Silence 2 Movie Review In Hindi : मनोज बाजपेई की Silence 2 Movie से दर्शक, क्यों हुए निराश?

Silence 2 Movie Ke Kitne Part Hai?
 

Silence 2 Movie Rating

Silence 2 Movie Story

Silence 2 Movie Review

silence 2 movie review : बॉलीवुड में हर साल ढेरों फिल्में आती हैं। लेकिन बात अगर थ्रिलर फिल्मों की करें, तो बहुत कम लोग ही इस फील्ड में किस्मत आजमाते हैं।  और आज हम मनोज बाजपेयी की एक ऐसी ही फिल्म की बात करने जा रहे हैं, मनोज बाजपेयी यानि की बेस्ट सस्पेंस थ्रिलर फिल्म, और ये बात एक्टर खुद ही साबित कर चुके हैं. Silence...Can you hear it? के बाद मनोज बाजपेयी और प्राची देसाई की फिल्म साइलेंस 2 आई है, जो 16 अप्रैल को जी5 पर रिलीज हो चुकी है. 

फिल्म की स्टोरी कैसी है?

अगर हम मूवी की स्टोरी की बात करें तो पिछली बार यानि की साइलेंस के पार्ट 1 में एक सिंगल मर्डर दिखाया गया था, जिसकी इंवेस्टिगेशन पर बेस्ड फिल्म थी. लेकिन इस बार एक से ज्यादा मर्डर की कहानी दिखाई गई है. और हर मर्डर दूसरे मर्डर से कनेक्टेड है. और साइलेंस 2 में एक ऐसे क्राइम पर रोशनी डाली गई है, जो हमारे आसपास लगातार हो रहा है, लेकिन हमें इसके बारे में अंदाजा भी  नहीं है. पूरी कहानी 15-16 साल की लड़कियों पर चलती है. वहीँ फिल्म के फर्स्ट हाफ में कहानी बिल्ड हो रही, बहुत सारे  कैरेक्टर्स  के इंट्रोडक्शन हैं, जिसमे आपको स्टोरी थोड़ा कन्फ्यूजिंग लग सकती है लेकिन सेकंड हाफ इतना बढ़िया है. की आपकी नजर स्क्रीन से हटेगी ही नहीं।

फिल्म के कलाकार....

वहीँ इस बार कहानी में बहुत सारे कैरेक्टर हैं, जिसे देखकर ऐसा लगता है तो इसे थोड़ा सा सुलझाया जा सकता था, यानि की स्टोरी और उसके करेक्टर्स को समझने में थोड़ा confusion रहेगा, इसलिए आपको साइलेंस 2 थोड़ा कंसन्ट्रेशन के साथ देखना पड़ेगा. वहीँ अगर हम फिल्म में एक्टिंग की बात करें तो, साइलेंस 2 में Silence...Can you hear it? की ही मेन कास्ट है. यानि की मनोज बाजपेयी, जो एसीपी अविनाश हैं, प्राची देसाई जो इंस्पेक्टर संजना भाटिया का किरदार निभा रही हैं. वहीँ  वकार शेख और साहिल वैद्य हैं, जो कि पुलिस ऑफिसर बने हैं. इसके अलावा मूवी में श्रुति भापना भी हैं और उन्होंने भी पुलिस ऑफिसर का किरदार निभाया है. जिसमे मनोज बाजपेयी की परफॉर्मेंस बहुत अच्छी है. खासकर गुस्सा होने वाले सीन्‍स में वह जबरदस्‍त लगते हैं.

प्राची देसाई की परफॉर्मेंस भी अच्छी है लेकिन वो पुलिस अधिकारी के तौर पर थोड़ी नर्वस दिखाई दी हैं. फिल्म के बाकी कलाकारों ने भी काफी अच्छा काम किया है। फिल्म की सिनेमटोग्राफी और बैकग्राउंड स्कोर भी अच्छा है। और साइलेंस 2 का डायरेक्शन किया है अबन भरूचा दिया हंस ने. आपको बता दें की इन्होंने ही फिल्म के पहले पार्ट का भी डायरेक्शन किया था. जिस तरह से एक थ्रिलर फिल्म को फ्लो करना चाहिए, फिल्म वैसी चलती है. और आपको फिल्म की कहानी कहीं भी स्लो होती नजर नहीं आएगी. अगर आप वीकेंड पर घर बैठे कुछ दिलचस्प देखना चाहते हैं, तो 'साइलेंस 2' फिल्म आपके लिए है....