Sumit Saurav Roasted Ajay Devgn Movie : अजय को रोस्ट करना सुमित सौरव को पड़ा महंगा

Sumit Sourav Comedian Controversy with Ajay Devgan
 
 

Sumit Saurav Roasted Ajay Devgn Movie

Ajay Devgn Upcoming Movies

Sumit Sourav Comedian News in Hindi



Sumit Saurav Roasted Ajay Devgn Movie : क्या होता है जब आप बॉलीवुड के सबसे कूल या सीरियस एक्टर अजय देवगन को मजाक बना कर कॉमेडी करने की कोशिश करते हैं? और वो भी ऐसे कॉमेडियन से, जो कभी खुद को रोस्ट से बचा नहीं पाता? तो भाई, आज हम आपको एक ऐसे कॉमेडियन की कहानी बताने जा रहे हैं, जो अजय देवगन के खिलाफ रोस्ट वीडियो बनाने के चक्कर में फंस गया! जी हाँ, आपने सही सुना, अब पिछले कुछ सालों में, रोस्टिंग के ज़रिए Criticism का trend काफ़ी aggressive हो गया है। 

सेलेब्रिटीज़ को रोस्ट करने का बढ़ रहा ट्रेंड 

अक्सर इसका निशाना बनने वाले सेलिब्रिटीज़ ने हाल ही में या तो इसका फ़ायदा उठाया है या फिर इसका Condemnation किया है। जैसे की  तापसी पन्नू और हुमा कुरैशी जैसी कई एक्ट्रेसेस ने अपने ख़िलाफ़ रोस्टिंग करने वालों को invite किया और उन्हें Sportsmanship के लिए काफ़ी Appreciation भी मिला।  बॉलीवुड सेलिब्रिटीज़ या उनकी मूवी को रोस्ट करना आज के टाइम में बिल्कुल नार्मल सी बात हो गई है. वहीँ कॉमेडियन अपने रोस्ट वाले कंटेंट में किसी ना किसी सेलिब्रिटी या किसी फिल्म को रोस्ट करते हैं. कई सारे स्टार्स ऐसे हैं जो इस तरह के कंटेंट को पसंद करते हैं. और खुलकर अपनी फिल्मों के रोस्ट को Accept करते हैं. लेकिन कुछ ऐसे भी हैं जो इसका जवाब देते हैं. और उन्हें अपने ऊपर किये गए रोस्ट या जोक को कुछ खास पसंद नहीं करते.

अजय देवगन का रोस्ट वीडियो बना चर्चा का विषय 

अब इन सबके बीच, अजय देवगन की मज़ाकिया आलोचना करने वाला एक वीडियो चर्चा का विषय बना हुआ है - स्पेशली इसलिए क्योंकि इसे official channels से हटा लिया गया है। एक कॉमेडियन हैं Sumit Sourav. जिन्होंने बीते दिनों अपने यू-ट्यूब चैनल पर एक वीडियो डाला था. जिसमें वो Ajay Devgn के करियर और उनकी फिल्मों को रोस्ट कर रहे थे. और अजय की फ्लॉप फिल्मों और उनके कुछ डायलॉग्स का मज़ाक बना रहे थे. और यहां मैं स्पेसिफिकली 'था' पर इसलिए ज़ोर दे रही हूँ. क्योंकि अब इस वीडियो को यू-ट्यूब से डिलीट कर दिया गया है. 

लेकिन आपको बता दूँ की कुछ ही घंटों में ये वीडियो वायरल हो गया. उसे चंक्स चलने लगे. साथ ही इसे लाखों व्यूज़ भी मिल गए. लेकिन फिर एक ही दिन के बाद इस वीडियो को हटा दिया गया. जिसके बाद सुमित ने खुद इसके टॉपिक पर में एक इंस्टा पोस्ट किया. जिसमें उसने लिखा, की  ''मेरे हाल ही के यू-ट्यूब वीडियो को आप सभी ने इतना ज्यादा प्यार दिया उसके लिए बहुत शुक्रिया. मैं बहुत ही शुक्रगुज़ार हूं जो आपने इतना प्यार दिया. और आप में से बहुत से लोगों ने मुझसे उस वीडियो के बारे में पूछा, अब मैं आप सभी को अपडेट देना चाहता हूं कि वो वीडियो हटा लिया गया है. लेकिन मैं आप सभी के लिए जोक्स लिखता रहूंगा, आपको हंसाता रहूंगा अपने नए वीडियो के साथ ही जल्द मिलूंगा. 

अजय को ट्रोल करना सुमित को पड़ा महंगा 

अब अजय देवगन के बारे में तो आपने सुना ही है ? उनका अंदाज, उनकी शख्सियत, वो भले ही कितना चुप रहें, लेकिन शांत रहने के बावजूद भी वो आपको अपनी जगह दिखा सकते हैं! तो जब कॉमेडियन ने अजय देवगन को चैलेंज किया, तो शायद वो भूल गया था कि वो किसे  रोस्ट कर रहे हैं,"तो अब इसके बाद तो ये होना ही था. अजय देवगन ने अपनी चुप्पी तोड़ी और उस कॉमेडियन को समझाया कि रोस्टिंग का अपना एक तरीका होता है! लेकिन वो कॉमेडियन तो अब दुआ कर रहा है कि वो अजय देवगन से कभी न मिले। 

तो भाई, इस बार वो कॉमेडियन सिर्फ ट्रोल ही नहीं हुए, बल्कि वो साबित कर बैठे कि जो रोस्ट करने वाला होता है, उसे भी हमेशा एक भारी तगड़ा जवाब मिल सकता है. तो अगर, अगली बार किसी को अजय देवगन का रोस्ट करने का आइडिया आए, तो सोचिए, कहीं ऐसा तो नहीं कि वो रोस्ट आपकी जिन्दगी बन जाए.  ख़ैर, अगर हम अजय देवगन के वर्कफ्रंट की बात करें तो हाल ही में उनकी 'सिंघम अगेन' रिलीज़ हुई है. जिसे ठीक-ठाक रिस्पॉन्स मिल रहा है. इसके बाद उन्होंने 'सन ऑफ सरदार 2' की शूटिंग पर काम करना शुरू कर दिया हैं. जिससे फारिग होने के बाद वो 'दे दे प्यार दे 2' की शूटिंग स्टार्ट करेंगे. बता दें की अजय ने पिछले दिनों अनाउंस किया था कि वो अक्षय कुमार के साथ भी एक मूवी करने वाले हैं. जिसमें अक्षय लीड रोल में रहेंगे और अजय इस फिल्म से बतौर डायरेक्टर जुड़ेंगे. 

आपकी राय क्या है?

अब लोग ये गेस रहे हैं कि अजय देवगन या उनकी टीम की तरफ से सुमित को वॉर्न किया गया होगा. या उनको वीडियो हटवाने के लिए कहा गया होगा. वैसे कितनों ने कहा कि अजय देवगन को इस तरह के मज़ाक को हैंडिल करना आना चाहिए. लेकिन क्या आपको लगता है कि अजय देवगन को रोस्ट करना सही था. या फिर ये कॉमेडियन अपनी गलती पर खुद को कॉम्प्लीमेंट कर रहा है, कमेंट करके जरूर बताइयेगा