Rakul Preet Singh: शादी के बाद रकुल प्रीत का बदल गया जीवन, भारतीय समाज को लेकर कही बड़ी बात
Rakul Preet Singh And Jackky Bhagnani Wedding
Jackky Bhagnani
Rakul Preet Singh
Rakul Preet Wedding
मनोरंजन डेस्क, नई दिल्ली।
लड़की हो या लड़का, शादी हर किस के जीवन का महत्वपूर्ण पड़ाव होती है। हालांकि, कभी रीति रिवाज या परंपराओं के कारण तो कभी ससुराल वालों के विचारों और उनके निर्देशों के कारण, लड़कियों को शादी के बाद पहनावे, जीवन शैली आदि में बदलाव करना पड़ता है।
जैकी भगनानी से हुई रकुल प्रीत सिंह की शादी
दे दे प्यार दे और डाक्टर जी फिल्मों की अभिनेत्री रकुल प्रीत सिंह 21 फरवरी को गोवा में फिल्म निर्माता जैकी भगनानी के साथ परिणय सूत्र में बंधी थी। इस बीच हाल ही में रकुल एक फैशन समारोह में पंहुची, तो उन्हें भी ससुराल से जुड़े कुछ सवालों का सामना करना पड़ा।
रकुल से सवाल पूछा गया कि क्या शादी के बाद उन्हें भी परिवार से कुछ विशेष कपड़े पहनने के लिए कहा गया था?
इस पर उन्होंने कहा, ‘नहीं। मेरा परिवार हो या जैकी का, परिवार के मामले में मैं बहुत भाग्यशाली हूं। मुझे लगता है कि भारतीय समाज में हम शादी को बहुत बड़ी चीज मानते हैं। यह किसी की भी जिंदगी में स्वाभाविक प्रक्रिया होती है।
फिर क्या आप किसी लड़के को शादी के बाद कोई विशेष तरह के कपड़े पहनने के लिए कहेंगे?
इस पर रकुल ने कहा की,जैसे कि शादी के बाद आफिस तुम बिल्कुल चांदनी वाले (चमकदार) कपड़े कम पहनकर जाना। नहीं ना? अब समय बदल गया है, हर कोई वही कर रहा है, जो उसे पसंद है। आपको बता दें की रकुल आगामी दिनों फिल्म दे दे प्यार दे 2 में नजर आएंगी।