Urvashi Rautela Viral Video : उर्वशी रौतेला के बाथरूम से लीक हुए वायरल वीडियो की क्या है सच्चाई?
Bollywood Gossip Today
Urvashi Rautela New Movie
Ghuspaithiye Movie Cast
Urvashi Rautela Viral Video : उर्वशी रौतेला के साथ किसने खेला डर्टी गेम? क्या 'घुसपैठिया' के पीआर प्रमोशन के लिए ही किया गया उर्वशी का वीडियो लीक? उर्वशी ने क्यों लिखा- 'कोई भी यहां सेफ नहीं है'?
उर्वशी रौतेला के वायरल वीडियो की सच्चाई?
इन तमाम सवालों के उठने की एक खास वजह है.. सवाल ये भी है कि आखिर क्यों अब किसी फिल्म की प्रमोशन के लिए एक एक्ट्रेस जो कि एक महिला होती है, उसकी इज़्ज़त, उसकी प्रतिष्ठा, उसकी सेल्फ रिस्पेक्ट के साथ खिलवाड़ किया जाने लगा है... हाल के दिनों में आपने देखा होगा कि एक्ट्रेस उर्वशी रौतेला का एक बाथरूम का वीडियो लीक हुआ था... सोशल मीडिया पर ये वीडियो इतना वायरल हुआ कि लोग उनके फुल वीडियो की लिंक की डिमांड करने लगे... उर्वशी इससे खासा परेशान हुईं, अपने मैनेजर के साथ बात करते हुए उनका एक ऑडियो भी वायरल हुआ. लेकिन फिर बाद में पता चला कि ये तो उर्वशी की आने वाली फिल्म घुसपैठिया की प्रमोशन का हिस्सा था.
जी हां, दो दिनों पहले, उर्वशी ने अपने ऑफिशल इंस्टाग्राम हैंडल से अभी आने वाली फिल्म घुसपैठिया का एक पोस्टर शेयर किया है. इसके कैप्शन में उन्होंने लिखा है कि Nothing is safe here, na hum, na tum aur naa hi hamare Raaz.. ज़ाहिर है कि उर्वशी ने खुद से अपनी फिल्म को प्रमोट किया है, लेकिन अपने कैप्शन के ज़रिए वो बंद लफ्जों में बॉलीवुड की उस हक़ीक़त को उजागर करने की कोशिश कर रही हैं जो कोई नहीं जानता. लोग बड़ी आसानी से बोल रहे हैं कि अपनी फिल्म के लिए उर्वशी में अपना ही एमएमएस वायरल करवा दिया. लेकिन लोग ये क्यों नहीं समझते कि उर्वशी को ऐसा करने के लिए फिल्म की एडमिनिस्ट्रेशन टीम ने उन्हें फोर्स किया होगा.
घुसपैठिया फिल्म को कितना मिलेगा फायदा ?
भला कौन ये चाहता है कि यूं सरेआम अपनी इज़्ज़त दांव पर उछाली जाए. लेकिन ये फिल्म इंडस्ट्री है. हकीकत की दुनिया से बिल्कुल अलग, यहां ना कोई उसूल है, और न ही किसी की इमेज की फ़िक्र, यहां तो लोगों को अगर बस किसी चीज़ से मतलब है तो वो है बेशुमार दौलत.. तो अब ऐसे में एकतरफा होके सिर्फ उर्वशी पर ही उनके प्राइवेट बाथरूम वायरल वीडियो पर उन्हें ब्लेम करना बिल्कुल भी सही नहीं है. खैर, बात करें अगर घुसपैठिया फिल्म के ट्रेलर की तो वो बहुत सी जबरदस्त है. फिल्म की स्टोरी लाइन काफी इंटरेस्टिंग है और थ्रिलिंग भी. उर्वशी की हॉटनेस & ब्यूटी, और विनीत कुमार सिंह के साथ ही अक्षय ओबेरॉय जैसे सुपर टैलेंटेड एक्टर्स की दमदार एक्टिंग यकीनन इस फिल्म को हिट कराने का दमखम रखती है.
हां लोगों का ये भी कहना है कि ये मूवी साल 2017 में आई तमिल मूवी थिरिट्टू पायले जिसका हिंदी रिमेक में नाम The Digital Thief था, उसकी रीमेक है. वैसे उर्वशी की ये फिल्म 9 अगस्त को थिएटर्स में रिलीज़ होगी. तब पता ही चल जाएगा कि उर्वशी के बाथरूम का प्राइवेट वीडियो वायरल करने के प्रमोशन का ये आइडिया कितना काम करता है. वैसे आपको क्या लगता है, उर्वशी की फिल्म हिट होगी या बाकी कि उनकी पहले की फिल्मों की तरह फ्लॉप साबित होगी, अपनी राय हमारे कोमेंट बॉक्स में ज़रूर मेंशन कीजिएगा.