Sanam Teri Kasam 2 Confirmed : Part 2 में Mawra की Substitute कौन?

Sanam Teri Kasam 2 Confirmed | Official Announcement | Harshwardhan Rane, Mawra Hocane
 

Sanam Teri Kasam 2 Confirmed :  ज़िक्र होगा जब भी कभी सच्ची मोहब्बत का, तो उसमें लैला-मजनू, हीर-राँझा, सोहनी-महिवाल, सस्सी-पुन्नू, मिर्ज़ा-साहिबा, शीरी-फरिहाद और युसुफ़-ज़ुलैख़ा के फ़साने ज़रूर सुनाए जाएंगे.लेकिन इस मॉडर्न युग में सच्ची आशिक़ी के फ़लसफ़े की कहानी अगर बयां की जाएगी

तो उसमें सुरू और इंदर को ज़रूर याद किया जाएगा. इनकी कहानी फिल्मी ज़रूर है, लेकिन इनकी मोहब्बत की जो दास्तां है, उसको सिर्फ वोही समझ सकता है जिसने अपनी ज़िंदगी में कभी किसी से सच्ची मोहब्बत की होगी. इनकी लव स्टोरी बहुत इमोशनल है, रुलाती है, बहुत रुलाती है.लेकिन पाक साफ मोहब्बत की ज़हनियत का मुज़ाहिरा भी कराती है. 

सुरू और इंदर एक बार फिर बड़े पर्दे पर वापस लौट रहे

आपको जानकर खुशी होगी कि सुरू और इंदर एक बार फिर बड़े पर्दे पर वापस लौट रहे हैं. जी हां, बिल्कुल सही सुना आपने. चलिए अब सीधे प्वाइंट पर आते हैं. 8 साल पहले यानी साल 2016 में एक्टर हर्षवर्धन राणे और पाकिस्तानी ब्यूटी मावरा होकेन की फिल्म आई थी, सनम तेरी कसम..अब फिल्म का सेकंड पार्ट आने वाला है. इसकी ऑफिशल अनाउंसमेंट भी हो गई है. सोहम रॉकस्टार एंटरटेनमेंट ने अपने ऑफिशल इंस्टाग्राम हैंडल पर हर्षवर्धन राणे के साथ एक पिक्चर पोस्ट कर सनम तेरी कसम पार्ट 2 की ऑफिशल अनाउंसमेंट की है.

 बात करें अगर फिल्म के पहले पार्ट की, तो बस इतना समझ लीजिए कि इस फिल्म को नापसंद करने वाला शख़्स सिर्फ वोही होगा जिसने ये फिल्म नहीं देखी होगी. क्योंकि जिसने ये फिल्म देखी होगी, मैं पूरे यकीन के साथ कह सकती हूं कि उसके ज़हन में इस फिल्म की बेहतरीन स्टोरी लाइन आज भी ज़िंदा होगी. यही वजह है कि अब जब फिल्म के सेकंड पार्ट की अनाउंसमेंट हुई है तो इस मूवी के फैंस की एक्साइटमेंट लेवल का ग्राफ कितनी ऊपर जा पहुंचा है, इसका तो अंदाज़ा भी नहीं लगाया जा सकता.

सनम तेरी कसम पार्ट 2 के साथ एक बहुत बड़ा मसला है

लेकिन हां, सनम तेरी कसम पार्ट 2 के साथ एक बहुत बड़ा मसला है. और वो ये कि इसमें मावरा होकेन फिर से लीड रोल में होंगी या नहीं, इसके बारे में फिलहाल कुछ भी नहीं बताया गया है..इतना तो तय है कि सेकंड पार्ट में हर्षवर्धन ही लीड रोल में होंगे. लेकिन मावरा ही अपोज़िट रोल में होंगी, ये कहना ज़रा मुश्किल है. क्योंकि मावरा होकेन हैं पाकिस्तानी और सिक्योरिटी रीज़ंस को लेकर हमारे इंडिया में पाकिस्तानी आर्टिस्ट के काम करने पर फिलहाल बैन लगा हुआ है.

जी हां, तो इस बात की बहुत पॉसिबिलिटीज़ हैं कि मावरा हाेकेन सेकंड पार्ट में नज़र नहीं आएंगी. और फैंस सुरू के किरदार में मावरा के अलावा किसी और को देखना तसव्वुर भी नहीं कर सकते हैं. लिहाज़ा, मूवी मेकर्स को कोई बीच का रास्ता ज़रुर निकालना होगा.

बहरहाल, सनम तेरी कसम के फैंस से हम पूछना चाहेंगे कि क्या आपको लगता है कि इस फिल्म का सेकंड पार्ट भी पहले पार्ट की तरह ही लोगों के दिलों में अपनी जगह बनाने में कामयाब हो पाएगा? और दूसरा सवाल ये की अगर मान लिया जाए कि मावरा होकेन सेकंड पार्ट का हिस्सा नहीं होंगी, तो उनके सब्सीट्यूट में आप सुरू के किरदार को निभाते हुए किस एक्ट्रेस को देखना पसंद करेंगे?

<a href=https://youtube.com/embed/rA16a7H0ksI?autoplay=1&mute=1><img src=https://img.youtube.com/vi/rA16a7H0ksI/hqdefault.jpg alt=""><span><div class="youtube_play"></div></span></a>" style="border: 0px; overflow: hidden"" title="YouTube video player" width="560">