कम बजट की 'लापता लेडीज' दर्शको के दिलो में कर रही राज़
Laapataa Ladies Actors | इन एक्टर्स ने किया कमाल
फिल्म लापता लेडीज में रवि किशन के साथ स्पर्श श्रीवास्तव, नितांशी गोइल और प्रतिभा रत्ना ने महत्वपूर्ण भूमिकाओं को अदा किया है। थिएटर के बाद अब ओटीटी पर आने के बाद 'लापता लेडीज' फिल्म को और भी ज्यादा प्यार मिल रहा है। साथ ही इसके गानों की भी तारीफें की जा रही हैं। अगर इसके बॉक्स ऑफिस कलेक्शन की बात की जाए तो फिल्म ने लिमिटेड स्क्रीन के बावजूद सफलतापूर्वक 21 करोड़ कमाए।
Laapataa Ladies Review | दर्शको के दिलो में कर रही राज़
दर्शको के साथ ही बड़े स्टार्स भी लापता लेडीज मूवी की जमकर तारीफ कर रहे हैं। सुपरस्टार सनी देओल ने फिल्म देखने के बाद इंस्टाग्राम पर अपना रिव्यू दिया है। उन्होंने अपनी इंस्टा स्टोरी पर लिखा, 'अभी अभी 'लापता लेडीज' देखी, बहुत समय बाद ऐसी प्यारी फिल्म देखी.. मेरी शुभकामनाएं किरण राव और उनकी पूरी टीम को. मूवी को लेकर सनी आगे लिखते हैं कि 'यह फिल्म आपको हंसाएगी, रुलाएगी और आपके दिल को छू जाएगी. जरूर देखें.'
बता दें कि कुछ दिन पहले ही फिल्म डायरेक्टर हंसल मेहता ने भी 'लापता लेडीज' देखकर इसका रिव्यू किया था. डायरेक्टर हंसल मेहता ने 'लापता लेडीज' देखने के बाद 27 अप्रैल को एक्स पर लिखा 'बहुत बड़े दिल वाली और हिला कर रख देने वाली फिल्म 'लापता लेडीज' देखी, उन्होंने मूवी को लेकर कई पॉजिटिव एंगल्स को साझा किया। कम बजट में बनी यह फिल्म यंगस्टर्स को भी खूब भा रही है। लोग इस फिल्म को कई पॉजिटिव रिव्यु दे रहें है। आमिर और किरण राव की यह फिल्म युवाओं के दिल में घर कर गई है। साथ ही इस फिल्म के गाने भी लोगो को खूब भा रहे हैं।