Bollywood  News : जाया बच्चन की रह पर काजोल

Bollywood News Kajol follows the path of Jaya Bachchan
 

Who is the rudest celebrity in Bollywood : बॉलीवुड की ज़्यादातर Actresses अपने नक्चड़ी और घमंडी तेवरों के लिए जानी जाती हैं. बेवजह का एटीट्यूड दिखाना तो जैसे उनकी आदतों में शुमार हो गया है. और इस फेहरिस्त में जया बच्चन टॉप पर हैं. लोगों के साथ उनका रवैया कैसा होता है, ये किसी से भी छिपा नहीं है. कभी वो पत्रकारों पर नाराज होती दिखती हैं तो कई बार वो फोटोग्राफर्स पर भड़कती दिखती हैं. हद तो कब हो गई जब जया बच्चन देश के उपराष्ट्रपति पर ही भड़क गईं... वो बात अलग है कि उपराष्ट्रपति की तरफ से पलट कर उन्हें बहुत तगड़ा और ज़ोरदार जवाब मिला. 

काजोल ने गार्ड को धक्का दिया 

लोग जया बच्चन के रूड बिहेवियर से पहले ही तंग हैं, अब उनकी राह पर एक और एक्ट्रेस चल पड़ी हैं.हम बात कर रहे हैं काजोल की अब काजल को जया बच्चन के साथ क्यों कंपेयर किया जा रहा है, ये आप इस वीडियो को देखकर बेहतर समझ सकते हैं. वीडियो में देखा जा सकता है कि काले कोर्ट कुर्ते और ब्लू जींस में अपने बेटे युग का हाथ थामे काजोल क्लिनिक से बाहर निकल रही हैं. तभी उनका गार्ड सीढ़ियों के पास युग को पकड़ने के लिए आता है, लेकिन काजोल को हाथ पकड़ा देख वो स्लो होता है और सीढ़ियों पर वापस मुड़ता है.. गार्ड सीढ़ियों पर मुड़ते ही थोड़ा और स्लो हो जाता है और युग को पकड़ने की कोशिश करता है, तभी काजोल गार्ड को धक्का दे देती हैं. फिर वो बेचारा गार्ड, कार की तरफ तेजी से आगे बढ़ने लगता और उसके पीछे काजोल बेटे का हाथ थामे चलने लगती हैं.

तो अब काजोल की इस हरकत को देखकर लोग उन्हें ट्रोल कर रहे हैं.उनकी इसी धक्का देने वाली हरकत के लिए उन्हें अब जया बच्चन के साथ कंपेयर किया जा रहा है वैसे जया बच्चन भी सिर्फ ज़ुबान की ही तेज़ हैं वो कभी किसी को फिज़ीकली असॉल्ट करते हुए नहीं दिखीं.तो इस हिसाब से काजोल तो जया बच्चन से भी चार कदम आगे निकलीं.

आपको बता दें कि काजोल को लोग उनके चुलबुले अंदाज़ के लिए जानते हैं. बस ये समझ लीजिए कि कुछ कुछ होता है मूवी में इंटरवल के पहले अंजलि का जो चाईल्डिश बिहेवियर है, सेम वैसा ही चाईल्डिश बिहेवियर काजोल का रियल लाइफ में है. और काजोल के इसी बिहेवियर के लोग कायल हैं. और अब उनका अपने ही गार्ड के साथ ये रवैया किसी के भी गले नहीं उतर रहा है.

 काजोल को सोशल मीडिया पर जमकर ट्रोल किया जा रहा है. हालांकि, कुछ ऐसे भी हैं जिनको काजोल के रवैये में कुछ ग़लत नज़र नहीं आ रहा है. वो इसे एक नॉर्मल पुश ही समझ रहे हैं. हमारा काम तो लोगों के इफ और बट दोनों को बताना है, लेकिन आप तो अपनी बात बता ही सकते हैं. क्या लगता है आपको? क्या काजोल ने गार्ड को deliberately धक्का दिया या फिर वो एक casual touch था? 

<a href=https://youtube.com/embed/3VSizSDyIGg?autoplay=1&mute=1><img src=https://img.youtube.com/vi/3VSizSDyIGg/hqdefault.jpg alt=""><span><div class="youtube_play"></div></span></a>" style="border: 0px; overflow: hidden"" title="YouTube video player" width="560">