Himansh Kohli Wedding : हिमांश ने नेहा से ब्रेकअप के 6 साल बाद मंदिर में रचाई शादी
Neha Kakkar Himansh Kohli
Himansh Kohli Workfront
Himansh Kohli Wife
Himansh Kohli Wedding : हिमांश कोहली को तो आप सभी जानते ही हैं. अरे हाँ वही, नेहा कक्कड़ के एक्स बॉयफ्रेंड, but unfortunately इनका ब्रेकअप दिसंबर 2018 में हो गया था. और जैसा की आपको पता है की रिलेशनशिप के बाद लड़कियां जल्दी मूव ऑन कर लेती हैं वहीँ लड़कों को मूव ऑन करने में थोड़ा टाइम लग जाता है. लेकिन यहां मैटर थोड़ा अलग था, जब कपल का ब्रेकअप हुआ तो ऐसी ख़बरें थी की हिमांश ने नेहा को चीट किया है. और उसके बाद भी नेहा ने कई शोज में नेहा ने अपने रिलेशनशिप और एक्स बॉयफ्रेंड के बारे में खुलकर बात की.
हिमांश से ब्रेकअप के बाद नेहा ने की थी शादी
लेकिन finely नेहा कक्कड़ ने 24 अक्टूबर 2020 में रोहनप्रीत सिंह के साथ शादी कर ली. और ब्रेकअप के 6 साल बाद अब हिमांश कोहली ने 12 नवंबर 2024 को शादी की। और एक्टर ने अपनी पत्नी विनी कोहली के साथ शादी की कुछ फोटोज़ शेयर की हैं। जिसके बाद से ही वो सोशल मीडिया पर छाई हुई हैं। आपको बता दें की एक्टर की जब मेहंदी सेरेमनी की तस्वीरें सामने आई थीं, तो वो उनके फैंस से लिए सरप्राइज जैसा था। क्यूंकि तब उन्होंने अपनी दुल्हनिया का चेहरा नहीं दिखाया, तो अब उनकी वेडिंग फोटोज को खूब प्यार मिल रहा है।
बॉलीवुड एक्ट्रेस रकुल प्रीत सिंह के साथ फिल्म 'यारियां' से डेब्यू करने वाले हिमांश कोहली शादी के बंधन में बंधने वाले हैं। वैसे तो उनकी शादी को लेकर पहले कोई खबर नहीं थी लेकिन सोशल मीडिया पर उनकी मेहंदी फंक्शन और शादी की कुछ फोटोज वायरल हो रही हैं। आपको बता दें की डिजाइनर कुनाल रावल के कलेक्शन की ग्रीन शेरवानी में हिमांश बेहद ही हैंडसम लग रहे थे। हालांकि उनकी होने वाली वाइफ की मेहँदी फोटोज़ सामने नहीं आई. लेकिन एक फोटो में एक्टर के हाथ पर मेहंदी से एचवी लिखा हुआ है। और मेहँदी फंक्शन में उनके करीबी दोस्त और परिवार के लोग शामिल हुए थे। जिसमे उन्होंने दिल खोलकर डांस किया।
हिमांश ने बिना किसी तामझाम के रचाई शादी
लेकिन आपको जानकर हैरानी होगी की हिमांश और विनी ने बिना किसी तामझाम के दिल्ली के इस्कॉन मंदिर में प्राइवेट वेडिंग की। जिसमें सिर्फ उनका परिवार और करीबी लोग शामिल थे। और इतना ही नहीं कपल ने अपने कपड़ों को भी सिंपल ही रखा और धोती-कुर्ते में दूल्हे राजा का अंदाज छा गया, तो दुल्हन साड़ी में काफी प्यारी लग रही हैं। बता दें की हिमांश और विनी ने शादी के लिए पिंक कलर के आउटफिट्स चूस किये। जिसमें दोनों एक-दूसरे को शानदार तरीके से कॉम्प्लिमेंट कर गए। जिसमे दूल्हे राजा ने स्टाइलिश कुर्ते के साथ वाइट धोती स्टाइल की। जिसे गोल्डन डीटेलिंग से खूबसूरत बनाया। वहीं, कपड़ों से मैचिंग पगड़ी और कुंदन वाली कलगी लगा हिमांश दूल्हे की तरह सज- संवरकर रेडी हुए।
वहीँ विनी ने अपने लुक को लाइट वेट पर्ल जूलरी के साथ स्टाइल किया, जो उनकी साड़ी के साथ काफी प्यारी लगी। पतली सी माथे पट्टी में लटकी तीन मोती की लटकल शानदार थी, तो गले में सोने का हार भी लुक को इनहैंस कर गया। साथ ही उन्होंने ग्रीन प्रेशियस स्टोन वाला बड़ा हार भी स्टाइल किया। इसके अलावा मेहंदी वाले हाथों में चूड़ियां और कलीरे पहन विनी ने अपना ब्राइडल लुक पूरा किया। जिसमें वो काफी गॉर्जियस लगीं। अगर हिमांश कोहली की बात करें तो यारियां से फेम मिलने के बाद हिमांश कोहली 'हमसे है लाइफ', 'जीना इसी का नाम है', 'रांची डायरीज' जैसी फिल्मों में भी दिखाई दिए। लेकिन एक्टर फिलहाल काफी दिनों से लाइमलाइट से दूर हैं। उन्हें आखिरी बार 2023 में रिलीज हुए म्यूजिक वीडियो 'भूल जा' में देखा गया था। और इसे अरिजीत सिंह ने गाया था।
हिमांश ने ब्रेकअप के बाद दी थी सफाई
और जैसा की आपको पता ही है की इससे पहले हिमांश कोहली का नाम सिंगर नेहा कक्कड़ के साथ जुड़ा था। और इंडियन आइडल 10 के दौरान नेशनल टेलिविजन पर दोनों ने अपना रिलेशनशिप ऑफिशियल किया था। वहीँ कोहली ने एक इंटरव्यू के दौरान बोलते हुए अपने और नेहा के साथ ब्रेकअप पर बात की थी। उन्होंने बताया था कि इस पूरे मामले में उन्हें विलेन के तौर पर दिखाया गया जिससे वो काफी ज्यादा परेशान भी हुए। उन्होंने कहा कि लोग वास्तविक कहानी जाने बिना निष्कर्ष निकाल लेते हैं। हिमांश ने कहा, "बहुत सी चीजें हुईं, लेकिन मैं इसके बारे में बात नहीं करना चाहता था। मैं बस इतना कह सकता हूं कि नेहा इस रिश्ते को आगे ले जाना नहीं चाहती थी और इसलिए हमने आपसी सहमति से अलग होने का फैसला किया।