अश्लील हरकतें करते हुए दिखाए गए हैं भगवान श्री कृष्ण

Lord Shri Krishna is shown doing obscene acts
 

आमिर के बेटे जुनैद की डेब्यू फिल्म महाराज को कैसे मिली रिलीज की इजाज़त?

क्या सचमुच हिंदुओं की आस्था को ठेस पहुंचती है फिल्म महाराज?

महाराज फिल्म को लेकर क्या है असल विवाद?

आज के ज़माने में कोई मूवी रिलीज़ होती नहीं है कि उससे पहले उसके साथ कोई ना कोई कंट्रोवर्सी ज़रूर जुड़ जाती है. सिर्फ टीज़र या ट्रेलर देखकर ही लोग पूरी मूवी को जज करने लग जाते हैं. हमारे देश में हिंदू और मुसलमान आज से नहीं बल्कि सदियों से एक साथ खुशी से रहते चले आए हैं.

फिल्मों की वजह से हिंदू और मुसलमान में दूरियां बढ़ती जा रही

लेकिन मौजूदा दौर में फिल्मों की वजह से हिंदू और मुसलमान में दूरियां बढ़ती जा रही हैं. ऐसी कई फिल्में आईं हैं जिसको लेकर हिंदू और मुसलमान दो अलग-अलग धड़ों में बंट जाते हैं. इस तरह की मूवीज़ में सबसे अव्वल रही है बॉलीवुड के मिस्टर परफेक्शनिस्ट यानी आमिर खान की फिल्म पीके जो साल 2014 में रिलीज हुई थी फिल्म को लेकर खूब बवाल भी मचा था लेकिन फिल्म रिलीज हुई और सुपर डुपर हिट भी हुई. हालांकि उस वक्त, आमिर खान को हिंदू संगठनों की ओर से तोहफे में ख़ूब नफरत मिली थीं.वोही नफरत आज उनके बेटे को भी मिल रही है.

जुनैद खान की डेब्यू फिल्म महाराज ओटीटी प्लेटफॉर्म नेटफ्लिक्स पर रिलीज हो चुकी है

आमिर के बेटे जुनैद खान की डेब्यू फिल्म महाराज ओटीटी प्लेटफॉर्म नेटफ्लिक्स पर रिलीज हो चुकी है. आपको बता दें कि इसकी रिलीज डेट पर रोक लगा दी गई थी, फिर बाद में रोक को हटा कर नेटफ्लिक्स पर रिलीज कर दी गई. फिल्म के मेकर्स पर कुछ संगठन के लोगों ने हिंदू भावनाओं को ठेस पहुंचाने का आरोप लगाया था. गुजरात हाईकोर्ट में एक याचिका दायर हुई थी जिसमें बताया गया था कि हिंदू धर्म इसकी निंदा करता है क्योंकि इस फिल्म में भगवान कृष्ण के खिलाफ निंदनीय बातें कही गई हैं. आरोप लगे थे कि इस फिल्म में श्री कृष्ण को अश्लील हरकतें करते हुए दिखाया गया है.

शालिनी पांडे और शरवरी वाघ ने भी इस फिल्म में अहम किरदार निभाया

हालांकि, सभी विवादों को पीछे छोड़ते हुए फिल्म को रिलीज कर दिया गया है. पहले ये फिल्म 14 जून को रिलीज होनी थी लेकिन अब 21 जून को इसे नेटफ्लिक्स पर रिलीज कर दिया गया है.मल्होत्रा पी सिद्धार्थ के डायरेक्शन में बनी फिल्म महाराज में जुनैद खान और जयदीप अहलावत लीड रोल में हैं. इनके अलावा शालिनी पांडे और शरवरी वाघ ने भी इस फिल्म में अहम किरदार निभाया है. ये फिल्म भारतीय इतिहास के एक किस्से पर आधारित है जिसे आपको एक बार जरूर देखनी चाहिए. आपको ये मूवी इसलिए भी देखना चाहिए कि जो भगवान श्री कृष्ण को लेकर जो बातें उड़ाई जा रही थीं, उन बातों में कितनी सच्चाई है.