{"vars":{"id": "86288:3367"}}

Nushrrat Bharuccha Biography: छोटे पर्दे की नुसरत की एक फिल्म बदल के रख दी किस्मत..
 

Nushrrat Bharuccha Biography: One film of Nusrat changed the fortunes of the small screen.
 
Nushrrat Bharuccha Biography, Acting Career, Networth, Lifestyle: नुसरत भरुचा 17 मई को 39वा जन्मदिन मनाने जा रहीं हैं। अपनी अदाकारी के चलते नुसरत ने बेहद कम समय में इंडस्ट्री में बड़ा नाम बनाया है। इस आर्टिकल के माध्यम से हम नुसरत से जुड़ी खास जानकारियां साझा करने जा रहे हैं। तो आइये जानते हैं: 

Nushrrat Bharuccha Family Background

नुसरत का जन्म 17 जुलाई 1985 को मुंबई में हुआ। वे एक दाऊदी बोहरा परिवार से ताल्लुक रखती हैं। नुसरत एक संपन्न परिवार की इकलौती संतान हैं। इनके पिता तनवीर बिजनेस मैन हैं तो वहीँ माँ गृहिणी हैं। अगर बात नुसरत के एजुकेशन की करें तो उन्होंने फाइन आर्ट्स की पढ़ाई जय हिंद कॉलेज से की है। 

Nushrrat Bharuccha Acting Career

नुसरत ने अपने करिअर की शुरुआत छोटे पर्दे से की। नुसरत की पहली फिल्म जय संतोषी माँ थी। जिसके बाद उन्होंने कई छोटी बड़ी फ़िल्मों में काम किया। ऐक्टिंग करिअर में 8 साल की मेहनत के बाद नुसरत 2010 में लाइम लाइट में आयीं। उन्होंने जब एकता कपूर की फिल्म लव सेक्स और धोखा में ऐक्ट किया। नुसरत की फ़िल्में इसके बाद कुछ खास न चल पाईं। तो वहीँ 2015 में इनकी जिंदगी बदल गई। यह वही साल था जब नुसरत की मेहनत रंग लाई और फिर उन्होंने मुड़कर नहीं देखा। 

2015 में नुसरत की सुपर हिट फिल्म प्यार का पंचनामा रिलीज हुई। जिसके बाद नुसरत को उनकी ऐक्टिंग के लिए खूब सराहा गया। यह फिल्म नुसरत के जीवन के लिए टर्निंग पॉइंट रही। इस फिल्म ने बॉक्स ऑफिस में तगड़ा कलेक्शन किया। इसने 2015 में 88 करोड़ की शानदार कमाई की थी। 2018 में उनको और ज्यादा फेम मिला जब नुसरत की Sonu Ke Titu Ki Sweety रिलीज हुई। इस फिल्म Block Buster रही और यह नुसरत की पहली 100 करोड़ के ऊपर कमाने वाली फिल्म बन गई। इसके बाद नुसरत 100 करोड़ी क्लब की ऐक्टिव सदस्य बन गईं। ड्रीम गर्ल में नुसरत ने शानदार अभिनय किया जिसने 200 करोड़ से अधिक की कमाई की। हाल ही में ऐक्ट्रिस रनबीर कपूर की तू झूठी में मक्कार में नज़र आयीं थीं। 

Nushrrat Bharuccha Lifestyle And  Networth

अगर नुसरत की net worth की बात की जाए तो नुसरत ने अपने दम पर करोड़ों की संपत्ति बना ली है। इन्टरनेट पर दी है एक्ट्रेस की कुल नेटवर्थ 5 मिलियन है। नुसरत हर साल लाखों में कमाई करती हैं। इतना ही नहीं एक्ट्रेस एक फिल्म के लिए भी करोड़ों में फीस चार्ज करती हैं। हालांकि इस बात की जानकारी नहीं प्राप्त हुआ है कि नुसरत वाकई में एक फिल्म के लिए कुल कितनी फीस लेती हैं ।