Bigg Boss Contestants : बिग बॉस से बहार निकलकर आज भी बेरोजगार हैं ये सेलेब्स 

Unemployment Bigg Boss Contestant
 

Bigg Boss Contestants Salary

Bigg Boss Contestants

Bigg Boss Flop Contestants

Bigg Boss Contestants : बिग बॉस के घर जाना हर social media influencers का सपना होता है. क्यूंकि कही न कहीं शायद ये सबको पता है की बिग बॉस में जाने के बाद लोगों की जिंदगी बदल जाती है. और अक्सर आपने ये देखा भी होगा की बिग बॉस से निकलते ही कंटेस्टेंट के पास काम की छड़ी लग जाती है. लेकिन हर किसी के साथ ऐसा नहीं होता। टीवी रियलिटी शो बिग बॉस में कई स्टार्स ऐसे हैं जिनकी शो में जाकर किस्मत चमक गई. लेकिन ऐसे एक्टर्स भी हैं, जिन्हें शो से बाहर निकलते ही काम के लिए तरसना पड़ गया. तो आज की इस रिपोर्ट में हम ऐसे ही स्टार्स के बारे में जानेंगे, जो बिग बॉस से निकलकर बेरोजगार घूम रहे हैं

बिग बॉस में फेम पाने के बाद भी नहीं मिला काम 

इस इंडस्ट्री में चमक धमक और ग्लैमरस तो सबको दिखाई देता है. लेकिन यहां टिक पाना उतना ही मुश्किल है. क्यूंकि कई बार पॉपुलर होने के बाद एक्टर्स को काम के लिए तरसना पड़ता है. कुछ ऐसे ही सेलेब्स हैं जिन्होंने बिग बॉस में नाम तो खूब कमाया, लेकिन घर से निकलते ही उन्हें काम की तंगी हो गई.

1. उर्वशी ढोलकिया

जैसे की टीवी में केमोलिका बनकर लोगों के दिलों में राज करने वाली एक्ट्रेस उर्वशी ढोलकिया को बिग बॉस में भी देखा गया है. लेकिन एक समय में टीवी इंडस्ट्री में राज करने वाली इस एक्ट्रेस का धीरे-धीरे स्टारडम कम होता चला गया और आज उर्वशी टीवी स्क्रीन से कोशों दूर हैं.

2. शिल्पा शिंदे

वहीँ भाभी जी घर पर हैं' और 'बिग बॉस 11' से पॉपुलैरिटी हासिल करने वाली शिल्पा शिंदे भले ही 'खतरों के खिलाड़ी 14' में नजर आने वाली हो लेकिन एक्ट्रेस को ज्यादा किसी और शो में नहीं देखा गया है.

3. दीपिका कक्कड़

इसके बाद हैं दीपिका कक्कड़, जिन्होंने रियलिटी शो 'बिग बॉस 12' में ने खूब फेम कमाया था. दर्शकों ने एक्ट्रेस को इतना प्यार दिया कि दीपिका ने इस सीजन की ट्रॉफी तक जीत ली थी. लेकिन इसके बावजूद एक्ट्रेस इंडस्ट्री में ज्यादा लंबे समय तक अपना फेम नहीं चला पाईं. फिलहाल दीपिका मदरहुड एंजॉय कर रही हैं और फैमिली के साथ टाइम स्पेंड रही हैं.

4. उपेट पटेल

वहीँ अगर एक्टर उपेट पटेल की बात करें। तो उन्हें फिल्मों में भी देखा गया. और इसके अलावा उन्हें बिग बॉस सीजन 8 में भी खूब फेम मिला. साथ ही उनका नाम करिश्मा तन्ना के साथ भी जोड़ा गया. हालांकि इस शो के बाद उपेन को किसी प्रोजेक्ट में नहीं देखा गया.

5. मिनीषा लांबा

इसके बाद हैं मिनीषा लांबा, जिन्होंने फिल्मों में अपनी किस्मत आजमाई है. जिसमे उन्हें फेम नहीं मिला. इसके बाद एक्ट्रेस को बिग बॉस में देखा गया, लेकिन इस शो में फेमस होने के बावजूद मिनीषा को बाहर कोई काम नहीं मिला.  

6. अश्मित पटेल

वहीँ एक्ट्रेस अमीषा पटेल के भाई अश्मित पटेल ने बिग बॉस के घर में वीना मलिक संग अफेयर को लेकर खूब सुर्खियां बटोरी थी. लेकिन इस शो में पॉपुलर होने के बाद भी वो बिग बॉस से बाहर निकलकर बेरोजगार ही हैं और आज भी अच्छे ऑफर के इंतजार में है. 

तो जिन लोगों को ऐसा लगता है की बिग बॉस में जाने के बाद लोगों की जिंदगी में काम की छड़ी लग जाती है तो ऐसा बिलकुल भी नहीं है. क्यूंकि ये ऐसे स्टार्स हैं जो इतना फेमस होने के बाद ही काम के लिए तरस रहे हैं. इसलिए आपको ज्यादा worried होने की जरुरत नहीं है, आप छोटा या या बड़ा जैसा भी काम कर रहे हैं, उसमे भगवान का शुक्र मनाइये।