Raveena Tandon Not Drunk रवीना टंडन को मिली क्लीन चिट

Raveena Tandon Not Drunk Raveena Tandon gets a clean chit
 
मुंबई की बीच सड़क पर क्यों हुई रवीना की पिटाई?
रवीना टंडन की पिटाई मामले को क्यों दिया जा रहा धार्मिक रंग?
रवीना टंडन पर क्यों भड़का मियां भाई का गुस्सा?

आप बॉलीवुड की हसीन अदाकारा रवीना टंडन का वायरल होता ये वीडियो देखिए... वायरल वीडियो में देखा जा रहा है मुंबई की बीच सड़क पर रात के घनघोर अंधेरे में रवीना टंडन के साथ बदसलूकी की जा रही है... रवीना कुछ लोगों से घिरी हुई देखी जा रही हैं... वीडियो में जो बाकी लोग दिख रहे हैं, उनके रवैया से ये साफ पता चल रहा है कि उन्होंने रवीना टंडन को अकेला पाकर उन्हें घेर लिया और उनके साथ दुर्व्यवहार शुरू कर दिया... रवीना वहां से निकलने की बहुत कोशिशें करती रहीं लेकिन उन्हें घेर कर खड़े लोगों ने वहां से निकलने नहीं दिया…

रवीना टंडन के ड्राइवर ने बेहद लापरवाही से गाड़ी चलाते हुए उनकी मां को कार से रौंदने की कोशिश की 

 दरअसल, जो लोग रवीना टंडन को घेरे हुए खड़े हुए हैं, उनमें से एक शख्स का आरोप है कि रवीना टंडन के ड्राइवर ने बेहद लापरवाही से गाड़ी चलाते हुए उनकी मां को कार से रौंदने की कोशिश की... बस इसी बात का जब शख्स ने बेहद सख़्त अंदाज़ में विरोध किया तो रवीना टंडन गाड़ी से बाहर निकल आईं और आते ही उन्होंने उनके साथ मौजूद बाकी महिलाओं के साथ धक्का मुक्की शुरू कर दी... ऐसे भी आरोप हैं कि रवीना टंडन ने उसेश वक्त शराब पी हुई थी और शराब के नशे में ही वो अपना आपा खो बैठीं और भिड़ने लगीं...‌ हालांकि शराब वाली थ्योरी को पुलिस ने सिरे से इनकार किया है... पुलिस का मानना है कि रवीना टंडन बिल्कुल अपने होश-ओ-हवास में थीं और उन्होंने कोई मार पिटाई नहीं की है... फिलहाल दोनों पार्टियों की तरफ से पुलिस में शिकायत दर्ज नहीं की गई है... हां अगर ये मामला बढ़ता है तो पुलिस क्या, फिर तो फैसला कोर्ट के ज़रिए ही होगा.

<a href=https://youtube.com/embed/BDQfaiwia0c?autoplay=1&mute=1><img src=https://img.youtube.com/vi/BDQfaiwia0c/hqdefault.jpg alt=""><span><div class="youtube_play"></div></span></a>" style="border: 0px; overflow: hidden"" title="YouTube video player" width="560">

मुस्लिम लॉबी है जो पूरी तरह से रवीना टंडन के खिलाफ है


सोशल मीडिया के इस ज़माने में रवीना टंडन के साथ हुए इस इंसिडेंट को एक कम्युनल रंग देने की कोशिश की जा रही है. हमारे समाज की तरह, सोशल मीडिया में भी दो धड़ें बट चुके हैं. एक तरफ हिंदू लॉबी है जो रवीना टंडन को सपोर्ट कर रही है, और दूसरी तरफ मुस्लिम लॉबी है  जो पूरी तरह से रवीना टंडन के खिलाफ है.

 इंस्टाग्राम स्टोरी में कंगना ने लिखा है कि रवीना टंडन जी के साथ जो कुछ भी हुआ, वो बहुत ही चिंताजनक है

बॉलीवुड की कंट्रोवर्शियल क्वीन कंगना रनौत ने भी इस मामले पर कुछ ऐसा कहा है जो इस मामले को और भी Communal बना रहा है. अपनी इंस्टाग्राम स्टोरी में कंगना ने लिखा है कि रवीना टंडन जी के साथ जो कुछ भी हुआ, वो बहुत ही चिंताजनक है, अगर उस ग्रुप में 5-6 लोग और होते तो पीट-पीटकर उनकी हत्या कर देते, हम इस तरह के रोड रेज जैसी घटनाओं की निंदा करते हैं, उन लोगों को फटकार लगाई जानी चाहिए, उन्हें इस तरह के हिंसक और दुर्व्यवहार से बचना नहीं चाहिए...' खैर, कंगना की इस इंस्टाग्राम स्टोरी से एक बात तो समझ में आती है और वो यह है कि आग में घी डालना और बहती गंगा में हाथ धोना जैसे मुहावरों का इस्तेमाल कंगना को बखूबी करना आता है.

रवीना टंडन की गाड़ी से एक बुजुर्ग महिला को टक्कर मारी 

बहरहाल, कंगना की बात काफी हद तक सही भी है... रवीना टंडन पर इल्ज़ाम लगाने वालों ने कहा है कि रवीना टंडन की गाड़ी से एक बुजुर्ग महिला को टक्कर मारी गई है, हालांकि घटना का जो सीसीटीवी फुटेज वायरल हुआ है उसमें तो ये कहीं भी नजर नहीं आया कि किसी महिला को टक्कर मारी गई हो या गाड़ी चढ़ाने की कोशिश की गई हो, उल्टा रवीना टंडन खुद ही बचने की कोशिश करती देखी जा रहीं हैं... ऐसे में सवाल यही आता है कि जब इतनी बड़ी सेलिब्रिटी ही महफूज़ नहीं हैं तो आम लोगों की सुरक्षा की गारंटी का क्या आलम होगा, ये आप बहुत अच्छे से समझ सकते हैं