Is Alia Bhatt Muslim : क्या Alia मुस्लिम हैं

Alia Bhatt Was Missing on Ganesh Visarjan Organised By Ranbeer Kapoor & Neetu Kapoor, Fans Trolled Her With Harsh Comments 
 
 

Ganpati Visrajan 2024 : देशभर में गणेश उत्सव की धूम मची हुई है. महाराष्ट्र में लोग तो हर साल की तरह इस बार भी गणेश उत्सव की मस्ती में मस्त हैं. बॉलीवुड पर भी गणपति पूजा और विसर्जन का खुमार छाया हुआ है..इसी कड़ी में बॉलीवुड के एनिमल रणबीर कपूर ने अपनी मां नीतू कपूर के साथ मिलकर गणपति विसर्जन किया. उन्होंने साथ में आरती की और गणपति का विसर्जन किया..

हां, इसमें हैरानी की बात ये रही कि इस दौरान सिर्फ रणबीर और नीतू ही साथ दिखे... बाकी फैमिली मेंबर नज़र नहीं आए..सभी ने आलिया और राहा को मिस किया..अब फैंस की curiosity बढ़ी कि आलिया जब किसी फिल्म की शूटिंग नहीं कर रहीं और ना ही इस वक्त उनका कोई as such बीजी शेड्यूल चल रहा है तो फिर वो गणपति पूजा में अपनी फैमिली के साथ शिरकत करने क्यों नहीं पहुंची?

बस इतनी सी बात को लेकर लोगों ने कंट्रोवर्सी शुरु कर दी..किसी ने कहा कि आलिया मुस्लिम हैं... तो किसी ने बताया कि वो हाफ मुस्लिम हैं.और हाफ हिंदू.,‌ मैं आपको बता दूं कि Hinduism या Islam में हाफ हिंदू या हाफ मुस्लिम जैसा कोई कॉन्सेप्ट नहीं है.. इंसान या तो हिंदू होता है और या फिर मुस्लिम होता है. बात करें अगर आलिया भट्ट की तो उन्होंने वैसे तो अपना रिलिजन कहीं भी मेंशन नहीं किया है लेकिन फिर भी उनको हाफ हिंदू या हाफ मुस्लिम नहीं कहा जा सकता..हमारी इंडियन सोसाइटी में इंसान का रिलिजन उसके फादर के रिलिजन से बेस्ड होता है.. और आलिया भट्ट के फादर महेश भट्ट ने भी कभी खुलकर अपना रिलिजन नहीं रिवील किया है, लेकिन हम सिर्फ इतना जानते हैं कि महेश भट्ट की मां मुस्लिम परिवार से ताल्लुक रखती थीं तो वहीं पिता एक हिंदू परिवार से थे.. लेकिन क्या आप जानते हैं कि आलिया भट्ट की मां सोनी राजदान को प्यार के लिए इस्लाम तक अपनाना पड़ा था और सकीना बन उन्होंने महेश भट्ट से निकाह रचाया था.

खैर, अब चलिए आते हैं इस सवाल पर कि आलिया गणेश पूजा में शामिल क्यों नहीं होतीं? तो ये समझ लीजिए की इस बात का हक़ीक़त से कोई लेना-देना नहीं है. किसी के दिल में क्या है, ये तो बताना नामुमकिन है... लेकिन इतना जान लीजिए कि आलिया को ईश्वर की आराधना करते हुए कई बार देखा गया है... Infact, आलिया और रणबीर की शादी की शुरुआत ही गणेश वंदना के साथ की गई थी. तो ऐसे में आलिया को लेकर फिजूल-तरीन बातें बनाना किसी भी सूरत में सही नहीं है...

लेकिन जो लोग नेगेटिव थॉट्स के होते हैं उनका तो काम ही है नेगेटिविटी फैलाना. कुछ लोग तो ये भी कह रहे हैं कि रणबीर कपूर का हाल भी अभिषेक बच्चन जैसा ही होने वाला है. क्योंकि जिस तरह अभिषेक बच्चन अपनी मां जय बच्चन के Mommy's Boy बनें रहते हैं, सेम ऐसा ही केस रणबीर कपूर के साथ भी है..उनका मानना है कि नीतू कपूर, अपने बेटे रणबीर और बहू आलिया को प्राइवेसी नहीं देतीं... अब क्या ही बोला जाए ऐसे नेगेटिव लोगों को... लेकिन हां एक मशवरा ज़रूर है और वह ये है कि वो अपना वक्त कुछ पॉजिटिव चीजों में लगाएं तो ये उनके खुद के लिए भी अच्छा होगा और सोसायटी के लिए भी <a href=https://youtube.com/embed/oxf5L-J3XcY?autoplay=1&mute=1><img src=https://img.youtube.com/vi/oxf5L-J3XcY/hqdefault.jpg alt=""><span><div class="youtube_play"></div></span></a>" style="border: 0px; overflow: hidden"" title="YouTube video player" width="560">