Sofia Bigg Boss 7 : कहां गायब हैं ये Pakistani Hot Nun

Most Controversial & Most Entertaining Reality Show Bigg Boss के 18th season को लेकर इन दिनों सोशल मीडिया पर एक खासा Buzz बना हुआ है. शो के कंटेस्टेंट्स कौन होंगे, शो को होस्ट कौन करेगा.फैंस के दिलों में अभी Curiosity बहुत तरह की हैं अब सिरिफ एक महीना ही बाकि है शो को ऑन एयर होने में. तब सारी चीज़ें क्लियर हो जाएंगी. 
 
Sofia Bigg Boss 7 : कहां गायब हैं ये Pakistani Hot Nun

Sofia Bigg Boss 7 : बिग बॉस के अबतक 17 सीज़न और ओटीटी के तीन सीज़न आ चुके हैं. इनमें से कई सीज़न बहुत यादगार गुज़रें हैं, जिनमें से एक था बिग बॉस सीज़न 7. ग़ौहर खान, एजाज़ खान, अरमान कोहली, संग्राम सिंह, काम्या पंजाबी. इन जैसे तमाम कंटेंस्टेंट्स इस सीज़न की जान थे.

लेकिन अगर आपने वो सीज़न पूरा देखा होगा तो आपको याद होगा कि उसमें एक Hot n Bold हसीना की wild card entry हुई थी, जिसका नाम था सोफिया हयात. आज की अपनी इस रिपोर्ट में हम आपको सोफिया हयात की ज़िंदगी के कुछ अनसुलझे पहलुओं से रूबरू करवाएंगे. उसके अलावा हम आपको ये भी बताएंगे कि मौजूदा दौर में सोफिया हयात की ज़िंदगी गुज़र कैसी रही है.

सोफिया हयात का ताल्लुक पाकिस्तान जैसे कट्टरपंथी मुल्क से था

आपको जानकर हैरानी होगी कि सोफिया हयात का ताल्लुक पाकिस्तान जैसे कट्टरपंथी मुल्क से था. ब्रिटिश सिंगर और एक्ट्रेस रह चुकीं सोफिया हयात अक्सर अपनी बोल्ड तस्वीरों को लेकर चर्चा में रहती हैं. यही वजह है कि उन्हें दुनिया की सबसे सेक्सी महिलाओं में से एक कहा जाता है.

मीडिया रिपोर्ट्स के मुताबिक, मुस्लिम परिवार में जन्मीं सोफिया ने पाकिस्तान से भागने का फैसला इसलिए लिया क्योंकि उन पर शादी का प्रेशर था... इसके बाद उन्होंने बोल्डनेस की सारी हदें पार कर दी... उन्होंने अपने करियर में बी-ग्रेड फिल्मों में भी काम किया. हां वो कहते हैं ना कि न जानें कब किसी इंसान का हृदय परिवर्तन हो जाए और वो सब कुछ छोड़कर आस्था और भक्ति के मार्ग पर निकल जाए. सोफिया हयात के साथ भी कुछ ऐसा ही हुआ. एक वक्त आया जब सब कुछ छोड़कर सोफिया ने नन बनने का फैसला लिया. हालांकि अपने फैसले पर सोफिया लंबे वक्त तक टिक नहीं सकीं और वापस बोल्ड इमेज में लौट गईं.

 एक क्रिकेट प्लेयर के साथ चला अफेयर

वैसे सोफिया हयात के बारे में सबसे दिलचस्प बात पता है क्या है. उनका एक एक क्रिकेट प्लेयर के साथ चला अफेयर. और वो क्रिकेटर आज के दौर में विराट कोहली से भी ज्यादा पॉपुलर क्रिकेटर है. जी हां हम बात कर रहे हैं रोहित शर्मा की. सोफिया हयात ने एक सोशल मीडिया पोस्ट के जरिए लोगों को बताया था कि वो रोहित शर्मा को डेट कर चुकी हैं.

2012 में सोफिया हयात और रोहित शर्मा के बीच अफेयर की खबरें सामने आई थीं

आपको बता दें कि साल 2012 में सोफिया हयात और रोहित शर्मा के बीच अफेयर की खबरें सामने आई थीं. जिसपर सोफिया हयात ने साल 2012 में कहा था कि वो रोहित को डेट कर चुकी हैं लेकिन अब उन दोनों के बीच सबकुछ खत्म हो चुका है. सोफिया हयात ने कहा था कि वो रोहित शर्मा से लंदन के होटल में मिली थीं. उस वक्त रोहित शर्मा ने उन्हें किस किया था. उस वक्त उनका कहना था कि रोहित ने उनके साथ डांस भी किया था. लेकिन सोफिया का दिल उस समय टूट गया जब रोहित शर्मा ने अपने दोस्तों के बीच उन्हें बतौर फैन कहकर मिलवाया. हयात के मुताबिक, उनका रिश्ता तब खत्म हुआ जब रोहित शर्मा ने मीडिया से कहा कि सोफिया और उनके बीच कुछ भी नहीं है. इस बात से सोफिया इतनी आहत हुईं कि उन्होंने अपने रिश्ते को खत्म कर दिया.

FHM की तरफ से दुनिया की सबसे सेक्सी महिला की लिस्ट में 81th position दी गई थी

जुलाई 2012 में सोफिया हयात को वोग इटालियन की तरफ से ‘कर्वी आइकन’ का टैग दिया गया था. वहीं 2013 में उन्हें FHM की तरफ से दुनिया की सबसे सेक्सी महिला की लिस्ट में 81th position दी गई थी.आपको ये भी बताते चलें कि सोफिया हयात ने अप्रैल 2017 में रोमानिया बॉयफ्रेंड व्लाद स्टेनेस्कु से शादी रचा ली. हालांकि शादी के एक साल बाद सोफिया पति से अलग हो गईं. उनका दावा था कि उनके पति उनके साथ बुरा बर्ताव करते थे और लंदन में उनकी प्रॉपर्टी को हड़पने की कोशिश भी कर चुके हैं.इसके अलावा सोफिया ने पति पर मारपीट करने और जान से मारने का आरोप भी लगाया था.

 मौजूदा दौर में सोफिया हयात बेहद आम सी ज़िंदगी जी रही हैं. हालांकि इसका मतलब ये कतई नहीं है कि सोफिया हयात अपनी बोल्ड इमेज को भूल चुकी हैं.वो सोशल मीडिया के ज़रिए अपने फैंस से जुड़ी रहती हैं.आप उनकी इंस्टाग्राम प्रोफाइल खोल कर देख लीजिए. आपको उनकी हॉटनेस और बोल्डनेस का अंदाज़ा अपने आप ही मिल जाएगा.

<a href=https://youtube.com/embed/4En0_dsqMOk?autoplay=1&mute=1><img src=https://img.youtube.com/vi/4En0_dsqMOk/hqdefault.jpg alt=""><span><div class="youtube_play"></div></span></a>" style="border: 0px; overflow: hidden"" title="YouTube video player" width="560">