Hania Amir Dating with Badshah : शादी को लेकर ये क्या बोल गईं हानिया आमिर
Hania Amir Popular Serials
Hania Amir Married or Not
Hania Amir Dating with Badshah : गॉसिप गलियारों में कभी कोई स्टार ब्रेकअप और तलाक को लेकर चर्चा में रहता है. तो कभी कोई अपनी शादी को लेकर। जैसे की पिछले काफी दिनों से नताशा हार्दिक तलाक को लेकर चर्चा में थे. उसके बाद ऐश्वर्या और अभिषेक भी अपने तलाक को लेकर काफी समय से सुर्ख़ियों में हैं. तो वहीं दूसरी तरफ पाकिस्तानी एक्ट्रेस हानिया आमिर और रैपर बादशाह के रिलेशनशिप की चर्चा भी काफी लॉन्ग टाइम से चली आ रही है। इतना ही नहीं, दोनों को अक्सर ही साथ में स्पॉट किया जाता है। अब ये तो सभी जानते हैं कि बादशाह और हानिया काफी अच्छे दोस्त हैं।
हनिया किसे कर रही हैं डेट?
वहीँ हानिया-बादशाह की तस्वीरें भी सोशल मीडिया पर वायरल होती रहती हैं। एक-दूसरे की पोस्ट पर कमेंट करते हुए उन्हें कई बार देखा गया है। अब हाल ही में हानिया ने बादशाह से लिंकअप की खबरों पर अपना रिएक्शन दिया है। पाकिस्तानी एक्ट्रेस हनिया आमिर न सिर्फ अपने देश में बल्कि भारत में भी काफी ज्यादा पॉपुलर हैं। और हाल ही में 'कभी मैं कभी तुम' में 'शरजीना' के charactor में उनका रोल भारत और पाकिस्तान दोनों में वायरल हो गया और उन्हें फैंस का बेशुमार प्यार मिला है। वहीँ हानिया अपनी पर्सनल लाइफ को लेकर भी खूब सुर्खियां बटोरती हैं। इसी कड़ी में एक्ट्रेस ने अपनी शादी के प्लान पर खुलकर बात की है। दरअसल, पाकिस्तानी एक्ट्रेस हानिया आमिर का नाम बीते कुछ समय से रैपर बादशाह के साथ जुड़ रहा है। वहीँ इसी बीच हानिया ने शादी की योजना पर बातकर हर किसी का ध्यान अपनी तरफ खींच लिया है।
बता दें की हानिया आमिर हाल ही में एक इवेंट का हिस्सा बनीं जहां उनके एक फैंस ने उनसे पूछा कि क्या वह जल्द ही शादी करने का प्लान बना रही हैं। इस पर हानिया पहले तो जोर से हंसीं और फिर बताया कि फिलहाल उनकी शादी करने की कोई योजना नहीं है और अगर वह कभी शादी करने का प्लान बनाती भी हैं, तो वो दुनिया के सामने इसकी घोषणा करेंगी ना कि इसे छिपाएंगी। वहीँ हानिया आमिर ने कहा, 'मुझे पता चलेगा तो मैं बता दूंगी, अभी मुझे खुद कुछ नहीं पता। साथ ही उन्होंने ये भी कहा की मैं अपनी चीज़ों का ढिंढोरा पीटती हूं, सीक्रेट नहीं रखती।' जिसके बाद ये तो कन्फर्म हो गया की हानिया फिलहाल किसी को डेट नहीं कर रही हैं, लेकिन वो पहले पाकिस्तानी गायक असीम अजहर के साथ रिश्ते में थीं। हालांकि, दोनों अलग हो गए और अपनी-अपनी जिंदगी में आगे बढ़ गए।
पाकिस्तान समेत बांग्लादेश, तुर्की और भारत में बढ़े फैन
बता दें की काम के चलते हानिया- अभिनीत हालिया शो 'कभी मैं कभी तुम' से फैंस का प्यार बटोरा है और इसने दुनिया भर के ट्रेंडिंग नाटकों की सूची में अपनी जगह बनाई है। शो में हानिया के साथ फहद मुस्तफा हैं। जिसमे दोनों की केमिस्ट्री फैंस को खूब पसंद आई है। और यही वजह है कि उन्होंने न केवल पाकिस्तान में बल्कि बांग्लादेश, तुर्की और भारत जैसे देशों में भी फेम और फैंस बढ़ाए हैं. वहीँ हानिया के बारे में ये भी अफवाह है कि वह भारतीय रैपर बादशाह को डेट कर रही हैं, दरअसल बीबीसी एसिया नेटवर्क को दिए इंटरव्यू में जब हानिया आमिर से जब पूछा गया कि आज कल वह किस गाने को लेकर ऑब्सेस्ड हैं? तो इस सवाल पर हानिया ने बादशाह, हितेश और करण औजला के गाने ‘गॉड डैम’ का नाम लिया था।
और हानिया के जवाब पर होस्ट ने कहा कि ‘ऐसा जवाब देकर अटकलों को और हवा दे रही हैं।वहीँ होस्ट ने आगे कहा कि वह ऐसा इसलिए कह रही हैं क्योंकि बादशाह उनके दोस्त हैं और वह दुबई में उनके साथ पार्टी करती हैं और कुछ लोगों को लगता है कि आप रिलेशनशिप में हैं जिसपर हानिया हंस पड़ीं।’ हानिया आमिर ने आगे बताया था कि ‘नहीं वो बेहतरीन गाना है। मेरी प्रॉब्लम बस इतनी है कि मैं शादीशुदा नहीं हूं। अगर मैं शादीशुदा होती तो इन अफवाहों से बच जाती। लेकिन ये सच है कि हां, मैं उनकी अच्छी दोस्त हूं।’
कैसे हुई बादशाह से मुलाकात
इसके बाद हानिया से जब पूछा गया कि उनकी बादशाह से उनकी मुलाकात कैसे हुई? तो इस पर एक्ट्रेस ने कहा कि ‘ये पर्सनल सवाल है। उन्होंने मेरी इंस्टाग्राम रील पर कमेंट किया और किसी दोस्त ने मुझसे कहा की, शायद बादशाह ने तुम्हारी पोस्ट लाइक की है। मैंने कहा-सच में? और फिर देखा तो उन्होंने मुझे इंस्टाग्राम पर डायरेक्ट मैसेज किया हुआ था और हमने फिर थोड़ी बहुत बातचीत की। बादशाह मेरे अच्छे दोस्त हैं। वो सिंपल और अच्छे इंसान हैं। वो रियल हैं।
ये सीरियल्स कर जीता फैंस का दिल
वहीँ हानिया आमिर ने 'दिलरुबा', 'तितली', 'इश्किया', 'संग-ए-माह' और 'मुझे प्यार हुआ था' जैसे पाकिस्तानी सीरियल्स में अपने रोल से फैंस का दिल जीता है। 27 साल की हानिया की गिनती पाकिस्तान की हाईएस्ट पेड एक्ट्रेसेस में होती है। वहीं, हानिया के बयान से साफ हो गया है कि उनका अभी शादी का कोई इरादा नहीं है।