बच्चन परिवार की 'Viral हकीकत'

Aishwarya-Abhishek Divorce Controversy: How Virals From The Past Are Now Sparking Controversies
 
काम सबके ही, बिगाड़े जा रहे हैं..
ज़ख्म सबके ही, उघाड़े जा रहे हैं...
नयी लाशें बिछाने के लिए..
गड़े मुर्दे उखाड़े जा रहे हैं...। 

इन लाइनों का मतलब समझे आप? अक्सर आपने देखा होगा कि जब चीज़ें सही नहीं चल रही होती हैं तो पुरानी बातें खोद-खोदकर बात को और बिगाड़ने का काम किया जाता है... ठीक जैसा कि अभी बच्चन फैमिली में हो रहा है... हां-हां अमिताभ बच्चन की ही फैमिली की बात कर रही हूं मैं...

आप जानते ही होंगे कि इन दिनों अभिषेक बच्चन और ऐश्वर्या राय के बीच तलाक की खबरें खूब सुर्खियां बटोर रही हैं... कभी कहा जाता है कि दोनों के बीच अब सब कुछ ठीक है, तो अगले ही पल खबर आ जाती है कि कभी भी ऐश्वर्या-अभिषेक एक दूसरे से तलाक ले सकते हैं... Well, I wish कि दोनों एक दूसरे के साथ रहें, तलाक मत लें क्योंकि ऐश्वर्या-अभिषेक एक पावर कपल माने जाते हैं... मुझे यकीन है कि खुद ऐश्वर्या-अभिषेक भी तलाक से बच रहे होंगे, लेकिन ये जो third parties होती हैं न, चीजों को यही लोग बिगाड़ते हैं... ऐश्वर्या-अभिषेक के मामले में ये जो third party के लोग हैं, ये क्या कर रहे हैं कि दोनों के दरमियान आग में घी डालने का काम कर रहे हैं, वो कैसे चलिए आपको बताते हैं...

आप जानते ही हैं कि ये सोशल मीडिया का ज़माना है... कब क्या वायरल हो जाए कुछ कहा नहीं जा सकता... तो ये जो कीबोर्ड वॉरियर्स बैठे हैं ना, ये ऐश्वर्या-अभिषेक, यहां तक की अमिताभ बच्चन के भी पुराने सोशल मीडिया पोस्ट और उनके पुराने बयानों को वायरल करके दोनों के तलाक की खबरों की अटकलों को सही साबित करने में जुटे हुए हैं...

अगर आप ऐश्वर्या राय के फैन होंगे तो आप जानते होंगे कि अभिषेक से शादी से पहले उनका नाम कई एक्टर्स के साथ जुड़ा... एक वक्त ऐसा भी था जब फिल्मी गलियारों में इस बात की हलचल थी कि सलमान खान और ऐश्वर्या राय एक दूसरे को डेट कर रहे हैं... दोनों की मुलाकात पहली बार संजय लीला भंसाली की फिल्म हम दिल दे चुके सनम के सेट पर हुई थी... हालांकि 2002 में इनका रिश्ता खत्म हो गया था... फैंस और लोग इस प्यारी सी जोड़ी के टूटने से काफी उदास थे... कई लोग इन्हें साथ में देखना चाहते थे... लेकिन ऐसा लगता है इंटरनेट अभी भी इन दोनों से उबरा नहीं है... अब एक तरफ जहां अभिषेक बच्चन और ऐश्वर्या राय के रिश्ते ठीक नहीं चल रहे वहीं ऐश्वर्या का एक पुराना वीडियो फिर से हमारे बीच आ गया है... इस वीडियो में ऐश्वर्या शरमाते हुए सलमान को 'सबसे सेक्सी और सबसे खूबसूरत' बता रही हैं... देखिए वीडियो...

<a href=https://youtube.com/embed/vinQEdZ44kA?autoplay=1&mute=1><img src=https://img.youtube.com/vi/vinQEdZ44kA/hqdefault.jpg alt=""><span><div class="youtube_play"></div></span></a>" style="border: 0px; overflow: hidden"" title="YouTube video player" width="560">

सिमी ग्रेवाल के साथ ऐश्वर्या का वीडियो लगाएं

खैर, ये तो रही एक बात, अब बात कर लेते हैं अमिताभ बच्चन के पुराने सोशल मीडिया पोस्ट की जो अभी वायरल किये जा रहे हैं... ऐश्वर्या राय बच्चन का 3 दिन पहले यानी 1 नवंबर को जन्मदिन था, लेकिन न तो अमिताभ बच्चन, न ही अभिषेक बच्चन ने उन्हें पब्लिकली बर्थडे विश किया... बच्चन परिवार की चुप्पी ने लोगों के मन में कई सवाल खड़े किए, जिससे ऑनलाइन हलचल तेज हो गई और नेटिजेंस कंफ्यूज नज़र आए... इसी बीच, रेडिट पर फैंस ने इंटरनेट खंगाल डाला और अमिताभ बच्चन के पुराने ट्वीट सामने लाकर रख दिए, जो बताते हैं कि बच्चन परिवार में पहले चीजें कुछ अलग थीं... 

दरअसल, अमिताभ बच्चन ने कुछ साल पहले ऐश्वर्या को ब्लेसिंग्स देने के लिए न सिर्फ फैंस का शुक्रिया अदा किया था, बल्कि बच्चन फैमिली ने इस बड़े दिन को कैसे सेलिब्रेट किया था, उसके बारे में भी बताया था... ये जो पोस्ट आप अपनी स्क्रीन पर देख रहे हैं ये साल 2010 का है जिसे वायरल अब किया जा रहा है...

खैर, अब आते हैं अभिषेक बच्चन पर... ऐश्वर्या राय से तलाक की अफवाहों के बीच उनका 'दूसरी शादी' पर बयान वायरल हो रहा है... जी हां, अभिषेक बच्चन का एक पुराना ट्वीट सोशल मीडिया पर वायरल है, जिसमें उन्होंने दोबारा शादी करने की बात कहकर अफवाहों का जवाब दिया था...

दरअसल, अभिषेक और ऐश्वर्या को लेकर अभी की तरह 10 साल पहले यानी साल 2014 में भी अफवाहें थीं कि वो तलाक लेने जा रहे हैं... अभिषेक बच्चन ने उस वक्त चुप्पी साधने के बजाय इसका जोरदार खंडन किया था और अपने फैंस से झूठे दावों पर ध्यान न देने के लिए भी कहा था... अभिषेक ने एक्स पर लिखा था कि चलो मानता हूं कि मैं तलाक ले रहा हूं... मुझे बताने के लिए धन्यवाद! क्या आप मुझे बताएंगे कि मैं कब दोबारा शादी कर रहा हूं?’

हां जी, तो देखा आपने कैसे सोशल मीडिया पर चीजों को मैनिपुलेट किया जाता है... सही कहते हैं लोग- टेक्नोलॉजी बढ़ रही है और रिश्ते खत्म हो रहे हैं