Prabhas Upcoming Movies : राम और कल्कि के बाद राक्षस अवतार में नज़र आएंगे प्रभास 

Prabhas New Movie With Prasanth Varma Brahmarakshas

 
Prabhas Upcoming Movies 2025

Prabhas in Rakshas Movie : आपको प्रभास स्टारर मूवी आदिपुरुष तो याद ही होगी। जिसमे प्रभास ने भगवान श्री राम और कृति सैनन ने माता सीता का रोल प्ले किया था. जिसमे प्रभास के लुक और उनकी एक्टिंग को तो थोड़ा बहुत पसंद भी किया गया, लेकिन कृति के लुक और मूवी के ओवरआल सीन और स्क्रिप्ट को बहुत critisize किया गया है. और ये मूवी पिछले साल खूब चर्चा में रही थी. पर कुछ भी कहो लेकिन राम के अवतार में प्रभास का लुक देखने लायक था और उनके फैंस ने उन्हें खूब प्यार दिया था. लेकिन अब प्रभास के फैंस को एक और सरप्राइज मिलने वाला है. जी हाँ, दरअसल खबर है की प्रभास राम के बाद अब राक्षस के अवतार में नज़र आने वाले हैं. तो चलिए अब ज्यादा देरी न करते हुए आपको पूरा मामला बताते हैं. 

कल्कि को फैंस ने दिया खूब प्यार 

वैसे अगर पहले मैं प्रभास की इस साल रिलीज़ कल्कि 2898 AD की बात करूं, तो कल्कि ने बॉक्स ऑफिस पर खूब कलेक्शन किया। फिल्म के VFX को बहुत ज्यादा पसंद किया गया था। और इसके बाद से ही प्रभास के सितारे भी गर्दिश में हैं। क्योंकि कल्कि के बाद उनके खाते में पांच और बड़ी फिल्में हैं। पहली है The Raja Saab. दूसरी Hanu Raghavpudi की फिल्म है. तीसरा नाम Sandeep Reddy Vanga की Spirit का है. इन तीनों फिल्मों के कम्पलीट होने के बाद वो Salaar 2 और Kalki 2 शुरू करेंगे. और इतने भारी-भरकम लाइनअप के बीच प्रभास का नाम दो और बड़ी फिल्मों के साथ जुड़ रहा है. कुछ हालिया मीडिया रिपोर्ट्स की मानें तो Hanu-Man के डायरेक्टर Prasanth Varma ने प्रभास को एक फिल्म के लिए अप्रोच किया है. बताया जा रहा है कि इस फिल्म का नाम Rakshas है.

रणवीर सिंह ने शुरू किया था इसपर काम 

वैसे आपको बता दें की कुछ महीने पहले Ranveer Singh का नाम भी इस फिल्म से जुड़ रहा था. उन्होंने ‘हनु-मान’ के साथ अपना सुपरहीरो यूनिवर्स शुरू किया था. और अब उसका सीक्वल Jai Hanuman आने वाला है. कुछ दिन पहले अनाउंस किया गया था कि Rishab Shetty इस फिल्म में हनुमान बनेंगे. प्रशांत की फिल्म ‘राक्षस’ भी इसी यूनिवर्स का हिस्सा है. और यहां स्टोरी में सेंटर एक राक्षस है. मीडिया रिपोर्ट्स ने दावा किया कि रणवीर इस फिल्म को करने के लिए exicted थे. और उन्होंने इस टॉपिक में प्रशांत से मुलाकात भी की. उसके बाद उन्हें फर्स्ट लुक शूट करने के लिए हैदराबाद भी बुलाया गया. रणवीर ने वो शूट भी किया. लेकिन फिर खबर आई कि रणवीर चुपचाप प्रोजेक्ट से अलग हो गए हैं. क्यूंकि उनके और प्रशांत के बीच क्रिएटिव मतभेद हो गया था. 

 राक्षस के लिए लीड रोल की तलाश ख़त्म 

और तभी से प्रशांत ‘राक्षस’ के लिए लीड की तलाश में थे. पर अब वो तलाश प्रभास पर खत्म हो सकती है. प्रशांत ने प्रभास को कहानी सुनाई है. प्रभास को सब्जेक्ट तो पसंद आया लेकिन उन्होंने अभी तक हामी नहीं भरी है. ये एक नेगेटिव किरदार होगा जो आगे चलकर प्रशांत के यूनिवर्स में विलेन बनेगा. बता दें कि प्रभास ने ‘आदिपुरुष’ में राम का रोल किया था. उसके बाद कहा जाने लगा कि प्रशांत वाले यूनिवर्स में प्रभास, राम बनकर लौट सकते हैं. लेकिन ऐसा नहीं है. अगर प्रभास इस यूनिवर्स से जुड़ते हैं तो वो ‘राक्षस’ को ही लीड करेंगे. 

इसके बाद खबर ये भी है कि लोकेश कनगराज ने अपने यूनिवर्स के लिए भी प्रभास से मुलाकात की है. उनके यूनिवर्स में अब तक ‘कैथी’, ‘विक्रम’ और ‘लियो’ जैसे नाम जुड़ चुके हैं. अगर प्रभास वाली खबर सही साबित होती है तो देखना होगा कि उनकी एंट्री इस यूनिवर्स में कैसे होगी. बाकी प्रभास की आने वाली फिल्मों की बात करें तो वो ‘द राज साब’ की शूटिंग पूरी कर चुके हैं. इसे एक हॉरर-कॉमेडी फिल्म बताया जा रहा है. जिसमे संजय दत्त फिल्म के मेन विलन होंगे. और अभी प्रभास हनु राघवपुड़ी वाली फिल्म के लिए शूट कर रहे हैं. उससे फ्री होते ही दिसम्बर 2024 या जनवरी 2025 में वो वांगा की ‘स्पिरिट’ शूट करना शुरू कर देंगे.  

क्या आप भी प्रभास को राक्षस अवतार में देखना चाहते हैं?

बहरहाल, प्रभास को हम राक्षस के अवतार में कब देख पाएंगे ये कहना तो जरा मुश्किल है लेकिन जिस तरह से उन्होंने इस स्क्रिप्ट के लिए अपना इंट्रेस्ट दिखाया है उससे इतना तो साफ़ है की प्रभास के फैंस को उनका राक्षस लुक जरूर देखने को मिलेगा। वैसे आप  प्रभास को राम के बाद अब राक्षस लुक में देखने के लिए कितना ज्यादा exicted है, या फिर आपको प्रभास की कौन सी फिल्म सबसे ज्यादा पसंद हैं, कमेंट करके जरूर बताइयेगा।