Jigra Teaser Review in Hindi : Jigra Movie में एक्शन अवतार में नज़र आएँगी आलिया भट्ट 

Jigra Movie Story in Hindi 
 

Jigra Movie Star Cast

Jigra Movie Release Date

Jigra Movie Aia Bhatt 

Jigra Teaser Review in Hindi : आलिया भट्ट उन स्टार्स में से एक हैं, जो चुलबुले से लेकर सीरियस किरदार तक हर रोल में एकदम परफैक्ट बैठती हैं. पिछले साल ही उन्होंने रोमांटिक फिल्म रॉकी और रानी की प्रेम कहानी में काम किया था और अब वो बड़े पर्दे पर एक्शन का दम दिखाने जा रही हैं। जी हाँ, आलिया भट्ट अपनी आगामी एक्शन थ्रिलर जिगरा  में एक दमदार कैरेक्टर प्ले करने जा रही हैं। और इस समय आलिया अपनी फिल्म जिगरा की रिलीज के लिए जोर-शोर से तैयारी भी कर रही हैं।  जिसकी announcement  उन्होंने पिछले साल सितंबर में ही कर दी थी। और अभी हाल ही में वेदांग रैना के साथ इस एक्शन थ्रिलर के कुछ पोस्टर, टीजर और ट्रेलर लॉन्च किए गए। 

आलिया भट्ट जिगरा में बनीं बच्चन 

आलिया भट्ट की मच अवेटेड मूवी ‘जिगरा’ कर टीजर-ट्रेलर अभी हाल ही में रिलीज किया गया है. आपको बता दें की वसन बाला के डायरेक्शन में बनी इस फिल्म का इंतजार फैंस बड़ी ही बेसब्री से कर रहे हैं. अब फिल्म का टीजर और ट्रेलर देखने के बाद तो लोगों में फिल्म का क्रेज और भी ज्यादा बढ़ गया है. लेकिन जितने भी आलिया के फैंस हैं, उनके लिए ये मूवी और भी ज्यादा खास होने वाली है. क्यूंकि ये पहली फिल्म है, जिसमें आलिया भट्ट एक्शन करते नजर आएंगी.

जिगरा के टीजर की शुरुआत सत्या यानि आलिया भट्ट की दर्दभरी दास्तां से होती है। जिसमे वो कहती हैं , की "मां को भगवान ले गए, पापा ने खुद की जान ले ली। और दूर के रिश्तेदार ने पनाह दी. जिसमे खाली किराया वसूल किया। वहीँ फिल्म में मनोज पाहवा भी मेन रोल में  हैं। वह टीजर और ट्रेलर में सत्या को गाइड करते हुए नज़र आ रहे हैं। और वीडियो में मनोज पाहवा ने डायलॉग बोला है की, "बच्चन नहीं बनना है, बचकर निकलना है।" जिसपर आलिया कहती हैं, "की अब तो बच्चन ही बनना है।"

फिल्म की स्टोरी क्या है?

इसकी स्टोरी की बात करें, तो जिगरा की कहानी एक ऐसी बहन की है, जो अपने भाई पर प्रॉब्लम्स आने पर हथियार उठा लेती है। जेल में बंद भाई को छुड़ाने के लिए वह एड़ी चोटी का दम लगा देती है। आग से खेलती है, गोलियां चलाती है। और एक वक्त आता है, जब वह अपनी नसें काटने के लिए भी तैयार है। आपको बता दें की सत्या के रोल में नजर आ रहीं आलिया भट्ट की फिल्म जिगरा का ट्रेलर एक्शन और इमोशन दोनों से भरा हुआ है। आलिया भट्ट और वेदांग रैना की इस साल की मोस्ट अवेटेड मूवी 'जिगरा' का टीजर आते ही लोगों का exictment अलग लेवल पर पहुँच गया है.  

ये टीज़र अभी हाल ही में आलिया भट्ट में भी अपने सोशल मीडिया अकाउंट इंस्टाग्राम पर पोस्ट किया। इस टीज़र के पोस्ट के बाद से बॉलीवुड सेलेब्स भी आलिया को भर भरकर congrats और appreciate कर रहे हैं. जिसमे वरुण धवन ने लिखा, 'सुपर्ब', वहीँ करण जौहर ने लिखा, 'उल्टी गिनती शुरू', इसके अलावा फिल्म जिगरा में आलिया के भाई के किरदार में नजर आ रहे वेदांग रैना ने लिखा, 'सुपरस्टार बहना', वहीं फिल्म के निर्देशक वासन बाला ने लिखा, 'सुपरस्टार'। और सेलेब्स के अलावा आलिया के प्रशंसक भी भर-भरकर जिगरा के टीजर पर अपनी Opinion शेयर कर रहे हैं। जिसमे वो आलिया की अपकमिंग मूवी पर बहुत सारा प्यार जताते नज़र आ रहे हैं. और सभी को इस मूवी का बेसब्री से इंतजार है. 

जिगरा कब होगी रिलीज़?

वहीँ अगर मूवी के रिलीज़ डेट की बात करें तो, आपको बता दें की आलिया भट्ट की जिगरा का डायरेक्शन वसन बाला ने किया है, जो पेडलर्स मूवी के लिए जान-जाते हैं। वहीँ फिल्म में आलिया सिर्फ लीड रोल नहीं निभा रही हैं, बल्कि वह इसकी प्रोड्यूसर भी हैं। उन्होंने करण जौहर के साथ मिलकर फिल्म को produse किया है। और ये मूवी 11 अक्टूबर को सिनेमाघरों में रिलीज हो रही है।