A R Rahman Life Story in Hindi : शादी के 29 साल बाद ए. आर. रहमान क्यों ले रहे अपनी पत्नी से तलाक 

Why A R Rahman Getting Divorce After 29 Years
 
 

A R Rahman Music Director

A R Rahman Wife

चलते चलते किसी डगर में जैसे अचानक मोड़ आता है,
यूँ ही कोई एक ही पल में सबकुछ पीछे छोड़ आता है... 

 
इन लाइनों का कंपोज़ किया है और गाया है ऑस्कर विनर ए. आर. रहमान ने. भारत के फेमस musician ए. आर. रहमान, जिनकी आवाज़ और गानों ने दुनिया भर में धूम मचाई, और आज भी वो लोगों के दिलों में एक खास जगह रखते हैं। लेकिन क्या आपको पता है कि हिन्दू परिवार में जन्म लेने के बावजूद ए. आर. रहमान ने इस्लाम धर्म क्यों अपनाया? और अब 29 साल बाद क्यों उनकी पत्नी सायरा से तलाक की खबरें आ रही हैं? और आखिर रहमान को इतनी ज्यादा ट्रॉल्लिंग का सामना क्यों करना पड़ रहा है. चलिए आज की इस स्पेशल स्टोरी में हम इन सारे सवालों के जवाब जानते हैं. 

हिन्दू धर्म छोड़कर अपनाया मुस्लिम धर्म 

म्यूजिक कंपोजर ए आर रहमान अपनी पर्सनल लाइफ को लेकर कुछ समय से सुर्ख़ियों में हैं. जिसकी वजह है की उन्होंने शादी के 29 साल बाद तलाक की अनाउंसमेंट कर दी है. वैसे ए आर रहमान हमेशा से ही अपनी पर्सनल लाइफ को लेकर चर्चा में रहे हैं. उन्होंने 1980 में मुस्लिम धर्म अपनाया था. पर दिलचस्प बात ये है, की उनका जन्म हिंदू परिवार में हुआ था, लेकिन बाद में उन्होंने इस्लाम धर्म अपना लिया। वहीँ सन 2000 में BBC में उन्होंने एक इंटरव्यू में बताया था कि आखिर उन्होंने मुस्लिम धर्म क्यों अपनाया था. जिसपर ए आर रहमान ने बताया, कि एक सूफी थे जिन्होंने उनके पिता के आखिरी दिनों में उनका इलाज किया था. दरअसल, ए आर रहमान के पिता कैंसर से लड़ रहे थे. वहीँ जब बाद में वो और उनका परिवार 7-8 साल बाद उस सूफी से मिले, तो उन्होंने दूसरा धर्म अपनाने का फैसला किया.

आंतरिक शांति के लिए बदला धर्म 

बता दें की ए. आर. रहमान ने अपनी आंतरिक शांति और जीवन में एक नई दिशा की तलाश में इस्लाम धर्म को अपनाया। लेकिन उनके लिए ये एक आसान निर्णय नहीं था। पहले कुछ टाइम तक उन्होंने अपनी आस्था को लेकर संकोच महसूस किया, क्योंकि वह एक ऐसे समाज से थे जहाँ धर्म और संस्कृति की धारा काफी गहरी थी। लेकिन समय के साथ, उन्हें इस्लाम धर्म से मानसिक और आध्यात्मिक संतुलन मिला।"

सायरा बानो से की शादी 

इसके बाद ए. आर. रहमान की लाइफ में एक और इम्पोर्टेन्ट मोड़ आया जब उन्होंने सायरा बानो से शादी की। सायरा बानो, जो एक मुस्लिम परिवार से ताल्लुक रखती थीं, और वो रहमान की सबसे करीबी साथी बनीं। दोनों ने ही एक-दूसरे के साथ एक शांत और गहरा रिश्ता बनाया। जिसके बाद ए. आर. रहमान और सायरा की शादी एक मिसाल बनी, और उनकी जोड़ी को बहुत ही पसंद किया गया। उनके चार बच्चे हुए और परिवार में हमेशा प्यार और शांति का माहौल बना रहा। लेकिन जैसे-जैसे वक्त बीतता गया, एक ऐसी घटना घटी, जिसने इनकी शादी की स्टेबिलिटी को ही चुनौती दी।"

दरअसल, हाल ही में ए. आर. रहमान और सायरा के तलाक की खबरें सामने आईं। इस खबर ने सोशल मीडिया में हलचल मचा दी। कुछ रिपोर्ट्स के मुताबिक, उनके तलाक की वजह इमोशनल unstability है. जिसकी वजह से उन्होंने तलाक का कदम उठाया गया। हालांकि, रहमान ने इस बारे में ज्यादा खुलकर बात नहीं की, लेकिन मीडिया में तरह-तरह की अफवाहें फैलने लगीं। जिसमे कई लोगों का कहना था कि दोनों के बीच कुछ सालों से रिश्ते में खटास आ गई थी। ये भी कहा गया कि ए. आर. रहमान के करियर और पब्लिक लाइफ की वजह से परिवार पर असर पड़ा। हालांकि, दोनों ने हमेशा अपनी पर्सनल लाइफ को पब्लिक से अलग रखा. 

तलाक की ख़बरों पर लोग कर रहे ट्रोल 

लेकिन अफ़सोस की बात ये की,  ये ख़बरें सिर्फ तलाक तक ही सीमित नहीं रहा। जैसे ही तलाक की खबरें वायरल हुईं, तुरंत ए. आर. रहमान को सोशल मीडिया पर ट्रोल किया जाने लगा। बहुत से लोग उनकी पर्सनल लाइफ के बारे में टिप्पणियां करने लगे। दरअसल, एआर रहमान ने अपने पोस्ट में एक हैशटैग यूज किया है. जिसके बाद से सोशल मीडिया पर जहां कुछ सोशल मीडिया यूजर्स उनके लिए Sympathy व्यक्त की, वहीं कुछ ने हैशटैग के चूज करने पर सवाल उठाया . जिसपर एआर रहमान के पोस्ट पर एक यूजर ने कमेंट किया, इस स्थिति के लिए हैशटैग कौन बनाता है? अपने एडमिन को फायर करो, थलाइवा. वहीँ एक ने लिखा- इसके बाद हैशटैग क्यों? क्या आप पागल हो गए हैं? इसके बाद एक यूजर ने कमेंट किया की - हम आपको तलाकशुदा जीवन की शुभकामनाएं देते हैं. और हम आपकी निजता का भी सम्मान करते हैं. 

ट्रोलिंग पर नहीं दिया कोई रिएक्शन 

वैसे हम आपको बता दें की रहमान, जो हमेशा अपनी प्रोफेशनल और पर्सनल लाइफ को निजी रखना पसंद करते थे, लेकिन अब सोशल मीडिया की ट्रोलिंग का शिकार हो गए थे। हालांकि, उन्होंने इस पर कोई रिएक्शन नहीं दिया। वैसे देखा जाये तो ए. आर. रहमान की जिंदगी एक Inspiration है। उन्होंने ये सिखाया कि किसी भी मुश्किल वक्त में हमें अपने धर्म, कला, और जीवन के उद्देश्य से जुड़े रहना चाहिए। बहरहाल, आप मुझे कमेंट करके बताइये की आप उनके तलाक के बारे में क्या सोंच रखते हैं.