{"vars":{"id": "86288:3367"}}

Elvish Yadav & Natasa New Love Story :  एक Couple के तौर पर कैसे लगते हैं Natasa और Elvish?

Elvish Yadav & Natasa Stankovic.. New Love Story In A Row | Unexpected Collab of 2024
 
साल 2024 कुछ बेहतरीन collabs का गवाह बना. इस साल हमनें Ed Sheeran और Arijit Singh का collab देखा... Airtel और Google Cloud को साथ काम करते देखा... Def Jam Recordings India और Red Bull को भी collab करते हुए देखा. और सोशल मीडिया के collabs तो पूछिए ही मत. लेकिन वो एक collab जिसके लिए हम बिल्कुल भी तैयार नहीं थे, वो था हार्दिक पांड्या की पूर्व पत्नी नताशा स्टानकोविच और सोशल मीडिया किंग एल्विश यादव का collab.सबसे हैरानी की बात तो ये है कि ये collab हार्दिक पांड्या के बर्थडे पर देखने को मिला. जो हार्दिक पांड्या के साथ-साथ उनके तमाम फैंस के लिए यकीनन एक बड़ा सरप्राइज था.

दरअसल, नताशा का एल्विश यादव के साथ एक वीडियो सामने आया है... आपको मालूम ही है कि भारतीय क्रिकेट टीम के ऑलराउंडर हार्दिक पांड्या का कुछ वक्त पहले अपनी पत्नी नताशा स्टानकोविच से तलाक हो गया था... ये दोनों अब अलग-अलग अपनी ज़िंदगी जी रहे हैं.पांड्या का कल यानी 11 अक्टूबर को जन्मदिन था और इस मौके पर नताशा ने एक ऐसा वीडियो पोस्ट किया जिससे फैंस हैरान रह गए... पांड्या के जन्मदिन पर जहां उनके सभी दोस्तों ने उन्हें बधाई दे रहे थे, वहीं दूसरी तरफ नताशा ने एल्विश के साथ collab करके एक बड़ा शॉक दिया. तो क्या हम समझ लें कि अब एक नई लव स्टोरी की शुरुआत हो चुकी है. अब आप कुछ उल्टा सीधा सोचें, उससे पहले हम उनके वायरल वीडियो की हकीकत बता देते हैं.

Actually नताशा स्टेनकोविक ने अपने इंस्टाग्राम पर जो खास वीडियो शेयर किया उसमें नताशा और एल्विश यादव के बीच बेहद खास केमिस्ट्री नजर आ रही है. नताशा ने अपने गाने 'तेरे करके' पर एल्विश के साथ रील बनाकर इंस्टाग्राम पर शेयर की है. साथ ही नताशा ने वीडियो के कैप्शन को अंग्रेजी में लिखा है "Vibin' On A Whole New Level " इस वीडियो को एल्विश यादव ने भी नताशा स्टेनकोविक को टैग करते हुए अपनी इंस्टाग्राम प्रोफाइल पर शेयर किया था... उसके कुछ ही मिनट बाद नताशा ने अपने इंस्टाग्राम पर इस वीडियो को शेयर किया. एल्विश यादव और नताशा स्टैनकोविक दोनों समंदर किनारे चिल करते नजर आ रहे हैं. बैकग्राउंड में नताशा का नया 'तेरे करके' बज रहा है.फ्लोरल प्रिंट ड्रेस में नताशा काफी खूबसूरत दिख रही हैं... वहीं एल्विश ने भी मैचिंग सिल्वर आउटफिट पहना हुआ है. दोनों एक-दूसरे में खोए हुए हैं. इस सरप्राइज वीडियो को देख हार्दिक पांड्या के फैंस हैरान रह गए हैं.

इसके अलावा एक और वीडियो में एल्विश और नताशा साथ में स्पॉट हुए हैं. दोनों को एक ही कार से बाहर निकलते देखा गया. एल्विश के बाद नताशा कार से उतरीं और दोनों ने पैपराजी को पोज़ भी दिए. सोशल मीडिया पर इन दोनों के वीडियो देख फैंस समझ गए कि हार्दिक के जन्मदिन पर जानबूझकर ये वीडियो शेयर किए जा रहे हैं.

अब हार्दिक पांड्या के फैंस कह रहे हैं कि जो लड़की हार्दिक जैसे स्टार क्रिकेटर की नहीं हुई, वो भला एल्विश यादव जैसे छपरी की क्या होगी. जी हां, वैसे तो एल्विश यादव को सोशल मीडिया किंग कहा जाता है, लेकिन एक बड़ी सोशल मीडिया यूजर्स की तादाद उनको छपरी भी बुलाती है.वैसे एक बात और क्लियर है, नताशा को लेकर हार्दिक पांड्या के फैंस में तो गुस्सा है ही, साथ ही एल्विश यादव के फैंस भी नहीं चाहते कि वो नताशा के साथ घूम कर अपनी इमेज खराब ना करें.

खैर, ये तो सोशल मीडिया है, लोग बहुत कुछ कहेंगे. जितने मुंह उतनी बातें, लेकिन फिलहाल दोनों‌ के दर्मियां कोई लव स्टोरी नहीं पनप रही है, वो सिर्फ काम को लेकर एक दूसरे के साथ आए हैं. हां, आगे की कोई गारंटी नहीं है. होने को कुछ भी हो सकता है.लेकिन अगर ये लव‌ स्टोरी वाकई शुरू होती है तो आप बताइए, नताशा और एल्विश की जोड़ी को आप 10 में से कितने नंबर देंगे?

<a href=https://youtube.com/embed/oLFFEUQANXY?autoplay=1&mute=1><img src=https://img.youtube.com/vi/oLFFEUQANXY/hqdefault.jpg alt=""><span><div class="youtube_play"></div></span></a>" style="border: 0px; overflow: hidden"" title="YouTube video player" width="560">