के बारे में उनकी पुरानी बुरी यादों को उजागर करना कहां की समझदारी है, ये बड़ा सवाल है... और तो और, आसिफ शेख इनडायरेक्टली सलमान खान के लिए हेट फैला रहे हैं, जो कि सलमान खान के फैंस को बिल्कुल भी रास नहीं आ रहा है