Rakhi Sawant Latest News : राखी सावंत को भारत आने में क्यों लग रहा है डर 

Rakhi Sawant Request to Indian Government News in Hindi
 
 

rakhi sawant relationship

rakhi sawant dubai news

Rakhi Sawant Latest News : भारत में कुछ लोग ही तो ऐसे हैं तो कभी भी कुछ भी बयानबाजी कर देते हैं. और इन्ही में से एक हैं राखी सावंत। जो अक्सर ही अपने अजीबो-गरीब बयानों के चलते सुर्खियों में रहती हैं. और काफी लॉन्ग टाइम से राखी सावंत लाइमलाइट से दूर हैं. लेकिन सोशल मीडिया पर ड्रामा क्वीन ने एक ऐसा वीडियो शेयर किया जिसमें वो जोर-जोर से रोते बिलखते नजर आ रही हैं. और एक्ट्रेस वीडियो में कह रही हैं कि वो भारत वापस आना चाहती हैं. अपनी मां की अस्थियां अभी तक श्मशान घाट से भी नहीं ली हैं. लेकिन अब सवाल ये है की ऐसी क्या वजह है की वो भारत में वापस नहीं आ पा रही हैं। और दुबई में रहकर ही अपना गुजारा कर रहीं हैं.

राखी ने भारत लौटने के लिए सरकार से लगाई थी गुहार 

'ड्रामा क्वीन' राखी सावंत लंबे समय से भारत में नहीं हैं. क्यूंकि वे काफी समय से दुबई में फंसी हैं. और हाल ही में राखी ने खुलासा किया है कि वे गिरफ्तार होने के डर से भारत नहीं लौट रही हैं. और कुछ समय पहले उन्होंने वहां से एक वीडियो शेयर किया था जिसमें वह रोते हुए नजर आ रही थीं। उस वीडियो में राखी प्रधानमंत्री मोदी, बीजेपी से मदद की गुजारिश कर रही थीं। एक्ट्रेस का कहना था कि वो अपने देश, भारत वापस लौटना चाहती हैं, लेकिन इसके लिए उनकी बेल होना भी जरूरी है, ताकि वो बिना किसी कानूनी रुकावट के घर वापस आ सकें।

इसके साथ ही राखी ने भारत से अपनी लॉन्ग absence को भी हाईलाइट किया था, जिसमे उन्होंने खुलासा किया कि उन्होंने अभी तक अपनी माँ की अस्थियाँ श्मशान से नहीं ली हैं। वहीँ अपनी बेगुनाही व्यक्त करते हुए, उन्होंने जोर देकर कहा कि उन पर गलत आरोप लगाया गया है और उन्हें फंसाया गया है। साथ ही उन्होंने अपनी emotional upheaval पर जोर देते हुए कहा, "मेरे साथ कुछ गलत हुआ है। मैं दो साल से दूसरे देश में रह रही हूँ, और मैं इसे और बर्दाश्त नहीं कर सकती।" इसके अलावा, उन्होंने  कहा था कि उन्हें श्मशान से रोज़ाना फ़ोन आते हैं, लेकिन गिरफ़्तारी के डर से वे वापस नहीं आ पाती हैं।

क्या था पूरा मामला 

अगर आपको जानकारी न हो तो बता दें राखी सावंत का ये मामला उनके एक्स-हस्बैंड आदिल दुर्रानी से जुड़ा हुआ है। कुछ समय पहले राखी ने दुबई में एक प्रॉपर्टी खरीदी थी, जिसके बाद आदिल ने उन पर धोखाधड़ी का आरोप लगाते हुए केस दर्ज कराया। गिरफ्तारी के डर से राखी सावंत ने देश छोड़ दिया। और इस घटना के बाद से राखी फिलहाल दुबई में रह रही हैं।इसके बाद से राखी दुबई में ही फंसी हुई हैं और डर के कारण भारत वापस नहीं आ रही हैं। अब राखी सावंत ने यह वीडियो शेयर कर अपना दर्द बयां किया है।

इंस्टेंट बॉलीवुड से बात करते हुए राखी सावंत ने अपने भारत ना लौटने की वजह का खुलासा किया. उन्होंने कहा कि उन्हें डर है कि अगर वे भारत वापस आईं तो उनपर जो केस चल रहे हैं उसे लेकर उन्हें पुलिस अरेस्ट कर लेगी. वहीँ अभी हाल ही में राखी सावंत ने कहा- 'मैं किसी की मदद नहीं मांगती हूं, ये मेरी जंग है. सलमान भाई, फराह खान और शाहरुख जी तो एक सेकेंड में मेरी बेल करा देंगे. लेकिन में किसी की मदद नहीं मांग रही हूं. ये मेरी जंग है, मैं कब तक हाथ फैलाती रहूंगी। कब तक भीख मांगती रहूंगी. जीती जागती भिखारन हो गई हूं मैं. इसके साथ ही उन्होंने कहा की मुझे हिंदुस्तान के कानून पर विश्वास है कि जब मेरा गुनाह ही नहीं है तो क्यों मुझे सजा दी जा रही है.

क्या है आपकी राय?

वैसे आपको क्या लगता है की राखी सावंत के साथ जो भी हो रहा है वो कितना सही और गलत है, और क्या सरकार को उनके फेवर में कोई एक्शन लेना चाहिए या नहीं। अपनी राय हमे कमेंट बॉक्स में जरूर शेयर करियेगा, जल्द मिलते हैं आपसे नेक्स्ट टॉपिक के साथ. तब तक आप अपना ख्याल रखिये और देखते रहिये आपकी खबर