Panchayat Season 4 Release Date : पंचायत 3 के हिट होने के बाद कब रिलीज़ होगी पंचायत 4 

Panchayat Season 4 Update
 
Panchayat Season 4 Release Date

Panchayat Web Series 

Panchayat 123 Web Series

Panchayat Season 4 Release Date : पंचायत season 3  के अच्छे response  के बाद लोग अब इंतज़ार में है पंचायत season 4 के , चलिए हम आप को बताते है की season 4  कब आएगा ,और इसकी story क्या हो सकती है | 

कब आने वाली है पंचायत 4 

Panchayat web series Ott पर सबसे बेहतरीन series में से एक है। इस series  के अब तक की 3  parts आ चुके हैं,  और तीनो ही season  को बहुत ही बेहतरीन responce  मिला है, और audience का खूब  प्यार मिला पंचायत के सचिव हो या प्रधान, इस series  के हर एक किरदार से लोग खुद से जोड़ पाते है ,season 3  की बेहतरीन success  के बाद अब लोग बोहोत बेसब्री से इंतज़ार कर रहे है , इसी बीच viewers के लिए एक खुशखबरी आयी है ,पंचायत 4  की रिलीज़ डेट  पर update  आया  है, चलिए जानते है,  की इस series  का season 4  कब आ रहा है , Director  deepak  kumar  ने तो pehele  ही बता दिया था, की इस series  के   4 और 5 season  पर काम शुरू  करना है , और उन्होंने शुरू कर भी दिया है

panchayat season 4 update

यानी की , writers  ने Script  पर काम करना शुरू कर दिया है. अब according  to the reports , makers  season 4 की shooting monsoon ख़तम होने के बाद करेंगे , . report के मताबिक ये series 2026  में दस्तक दे सकती है  लेकिन अभी इसकी कोई official announcement  नहीं हुई है  आप को ये भी बता दे की इस series  की shooting 2024 के अक्टूबर  में madhya pradesh में की जा सकती है  

पंचायत 3 के कंटेस्टेंट 

'पंचायत 3' के अगर artist की बात की जाये तो  इसमें  जितेंद्र कुमार, saanvika, नीना गुप्ता, रघुवीर यादव जैसे artist  ने काम किया है. पहले के तीनो सीजन में फुलेरा गांव में प्रधान बनने की मारामारी देखने को मिली. वहीं ‘पंचायत 4’ की story  election  के आस पास ही  घूमेगी और इस बार सीरीज में रिंकी और सचिव जी का रोमांस भी बढ़ेगा या नहीं ये भी पता चलेगा.  इससे आगे पता चलेगा कि prahlaad  election में part  लेंगे  भी या नहीं. 

शो को और भी intresting बनाने के लिए मेकर्स के कहे हुए तौर पर नए artist को शामिल कर रहे हैं. बता दें कि पिछले सीजन में नए Parliament पर बात की गयी थी उसे season 4 में भी लिया जायेगा . सीजन 3 के folk songs को सीजन 4 में भी मेकर्स रीक्रिएट कर लेने की तैयारी में है. लेकिन अब तो हर किसी को ‘पंचायत 4’ के आने का बोहोत बेसब्री से इंतजार है. नया season भी पहले की तरह ही प्राइम वीडियो पर स्ट्रीम होगा। अब देखना ये होगा की नए season को भी पिछले seasons की तरह ही प्यार मिलेगा या नहीं, ये तो हम अगला part आने के बाद ही बता सकते है.