ganesh chaturthi 2024 : ज़हीर ने की गणेश वंदना, क्या अब सोना रखेंगी रोज़ा?
 

ganesh chaturthi 2024 : Zaheer did Ganesh Vandana, will Sona keep fast now?
 

Sonakshi Sinha and Zaheer Iqbal latest news : शत्रुघ्न सिन्हा की लाडली सोनाक्षी सिन्हा ने जब ज़हीर इक़बाल से ब्याह रचाया था तो वो अपने भाइयों के साथ-साथ बहुतों के निशाने पर आ गईं थीं. लोगों ने कई तरह की बातें बनाईं. किसी ने कहा कि सोनाक्षी सिन्हा ने अपनी हिंदुत्व विरासत पर बट्टा लगाने का काम किया है तो किसी ने कहा कि सोनाक्षी ने अपने लिए फ्रिज बुक कर ली है. साफ सीधे लफ्ज़ों में कहें तो conservative Hindus की टोली हाथ धोकर उनके पीछे पड़ गई थी.

इन दिनों गणेश उत्सव की चारों तरफ धूम मची हुई है.

अब इस कपल ने जो अपने क्रिटिक्स को जवाब दिया है वो देखने लायक है. दरअसल, इन दिनों गणेश उत्सव की चारों तरफ धूम मची हुई है. आम लोगों से लेकर हर एक सेलिब्रिटी गणेश जी की भक्ति के रंग में रंगा हुआ है. लोग सोच रहे थे कि क्या ज़हीर से शादी के बाद सोनाक्षी अपने हिंदू रीति रिवाज़ों को जारी रखने के लिए आज़ाद होंगी? बहुत से लोगों को लगा कि ये नामुमकिन है. लेकिन सोनाक्षी ने सभी को ग़लत साबित कर दिया.

अपने पति ज़हीर इक़बाल के साथ गणपति बप्पा की पूजा और आरती करती नज़र आ रही हैं

हाल ही में सोनाक्षी ने अपने इंस्टाग्राम पर एक वीडियो शेयर किया है, जिसमें वो अपने पति ज़हीर इक़बाल के साथ गणपति बप्पा की पूजा और आरती करती नज़र आ रही हैं. वीडियो में सोनाक्षी ब्लू कलर के आउटफिट में बेहद प्यारी लग रही हैं तो वहीं ज़हीर भी हल्के रंग के कुर्ते पजामे में नज़र आ रहे हैं. दोनों ने साथ में गणपति की आरती की.इस वीडियो के बाहर आने के बाद conservative Hindus की टोली की सोनाक्षी और ज़हीर के बारे में सोच बदल गई. लोगों ने ज़हीर के इस एक्ट को अच्छे अल्फ़ाज़ों में एप्रिशिएट भी किया.

ज़हीर को जमकर कोसा

लेकिन अब बारी थी radical Muslims की. उन्होंने ज़हीर को जमकर कोसा. किसी ने उनकी इस एक्ट को शिर्क का नाम दिया. शिर्क मतलब सिर्फ एक अल्लाह पर ईमान न रखना. इसे आप एक तरह से मुसलमानों में सबसे बड़े पाप के तौर पर भी समझ सकते हैं. और किसी ने भगवान गणेश की पूजा करने पर ज़हीर इकबाल को जहन्नुमी बताया.

 सोनाक्षी को रमज़ान में रोजा रखने की हिदायत दे रहा है

ज़हीर इक़बाल को निशाने पर लेने के बाद उनकी अगली टारगेट थीं सोनाक्षी. कोई सोनाक्षी से पूछ रहा है कि क्या वो ईद मनाएंगी? तो कोई सोनाक्षी को रमज़ान में रोजा रखने की हिदायत दे रहा है. इस तरह से ढेरों कमेंट्स सोनाक्षी और ज़हीर के पोस्ट पर देखने को मिल रहे हैं. कुल मिलाकर मतलब सिर्फ इतना सा निकल रहा है कि सोनाक्षी और ज़हीर की जोड़ी से रूढ़ीवादी हिंदू और कट्टरपंथी मुसलमानों दोनों को रुला रही है. और अगर किसी की जीत हो रही है तो मोहब्बत की.

<a href=https://youtube.com/embed/mUNUo8OzIpo?autoplay=1&mute=1><img src=https://img.youtube.com/vi/mUNUo8OzIpo/hqdefault.jpg alt=""><span><div class="youtube_play"></div></span></a>" style="border: 0px; overflow: hidden"" title="YouTube video player" width="560">