Bollywood News in Hindi : बचपन की दोस्त से शादी के बाद भी ऋतिक रोशन ने क्यों किया तलाक
Why Hritik Roshan And Sussanne Khan Get Divorce
Jayad khan Letest Interview
Hrithik Roshan Girlfriend
Saba Azad Boyfriend
Bollywood News in Hindi : कहते हैं की जैसे जैसे हम बड़े होते जाते हैं, सक्सेस की नई नई सीढ़ियां चढ़ते जाते हैं वैसे ही हमारी सोसाइटी चेंज होती जाती है, और उसके साथ ही चेंज होते हैं हमारे कल्चर. जैसे की अभी मैं मिडिल क्लास की बात करूँ तो हमारे यहां अगर किसी के रिश्तों में तनाव आता है. तो सबसे पहले उसे सुलझाने की कोशिश की जाती हैं. लेकिन अगर वहीँ आप थोड़ी हाई क्लास फॅमिली में चले जाएँ तो वहां पर लोगों के पास इतने ऑप्शन होते हैं की वहां झगड़ों के बाद उनका solution नहीं बल्कि रिश्ते वहीँ से ख़त्म हो जाते हैं. क्यूंकि वहां न लोगों को सोसाइटी का डर होता है और न ही पैरंट्स का. क्यूंकि ये उनके कल्चर में अब बस चुका है.
इतने सालों बाद क्यों टूटी ऋतिक की शादी
और बॉलीवुड में तो ये कल्चर काफी पुराना है, जहाँ सेलेब्स पहले शादी करते हैं फिर तलाक, लेकिन प्रॉब्लम वहां होती है जब कोई शादी से पहले ही सालों से एक दूसरे को जानता हो और शादी के बाद भी एक आइडल कपल की तरह काफी लम्बे समय तक साथ में रहे. लेकिन उसके बाद भी उन लोगों का तलाक हो जाता है. यक़ीनन सुनने में अजीब है लेकिन आज हम बॉलीवुड के जिन कपल की बात करने जा रहे हैं उनके साथ कुछ ऐसा हुआ. लेकिन इन सबके पीछे की क्या वजह क्या और कौन है. आज हम उस पर बात करेंगे।
जायद खान ने बताई रिश्तों की सच्चाई
तो आज हम बात कर रहे है बॉलीवुड एक्टर ऋतिक रोशन की. ये तो आप सभी जानते हैं की ऋतिक रोशन ने साल 2000 में अपनी बचपन की दोस्त सुजैन खान के साथ शादी की. लेकिन, उन्होंने इस शादी को साल 2014 में खत्म कर दिया और दोनों एक-दूसरे को तलाक देकर अलग हो गए. बता दें की ऋतिक और सुजैन के दो बेटे हैं रेहान और ऋदान. वहीँ दोनों कपल शादी खत्म करने के बाद अब अपनी-अपनी जिंदगी में आगे बढ़ चुके हैं. ऋतिक जहां सबा आज़ाद के साथ रिलेशनशिप में हैं. तो वहीं, सुजैन अब अर्सलान गोनी के साथ रिश्ते में हैं. लेकिन अब, सुजैन के भाई और एक्टर जायद खान ने अपनी बहन के ऋतिक के अलग होने की वजह बताई है, साथ ही ये भी बताया की इससे उनकी फेमिली कैसे बाहर निकली।
आपको बता दें की अभी हाल ही में जायद खान ने यूट्यूब पर सुभोजित घोष से बात की. और इस बातचीत के दौरान उनसे पूछा गया कि क्या ऋतिक और सुजैन के अलग होने के बाद उन पर हमला करने वाले ट्रोल्स से परिवार प्रभावित हुआ था. जिसपर जायद ने कहा, ‘बस आपकी चमड़ी मोटी होनी चाहिए. इसके अलावा आपका परिवार आपको इमोशनल सपोर्ट देने के लिए कैसे एकजुट होता है, ये सारी बातें भी मायने रखती हैं. जायद ने बताया की हमारा परिवार चट्टान की तरह है. हममें से किसी एक के साथ कुछ भी होता है, तो वो हम सभी के साथ होता है.
मुंबई में रिश्तों को निभाना है मुश्किल
इसके अलावा उन्होंने मुंबई के marride कपल की लाइफ को लेकर भी बात की. जिसमे उन्होंने कहा हम एक ऐसे शहर में रहते हैं जहां बहुत सारे डिस्ट्रैक्शन हैं. ये एक ऐसा शहर है जहां किसी भी शादी को निभा पाना मुश्किल है. वहीँ जायद ने आगे कहा, की तलाक के बावजूद अभी भी एक-दूसरे के लिए परिवार ही हैं. ‘हम एक बहुत ही मॉडर्न फॅमिली से बिलोंग करते हैं. इसलिए यहां शादी टूटना एक नार्मल बात है. एक्टर ने बताया की एक कहावत है, खून पानी से गाढ़ा होता है. अगर दो लोग एक-दूसरे के साथ नहीं रहना चाहते, लेकिन उनमें कई अन्य चीजें समान हैं, तो व्यक्ति को उन्हें समझना चाहिए और उनका सपोर्ट करना चाहिए. हमारा एक-दूसरे के प्रति सम्मान है. हम इसे न केवल अपने अंदर, बल्कि अपने बच्चों में भी विकसित करते हैं.’
ऋतिक के साथ अभी भी है अच्छी बॉन्डिंग
इसके बाद एक्टर ने तारीफ करते हुए कहा, चाहे कुछ भी हो जाए, हम कभी किसी एक का पक्ष लेकर दूसरे की बुराई नहीं करते. हम उन्हें ये एहसास दिलाते हैं कि कुछ चीज़ें वैसी ही हैं जैसी वे चाहते हैं और वो ऐसी ही रहेंगी. इसी तरह हम सब एक साथ खुश हो सकते हैं या हम एक साथ दुखी भी हो सकते हैं. उन्होंने कहा कि मैं अपने भाई ऋतिक के भी काफी करीब हूं. वो सोने जैसे दिल वाला शख्स है. साथ ही उन्होंने ऋतिक की गर्लफ्रेंड के बारे में बात करते हुए कहा की उनकी पार्टनर सबा एक शानदार लेडी हैं, इससे इतना तो समझ आ गया की बॉलीवुड की दुनिया में तलाक जितनी नार्मल बात है उससे भी नार्मल है मूव ऑन करना।