Srikanth OTT: Raj Kumar Rao की 'श्रीकांत' के ओटीटी रिलीज़ को लेकर हुआ खुलासा
Srikanth Bolla Biopic Raj Kumar Rao Srikanth OTT Release: राज कुमार राव की फिल्म 'श्रीकांत' जल्द ही सिनेमा घरो पर रिलीज होगी। यह फिल्म दृष्टिबाधित इंडियन इंडस्ट्रियलिस्ट श्रीकांत बोल्ला (Srikanth Bolla) की बायोग्राफी है।
इसके ट्रेलर के रिलीज़ होने के बाद से ही इसको लेकर अलग ही हाइप बनी हुई है। इसके ट्रेलर को दर्शको द्वारा खूब पसंद किया गया। यह फिल्म 10 मई को सिनेमा घरो में दस्तक देगी। तो वहीं इसको लेकर एक नया अपडेट सामने आया है। तुषार हीरानंदानी (Tushar Hiranandani) के निर्देशन में बनी श्रीकांत बोल्ला (Srikanth Bolla) की बायोपिक के ओटीटी पार्टनर को लेकर जानकारी सामने आई है। थिएटर पर रिलीज़ होने के बाद जल्द ही यह फिल्म ओटीटी पर रिलीज़ की जाएगी।
Netflix पर रिलीज़ होगी 'श्रीकांत'!
Srikanth Bolla Biopic Raj Kumar Rao Srikanth OTT Release: 'श्रीकांत' थिएटर पर रिलीज होने के लगभग कुछ महीने बाद Netflix पर स्ट्रीम की जाएगी। यह फिल्म उद्योगपति श्रीकांत बोल्ला पर बेस्ड है। श्रीकांत बोल्ला Bollant Industries के फाउंडर रूप में जानें जाते हैं।
श्रीकांत बोल्ला ने इस कंपनी को 2012 में स्थापित किया था। इस कंपनी का मेन मोटिव अकुशल और दिव्यांगजनो को रोजगार प्रदान करना है। ट्रेलर से पता चलता है कि इस बायोपिक में राज कुमार राव ने फिल्म में श्रीकांत का रोल बखूबी निभाया है। 'श्रीकांत' मूवी बोल्ला की चुनौतियों का वर्णन करती है।
'श्रीकांत' 10 मई को थिएटर में रिलीज किया जायेगा। कुछ ही दिनों पहले ही श्रीकांत बोल्ला पर आधारित इस फिल्म का ट्रेलर जारी किया गया था। जिसे ऑडियंस ने खूब पसंद किया। 'श्रीकांत' को भूषण कुमार, निधि परमार हीरानंदानी और कृष्ण कुमार ने प्रोड्यूस किया है। इस बायोपिक के ट्रेलर को देख कर यह कयास लगाए जा रहे हैं कि फिल्म तगड़ी कमाई करेगी।