Salman Khan Security Update  : क्या 'भाईजान' को बचा पाएगी इतनी Security?

alman Khan Security Update | Fear of Lawrence Bishnoi
 
Salman Khan Security Update : गुनाह, धमकी और अंजाम... काले हिरण को मार कर यकीनन सलमान खान ने गुनाह किया, फिर बिश्नोई समाज की तरफ से उनसे माफी मांगने के लिए कहा गया लेकिन जब सलमान ने माफी नहीं मांगी तो उनको धमकी दी गई... इस धमकी को भी सीरियस नहीं लिया गया, जिसका अंजाम ये हुआ कि सलमान खान के करीबियों को मौत के घाट उतारने का सिलसिला चालू हो गया... और मौजूदा सूरत-ए-हाल को देखते हुए इस बात को कहने में भी कोई गुरेज़ नहीं होना चाहिए

कि सलमान खान की जान पर अब खतरा और भी ज़्यादा मंडराने लगा है... हालांकि सलमान खान को एक मौका और दिया गया है और उनसे कहा गया है कि अगर वो माफी मांग लेते हैं तो उन्हें बख्श दिया जाएगा, लेकिन सलमान खान भी अपने ईगो के आगे बेबस हैं... वो ये बात अच्छी तरह जानते हैं कि अगर उन्होंने माफी मांग ली तो उन पर जो काले हिरण का शिकार करने का आरोप लगा है, वो भी प्रूव हो जाएगा... शायद यही वजह है कि वो माफी नहीं मांगना चाहत.

खैर, कुछ भी हो लेकिन सलमान खान हैं तो हमारे देश के सुपरस्टार ही, अगर कहीं सच में उनके साथ कोई कैजुअल्टी हो गई तो दुनिया भर में हमारे देश के बारे में कहा जाने लगेगा कि वो देश बिल्कुल भी सेफ नहीं है, क्योंकि जब वहां एक सुपरस्टार ही सेफ नहीं है तो आम लोगों की सुरक्षा की क्या ही बात की जाए..और इसी बात को ध्यान में रखते हुए शासन की तरफ से सलमान खान की सिक्योरिटी का बहुत तगड़ा बंदोबस्त किया गया है..

जानकारी के मुताबिक, सलमान खान के घर गैलेक्सी अपार्टमेंट और बैंडस्टैंड के पास 50 से 60 पुलिसवालों को तैनात किया गया है... ये सभी साधारण कपड़ों में वहां मौजूद रहेंगे... ये सभी सलमान खान के घर के आसपास हो रही संदिग्ध घटनाओं और हलचल पर 24 घंटे नजर रखेंगे... इसके अलावा मुंबई पुलिस ने AI वाले हाई रेसोल्यूशन CCTV कैमरा भी इंस्टॉल किए हुए हैं... इन कैमरा में Face recognition feature है, जिसका मतलब है कि ये रिकॉर्डिंग में आए शख़्स का चेहरा पहचाना जा सकता है... अगर किसी का भी चेहरा इस कैमरा में तीन बार कैद होता है तो ये अलर्ट भेजेगा..इससे पता चलेगा कि कौन सलमान के घर के आसपास रेकी कर रहा है... ऐसे में मौके पर तैनात पुलिस शख्स की जांच करेगी और कुछ भी संदिग्ध गतिविधि देखने पर उसे पकड़ भी लेगी... ये कैमरा भी 24 घंटे काम करेगा.

<a href=https://youtube.com/embed/-hKX2IUnYHM?autoplay=1&mute=1><img src=https://img.youtube.com/vi/-hKX2IUnYHM/hqdefault.jpg alt=""><span><div class="youtube_play"></div></span></a>" style="border: 0px; overflow: hidden"" title="YouTube video player" width="560">

आपको बता दें कि सलमान खान के घर के बाहर की लोकेशन अब किसी पुलिस के बैरेक जैसी दिखती है... बिल्डिंग के बाहर चार लोकेशन पर अलग-अलग चौकियां बना दी गई है... एक बिल्डिंग के अंदर भी है... पुलिसवाले Amphitheatre में तैनात किए गए हैं... साथ ही गेट, गेट से कुछ मीटर की दूरी पर और गेट के अंदर भी पुलिस तैनात है... वहां आराम से छह यूनिफॉर्म वाले पुलिस अफसर और लेडी पुलिस तैनात हैं... इसके अलावा एक पुलिस वैन और दो पुलिस की जीप बांद्रा पुलिस, प्रोटेक्शन ब्रांड और कमांड सेंटर को रिपोर्ट कर रही हैं..बिल्डिंग में आने वाले हर शख्स का रिकॉर्ड भी बनाकर रखा जा रहा है... सभी के दस्तावेज चेक हो रहे हैं... किसी भी बाहर के शख्स को अंदर जाने की इजाजत नहीं है... साथ ही गैलेक्सी अपार्टमेंट के बाहर फैंस को इकट्ठा होने की इजाजत भी नहीं है.

सलमान खान को सरकार की तरफ से Y प्लस कैटेगरी में सिक्योरिटी कवर दिया गया है, जिसमें 8 से 10 पुलिसवाले शामिल हैं... इनमें से 4-5 पुलिसवाले ट्रेंड कमांडो हैं... उनके साथ एक ऑफिसर और अन्य पुलिसकर्मी हैं... कुछ पुलिसवाले सलमान खान के साथ उनकी गाड़ी में ट्रैवल करते हैं... साथ ही अन्य पुलिस की गाड़ी में सलमान की गाड़ी के साथ जाते हैं..जब सलमान खान किसी दूसरे शहर काम से जाते हैं तो उस जगह की पुलिस को पहले से ही इस बात की जानकारी दी जाती है... पुलिस जाकर वेन्यू को सिक्योर करती है, साथ ही उस शहर की पुलिस भी एक्टर के शहर छोड़ने तक उसके साथ उनकी सुरक्षा के लिए तैनात रहती है... वहीं जब सलमान खान घर पर होते हैं तो यही Y प्लस सिक्योरिटी की टीम के पुलिसवाले उनके घर के गेट, entry और exit पर पहरा देते हैं...अब इन सारी बातों से ये तो तय हो चला है कि अब लोरेंस बिश्नोई क्या, किसी भी बड़े से बड़े खलीफा के लिए सलमान खान तक पहुंचना बिल्कुल भी आसान नहीं है, तो सलमान खान के दुश्मन उनको मारने का इरादा, अपने ख़्याल से निकाल ही दें तो ज़्यादा अच्छा होगा