बॉलीवुड में कौन सा काम बहुत गलत तरीके से चल रहा है जानिए 

Know which work is going very wrong in Bollywood
 
Bollywood : बॉलीवुड एक नाम जो सुनते ही एक सपनों की दुनियां सामने आ जाती हैं । सुंदर परियों जैसी अभिनेत्रियां , अच्छी खासी बॉडी बनाए अभिनेता , फिल्मों के अंत में बुराई पर अच्छाई की जीत । ये सब देख कर लगता है कि यहां सब उचित तरीके से चलता है । लेकिन असल में सच्चाई कुछ और ही बाहर आ रही है । यहां एक नहीं बल्कि सारे काम ही गलत हो रहे हैं । इनमें कुछ प्रमुख गलत काम मैं आपसे साझा कर रहा हूं ।

Also Read - तुलसी का उपयोग किन किन चीजो में किया जाता है जानिए

कास्टिंग काउच- यानी कि काम के बदले किसी के साथ हमबिस्तर होना । अब तक न जाने कितनी ही एक्ट्रेस फिल्मों में काम पाने के बदले अपनी आबरू लुटा चुकी हैं।

Also Read - भारत में नंबर 1 पैसा कमाने वाला ऐप कौन सा है जानिए

ड्रग्स - आजकल बॉलीवुड सुर्खियों में है ड्रग्स के लिए । रिया चक्रवर्ती से पूछताछ करने एनसीबी के सामने कई बॉलीवुड कलाकारों के ड्रग्स में नाम सामने आए ।

Also Read - कला उत्सव में महिमा त्रिपाठी, दिव्यांशी तिवारी अव्वल रहीं

भाई भतीजावाद - बॉलीवुड में बाहरी लोगों को नाम काम मिलता है और ना ही नाम । मायानगरी पर कुछ लोगों का राज चलता है । इसी कारण हमने एक बेहतरीन इंसान और कलाकार हम सब के प्रिय सुशांत को खो दिया ।

Also Read - सहारनपुर से माता शाकंभरी देवी सिद्धपीठ तक जल्द शुरू होगी रेल सेवा : अश्विनी वैष्णव

अवॉर्ड शो में अवॉर्ड देना - यहां अवॉर्ड काम देख कर नहीं नाम देख कर दिया जाता है । बॉलीवुड में स्टूडेंट ऑफ ईयर जैसी बेतुकी फ़िल्में अवॉर्ड जीत जाती हैं और तुंबाड़ , सोनचिरैया जैसी फिल्में खाली हाथ रह जाती हैं ।

Also Read - कला उत्सव में महिमा त्रिपाठी, दिव्यांशी तिवारी अव्वल रहीं

बॉलीवुड का अंडर वर्ल्ड कनेक्शन - इसके बारे में में ज्यादा नहीं लिखूंगा । लेकिन सबको पता ही है बॉलीवुड का अंडर वर्ल्ड के साथ कनेक्शन ।