Pawan Singh Interview With Shubhankar Mishra : पवार स्टार का पीछा कब छोड़ेगा उनका Past
फिल्म की कामयाबी के लिए अगर सबसे ज्यादा क्रेडिट किसी को देना चाहिए
इस बात को कहने में कोई गुरेज़ नहीं होना चाहिए कि इस फिल्म की कामयाबी के लिए अगर सबसे ज्यादा क्रेडिट किसी को देना चाहिए तो वो है तमन्ना भाटिया का Hot n Sizzling song... इसके अलावा इसी फिल्म का एक और song भी इसकी कामयाबी की एक बड़ी वजह है. समझ तो आप गए ही होंगे कि हम किस गाने की बात कर रहे हैं... कभी रात में तो खेतों में तू आई नहीं..जिसे गया है भोजपुरी के पावर स्टार पवन सिंह ने..
पवन सिंह का ये गाना रिलीज होते ही ट्रेंड करने लगा था..आलम ये है कि फिल्म की रिलीज के महीने भर बाद भी ये गाना यूट्यूब पर म्यूजिक सेक्शन में न सिर्फ ट्रेंड कर रहा है, बल्कि अब तक इस गाने ने 15 करोड़ से ज़्यादा व्यूज भी पूरे कर लिए हैं. ये है पावर स्टार पवन सिंह की पावर.
खैर, पावर स्टार की पावर चाहे जितनी भी क्यों न हो, लेकिन पावर स्टार का पास्ट उनका कभी पीछा नहीं छोड़ रहा... दरअसल, पवन सिंह हाल ही में मशहूर युट्यूबर शुभंकर मिश्रा के पॉडकास्ट सेशन में पहुंचे हुए थे... इस पॉडकास्ट में पवन सिंह ने अपनी प्रोफेशनल और पर्सनल जिंदगी के बारे में बहुत सी बातें की... अब ज़ाहिर है कि पर्सनल जिंदगी के बारे में बातचीत होगी तो कई तरह की बातें निकल कर सामने आएंगी.
पवन सिंह से उनकी पहली पत्नी ने सुसाइड क्यों की थी
जैसा सोचा था वैसा ही हुआ, सवाल हुआ पवन सिंह से उनकी पहली पत्नी के बारे में कि उन्होंने सुसाइड क्यों की थी? पूछा गया कि क्या पवन सिंह ही उनके सुसाइड करने की सबसे बड़ी वजह थे? तो इस पर जवाब देते हुए पवन सिंह ने कहा कि उनकी पहली पत्नी देवी थीं जिसके जाने का अफ़सोस आज तक उन्हें है... खुद को सुसाइड की वजह वाले सवाल पर उन्होंने जवाब दिया कि जिसकी जो भी मर्जी आती है, वो बोल देता है और मैं उसे चुपचाप सुन लेता हूं... उन्होंने कहा कि ऐसी सिचुएशन में वो भगवान से सवाल करते हैं कि आखिर उन्होंने किसी का क्या बिगाड़ा है जो आज उनको ऐसे दिन देखने पड़ रहे हैं..ये सब कुछ कहते कहते पवन सिंह काफी इमोशनल हो गये...
मुंबई के अंबोली स्थित फ्लैट में पवन सिंह की पहली पत्नी नीलम सिंह का शव पंखे से लटका हुआ
गौरतलब है कि साल 2015 में शादी के 1 साल बाद ही मुंबई के अंबोली स्थित फ्लैट में पवन सिंह की पहली पत्नी नीलम सिंह का शव पंखे से लटका हुआ मिला था..नीलम की बहन ने बताया था कि पवन सिंह काम के सिलसिले में हमेशा बिज़ी रहते थे और नीलम को वक्त नहीं दे पाते थे, जिसके चलते वो डिप्रेशन में रहने लगी थीं... इसी वजह से परेशान होकर एक दिन उन्होंने आत्महत्या कर ली..आपको बता दें कि नीलम की मौत के बाद पवन सिंह को एक विलन के तौर पर देखा जाने लगा था... उनकी पत्नी की सुसाइड के लिए समाज ने सीधे उन्हें ही कसूरवार ठहरा दिया था... हालांकि पवन सिंह की मानें तो उनकी पहली पत्नी आज भी उनके दिल-ओ-दिमाग में घूमती रहती हैं.
अक्षरा सिंह के साथ उनका लव अफेयर था
बहरहाल, समाज का तो काम ही है दूसरों पर कीचड़ उछालना... जब पूरी हकीकत ना पता हो तो लोग सिर्फ बातें ही बना सकते हैं... और पवन सिंह की पत्नी की सुसाइड के मामले में भी लोग यही कर रहे थे... एक बात ये भी है कि लव अफेयर शादी के मामले में पवन सिंह काफी अनलकी रहे हैं... एक वक्त पर अक्षरा सिंह के साथ उनका लव अफेयर था... और जब दोनों का ब्रेकअप हुआ तो अक्षरा ने पवन सिंह पर भर भर कर कई सारे आरोप लगाए... इसके अलावा जब पवन सिंह की शादी हुई तो पत्नी ने आत्महत्या कर ली, फिर जिंदगी में अपने कदम आगे बढ़ाते हुए जब पवन सिंह ने दूसरी शादी की तो दूसरी बीवी के साथ भी उनका रिश्ता इतना खराब चला कि कोर्ट के दरवाजे तक पहुंच गया... दोनों तरफ से खूब आरोप प्रत्यारोपों की बौछारें हुईं... हालांकि अभी फिलहाल उनका उनकी दूसरी पत्नी के साथ अच्छा रिश्ता चल रहा है और वो दोनों साथ हैं