Vikrant Massey News Hindi : 'सब सही चल रहा है', 'द साबरमती रिपोर्ट' की रिलीज से पहले विक्रांत मैसी के बयान ने मचाया हड़कंप 

Vikrant Massey Statement on Muslim Safety in India
 
 

Sabarmati Report Release Date

Godhra Kand Movie Story in Hindi

Vikrant Massey Statement on Godhra Kand

Vikrant Massey News Hindi :  बॉलीवुड एक्टर विक्रांत मैसी इन दिनों अपनी अपकमिंग मूवी द साबरमती रिपोर्ट को लेकर सुर्खियों में हैं। जिसके चलते एक्टर लगातार फिल्म का जोर-शोर से प्रमोशन करने में लगे हुए हैं। आपको बता दें की गोधरा कांड पर बनी इस फिल्म को लेकर विक्रांत मैसी को धमकी भी मिल चुकी है। दरअसल, फिल्म द साबरमती रिपोर्ट का प्रमोशन करने विक्रांत मैसी, शुभांकर मिश्रा के पॉडकास्ट में पहुंचे थे। इस दौरान उन्होंने कई मुद्दों पर अपनी राय रखी। जिसके बाद विक्रांत मैसी ने इंटरव्यू के दौरान भारत में मुस्लिमों को लेकर एक बड़ा बयान दिया। जिससे हर कोई shocked है. 

विक्रांत ने इंटरव्यू में कई विषय पर की चर्चा 

विक्रांत मैसी इन दिनों अपनी फिल्म ‘द साबरमती रिपोर्ट’ के प्रमोशन में लगे हुए हैं. फिल्म में उनके साथ राशि खन्ना और रिद्धी डोगरा भी हैं. लेकिन फिल्म के प्रमोशन के बीच विक्रांत ऐसे बयान दे रहे हैं, जिससे वह लोगों के निशाने पर आ गए हैं. जिसके बाद लोग उनकी तारीफ भी कर रहे हैं और ट्रोल भी. आपको बता दें की 2002 के साबरतमी ट्रेन हादसे पर बनी इस फिल्म का पॉलिटिकल एंगल सालों से चला आ रहा है. वहीं पिछले कई सालों से मुस्लिम और हिंदू खतरे में हैं, जैसे तमाम पॉलिटिकल फ्रेजेस सामने आए. इस पर भी विक्रांत ने अपने इंटरव्यू में बात की है.

अगर आपको जानकारी न हो तो बता दें की विक्रांत मैसी पहले कभी बीजेपी की विचारधार के आलोचक रहे थे. लेकिन उन्होंने हाल में अपना रुख बदला है और कहा कि चीजें उतनी बुरी नहीं हैं, जितनी उन्हें दिखाया जा रहा है. दरअसल विक्रांत ने शुभांकर मिश्रा को दिए इंटरव्यू में कहा, “जो चीजें मुझे पहले बुरी लगती थीं, वे रियल में मेरे नजरिए से बुरी नहीं हैं. और जो चीजें मुझे दूसरों में अच्छी लगती थीं, वे रियल में उतनी अच्छी नहीं हैं. मैं भी लगातार डेवलप होने वाला शख्स हूं.” इन्फेक्ट उन्होंने ये भी कहा कि भारत रहने के लिए सबसे अच्छा देश है. साथ ही उन्होंने कहा की लोग कहते हैं मुसलमान खतरे में हैं, कोई खतरे में नहीं है। इसीलिए आज मैं कह रहा हूं. कि मैं पिछले दस सालों में बदल गया हूं। 

विक्रांत ने भारत को बताया सबसे सेफ 

विक्रांत मैसी ने कहा, “भारत इस समय रहने योग्य एकमात्र देश है और यह एकमात्र देश है जो दुनिया का भविष्य है.” उन्हें लगता है कि कोई वामपंथी या दक्षिणपंथी विचारधारा नहीं है. साथ ही विक्रांत ने कहा, “एक निश्चित दक्षिणपंथी विचारधारा है. लेकिन एक दक्षिणपंथ विरोधी विचारधारा भी है. मुझे अब कोई वामपंथी नहीं दिखता.” और जैसे ही उनका ये बयान वायरल हुआ, लोगों ने विक्रांत को उनकी फिल्म की रिलीज से पहले अपना रुख बदलने के लिए ट्रोल करना शुरू कर दिया। वहीँ  विक्रांत मैसी ने इन इंटरव्यू की एक क्लिप अपने सोशल मीडिया अकाउंट पर भी शेयर की है. जिस पर लोग रिएक्ट भी कर रहे हैं. 

अगर आपको जानकारी न हो बता दें की अनफ़िल्टर्ड बाय समदिश के साथ एक इंटरव्यू में, उन्होंने खुलासा किया था कि उनका परिवार कई धर्मों का Representation करता है। जबकि उनके पिता सिख हैं, उनकी माँ ईसाई हैं। उन्होंने कहा कि वह हिंदू परंपराओं की भी सराहना करते हैं। इसके अलावा, उन्होंने कहा कि उनके बड़े भाई मोइन ने 17 साल की उम्र में अपना धर्म बदलकर इस्लाम अपना लिया था और परिवार ने उनके इस फैसले का स्वागत किया। जिससे ये तो कन्फर्म है की विक्रांत का सभी धर्मो से लगाव है. 

कब रिलीज़ होगी फिल्म?

वैसे विक्रांत मैसी की फिल्म द साबरमती रिपोर्ट की बात करें तो इसकी कहानी गुजरात में हुए गोधरा कांड आधारित है। फिल्म में विक्रांत एक पत्रकार की भूमिका निभाते हुए नजर आएंगे। इसके अलावा फिल्म में राशि खन्ना और रिद्धि डोगरा लीड रोल में हैं। और 15 नवंबर को द साबरमती रिपोर्ट रिलीज होने के लिए तैयार है। वैसे आप ये मूवी देखने के लिए कितने ज्यादा exicted हैं, और आप विक्रांत की बात से कितना इत्तेफ़ाक़ रखते हैं, कमेंट करके जरूर बताइयेगा