Emotional Story Of Chandra Prakash : बहुत Emotional है KBC के इस करोड़पति की कहानी

Emotional Story Of Chandra Prakash- Crorepati of Kaun Banega Crorepati | Motivational | UPSC
 
Imagine कीजिए अगर आप पिछले काफी वक्त से बीमार चल रहे हों और डॉक्टर आपको बोलें कि अब आप कभी बेड से नहीं उठ पाएंगे... तो आपका रिएक्शन क्या होगा? आपके सिर पर आसमान फूट जाएगा और पैरों तले ज़मीन खिसक जाएगी... कहने का मतलब ये है आपकी आधी जान तो इतना सुनते ही निकल जाएगी.

दुनिया में ऐसे होते हैं जो ऐसे वक्त में भी अंदर से मजबूत रहते

ऐसी सिचुएशन में हौसला दिखाना लगभग ना के बराबर होता है... लेकिन फिर भी कुछ लोग इस दुनिया में ऐसे होते हैं जो ऐसे वक्त में भी अंदर से मजबूत रहते हैं और वो ये बात अच्छी तरह जानते हैं कि मेरे सामने आने वाली कोई भी मुश्किल मुझे तोड़ नहीं सकती... आज हम आपको इस रिपोर्ट में एक ऐसे ही शख्स के बारे में बताने जा रहे हैं जो हम सभी के लिए इंस्पिरेशन हैं...

आप कौन बनेगा करोड़पति तो देखते ही होंगे... ये एक ऐसा शो है जिसको लोग सिर्फ अपने एंटरटेनमेंट के लिए ही नहीं बल्कि अपनी नॉलेज को बढ़ाने के लिए भी देखते हैं... सदी के महानायक अमिताभ बच्चन के इस शो का सोलहवां सीज़न पिछले ही महीने यानी अगस्त की 12 तारीख को शुरू हुआ था... इस सीज़न को अपना पहला करोड़पति मिल चुका है और आज हम उसी शख़्स की कहानी आपके सामने लेकर आए हैं...

22 साल के चंद्र प्रकाश ने अपनी उम्दा नॉलेज के दम पर अपना नाम केबीसी के इतिहास में दर्ज करा लिया है... ऐसा करके वो अब दूसरों के लिए प्रेरणा स्रोत बन गए हैं... आपको बता दें कि चंद्र प्रकाश ने इस क्विज शो में एक करोड़ रुपये की बड़ी रकम जीत ली है... हॉट सीट पर मौजूद चंद्र प्रकाश की धड़कनें उस वक्त तेज़ हो गईं जब वो एक के बाद एक सभी सवालों का सही जवाब देते हुए 1 करोड़ की राशि जीत चुके थे... और अब बारी थी उस आखिरी सवाल की जिसका सही जवाब देने के बाद चंद्र प्रकाश 7 करोड रुपए जीतने वाले थे... हालांकि प्रकाश 7 करोड़ी बनते-बनते रह गए क्योंकि वो इस प्रश्न का सही जवाब नहीं दे पाए... लेकिन उनकी प्रतिभा को देखकर बिग बी उनसे काफी ज़्यादा प्रभावित हुए और उन्हें उठकर गले लगा लिया... सबसे अच्छी बात ये रही कि एक करोड़ जीतने के अलावा चंद्र प्रकाश के हाथों एक जैकपोट भी लगा... जी हां, वो एक करोड़ की फ्राइज़ मनी के साथ एक चमचमाती कार भी जीते...

खैर, अब चलिए चंद्र प्रकाश की पर्सनल लाइफ के बारे में कुछ बात कर लेते हैं जो यकीनन आपको मोटिवेट करने का काम करेगी..कश्मीर से ताल्लुक रखने वाले चंद्र प्रकाश एक यूपीएससी स्टूडेंट हैं... जन्म से ही वो एक गंभीर बीमारी से जूझ रहे हैं... 

दरअसल, उनकी आंतों में ब्लॉकेज की समस्या है..जिसकी वजह से अब तक उनकी सात सर्जरीज़ हो चुकी हैं... आपको जानकर अफसोस होगा कि पैदा होने के महज़ 1 दिन बाद ही उनकी पहली सर्जरी करनी पड़ी थी... उनकी मां ने बताया कि सिर्फ एक दिन के बच्चे की इतनी बड़ी सर्जरी होना उनके लिए बहुत मुश्किल था... लेकिन सर्जरी के बाद उनका बच्चा ठीक हो जाएगा, इस उम्मीद के साथ उन्हें अपना दिल मजबूत और बड़ा करना पड़ा... हालांकि उन्होंने जैसा सोचा था वैसा हुआ नहीं क्योंकि पहली सर्जरी के बाद भी चंद्र प्रकाश की बीमारी जस की तस बनी रही.

उनकी हेल्थ से जुड़ीं बहुत सारी दिक्कतें हैं... अब तक उनकी 7 सर्जरी हो चुकी हैं और डॉक्टर ने उन्हें अगली सर्जरी कराने के लिए भी कहा है... उनके पेरेंट्स की पूरी जमा पूंजी उनके इलाज में ही लग गई है... हेल्‍थ इंश्योरेंस भी नहीं मिल सका क्‍योंकि उन्हें जन्म से दिक्कत थी... छोटी सी उम्र में इतना दर्द झेल चुके चंद्र प्रकाश को काफी वक्त तक बिस्तर पर रहना पड़ा... लोगों ने कहा कि वो जीवन में कुछ नहीं कर पाएंगे, लेकिन इन बातों को गलत साबित करते हुए चंद्र प्रकाश ने अपनी हेल्थ पर काबू पाया और पूरा फोकस पढ़ाई पर रखा... 

<a href=https://youtube.com/embed/ENChX-hd3qE?autoplay=1&mute=1><img src=https://img.youtube.com/vi/ENChX-hd3qE/hqdefault.jpg alt=""><span><div class="youtube_play"></div></span></a>" style="border: 0px; overflow: hidden"" title="YouTube video player" width="560">

अमिताभ बच्चन से बात करते हुए चंद्र प्रकाश की मां ने कहा कि उनका बेटा बहुत जिद्दी है... वो जो ठान लेता है उसे पूरा करता है. उन्होंने बताया कि केबीसी के मंच पर आना भी उसकी जिद थी और अपने जज़्बे से उन्होंने ये सपना पूरा किया... चंद्र प्रकाश को लोगों का क़र्ज़ उतारने और अपने पेरेंट्स की फाइनेंशियल हेल्प करने के लिए पैसों की काफी जरूरत थी. इसलिए वो केबीसी में आये और अपनी बेहतरीन नॉलेज के दम पर सभी सवालों के सही जवाब दिए... 15वें सवाल का सही जवाब देने के बाद उन्होंने 1 करोड़ की रकम जीतकर इस सीजन के पहले करोड़पति होने का तमगा हासिल कर लिया... 

आपको एक और इंटरेस्टिंग बात बता दें... चंद्र प्रकाश से जो 7 करोड़ के लिए सवाल किया गया था उसका जवाब भी उन्हें मालूम था..लेकिन वो रिस्क नहीं लेना चाहते थे इसलिए उन्होंने क्विट करने में ज़्यादा समझदारी समझी..बहरहाल, 7 करोड़ रुपये के लिए, जो जैकपॉट क्वेश्चन उनसे पूछा गया था वो ये था कि सन् 1587 में उत्तरी अमेरिका में अंग्रेज माता-पिता से पैदा हुआ पहला रिकॉर्डेड बच्चा कौन था? 

इसके ऑप्शन थे...
A: वर्जीनिया डेयर
B: वर्जीनिया हॉल
C: वर्जीनिया कॉफी
D: वर्जीनिया सिंक

आप ये मत समझिएगा कि हम आपसे उम्मीद रखेंगे कि आप इसका सही जवाब बता पाएं, क्योंकि हमें पता है कि नेट पर सर्च करके आप इसका जवाब पता लगा ही लेंगे... इसीलिए हम ही आपको इस सवाल का सही जवाब बता देते हैं... 7 करोड़ रूपये के लिए पूछे गए इस सवाल का सही जवाब ऑप्शन A वर्जीनिया डेयर है...

खैर ये सब तो ठीक है... हम सिर्फ इतना आपसे कहना चाहेंगे कि आप चंद्र प्रकाश के इस मजबूत हौसलों से कुछ सबक लें और ये याद रखें कि प्रकृति का ये नियम है कि हर अंधेरी रात के बाद सवेरा ज़रुर आता है