Shahrukh Khan Life Journey : फ़राह खान ने अपने इंटरव्यू में शाहरुख़ खान के लिए बोली ये बात.. 

Red Chillies Entertainment Films Produced
 

Farah Khan Movies

Shahrukh Khan Popularity

Farah Khan Interview

shahrukh production house :अक्सर लोग कह देते हैं टीवी से करियर शुरू करने वाले बस छोटे पर्दे तक सीमित रह जाते हैं। लेकिन शाहरुख ने तो इस धारणा को भी तोड़ा है.. शाहरुख़ खान कितने लोगों के दिलों में राज करते हैं, ये किसी से बताने जरुरत शायद नहीं है.... क्यूंकि शाहरुख़ खान जितने अच्छे कलाकार हैं, उससे अच्छे एक इंसान  भी हैं... इस समय सोशल मीडिया पर Farah Khan के एक इंटरव्यू की क्लिप काफी वायरल हो रही है. और इस क्लिप में फराह, Shahrukh Khan के डेडिकेशन के बारे में बात कर रही हैं.  की कैसे वो एक एक्टर के तौर पर अपने हर सीन में सबकुछ झोंकना चाहते हैं. और एक प्रोड्यूसर के तौर पर वो अपने डायरेक्टर को किसी भी तरह की कमी नहीं होने देते. 

भारत का सबसे बड़ा फिल्म स्टार कौन है?

फराह ने बताया कि शाहरुख Jawan के गाने Chaleya की शूटिंग के लिए वो परमिशन लेकर आए, जो 26/11 अटैक के बाद किसी को नहीं मिलती. मगर शाहरुख ने दो घंटे में उसका जुगाड़ कर दिया. क्योंकि गाने की कोरियोग्राफर ने उसकी मांग की थी. आपको बता दें की फराह खान ने भारती और हर्ष के यूट्यूब चैनल में  एक इंटरव्यू दिया. जिसमे उन्होंने बताया कि शाहरुख खान आज भी हर सीन के लिए  अपना 100 परसेंट देने को तैयार रहते हैं. अगर फराह ने ओके बोल भी दिया, फिर भी शाहरुख़ उस सीन को एक बार और शूट करना चाहते हैं. जिससे की वो सीन और अच्छा बन सके... 

फराह ने अपने इंटरव्यू में ये भी बताया कि पहले के एक्टर्स, अपना प्रोडक्शन हाउस नहीं खोलते थे. लेकिन शाहरुख वो पहले एक्टर थे, जिन्होंने अपना खुद का एक प्रोडक्शन हाउस शुरू किया. बहुत से नए-नए शूटिंग इक्विपमेंट लेकर आए. और VFX स्टूडियो खोला.  हालांकि फराह ने यहां छोटी सी गलती कर दी. क्यूंकि शाहरुख से पहले अमिताभ बच्चन ने 1995  में ABCL नाम की एक प्रोडक्शन कंपनी शुरू की थी. जिसमे उन्होंने 'देख भाई देख' जैसे टीवी शोज़ और 'तेरे मेरे सपने', 'मृत्युदाता' और 'मेजर साब' जैसी कई फिल्में प्रोड्यूस कीं. हालांकि बाद में ये प्रोडक्शन कंपनी अमिताभ बच्चन के लिए भारी नुकसान का कारण भी बनी.

शाहरुख खान फिल्मी दुनिया में कैसे आए?

आपको बता दें की शाहरुख ने 1999 में जूही चावला और अजीज़ मिर्ज़ा के साथ मिलकर ड्रीम्ज़ अनलिमिटेड नाम की एक प्रोडक्शन कंपनी शुरू की .  और इस कंपनी के तहत उन्होंने 'फिर भी दिल है हिंदुस्तानी', 'अशोका' और 'चलते चलते' जैसी बहुत सी फिल्में प्रोड्यूस कीं. और 2004 में ड्रीम्ज़ अनलिमिटेड का नाम बदलकर रेड चिलीज़ एंटरटेनमेंट कर दिया .  वहीँ इस प्रोडक्शन हाउस के तहत बनने वाली पहली फिल्म थी 'मैं हूं ना'. जिसे फराह खान ने डायरेक्ट किया था.. जो कि सुपरहिट साबित हुई थी.

और इस प्रोडक्शन हाउस से निकली पिछली फिल्में थी 'जवान', 'डंकी' और 'भक्षक'... इससे इतना तो समझ में आ गया, की आप अपना सफर कहीं से भी शुरू करें, लेकिन अगर आप अपने काम को पुरे लगन और मेहनत से कर रहे हैं तो आपको सक्सेस होने से कोई नहीं रोक सकता,