Laapataa Ladies Oscar Nominations : लापता लेडीज़ ने ऑस्कर के लिए इन फिल्मों को पछाड़ बनाई सबसे आगे जगह 

Why Laapataa Ladies Nominated For Oscar Award 2025 

 

Laapataa Ladies Movie Director and Producer

Aamir Khan and Kiran Rao Movie Laapataa Ladies
 

Laapataa Ladies Oscar Nominations :  भाई इस समय किरण राव की खुश‍ियों का ठ‍िकाना नहीं है। क्यूंकि उनकी फिल्‍म 'लापता लेडीज' को भारत की ओर से एकेडमी अवॉर्ड्स 2025 में ऑफिश‍ियल एंट्री के लिए चुन लिया गया है। और आज हम आज उन सारी फिल्मों के बारे में बताने जा रहे हैं जिन्हें पीछे कर ‘लापता लेडीज’ ऑस्कर की रेस में सबसे आगे निकली है. दुनियाभर में हिंदी सिनेमा का परचम लहराने की रेस में 5 फिल्में शामिल थीं. और इस फेहरिस्त में साउथ के सुपरस्टार की फिल्म भी शामिल थी जिसने बॉक्स-ऑफिस पर गदर मचा दिया था. इस फिल्म को देखने के लिए सिनेमाघरों के बाहर लंबी-लंबी लाइन लगी थी. लेकिन इन सारी टॉप 5 फिल्मों को पीछे करके लापता लेडीज़ ने no. 1 में अपनी जगह बनाई है. 

लापता लेडीज को लेकर फैंस में ख़ुशी 

लापता लेडीज एक बार फिर से चर्चा में आ गई है. जिसकी वजह तो आप सभी को पता ही है. आपको बता दें की प्रतिभा रांटा, स्पर्श श्रीवास्तव और नितांशी गोयल स्टारर फिल्म ‘लापता लेडीज’ में तीनों की एक्टिंग को काफी पसंद किया गया था. वहीँ इस फिल्म में किरण राव ने हंसते-हंसाते अपनी फिल्म के जरिए समाज पर घूँघट प्रथा को लेकर करारा तंज कसा था.

क्या है फिल्म की कहानी?

बता दें की जियो स्‍टूडियोज और आमिर खान प्रोडक्‍शन के बैनर तले बनी 'लापता लेडीज' इसी साल 1 मार्च 2024 को सिनेमाघरों में रिलीज हुई थी। और महज 5 करोड़ रुपये के बजट में बनी इस‍ फिल्‍म ने घरेलू बॉक्‍स ऑफिस पर 21.11 करोड़ रुपये का नेट कलेक्‍शन किया। नितांशी गोयल, प्रतिभा रत्‍ना और स्‍पर्श श्रीवास्‍तव स्‍टारर ये मूवी दो ऐसी नई-नवेली दुल्‍हन की कहानी है, जिनकी घूंघट के कारण ट्रेन में अदला-बदली हो जाती है। और इसकी पूरी कहानी उन्ही दो लड़कियों के इर्द गिर्द घूमती रहती है. 

 'बेस्‍ट इंटरनेशनल फीचर फिल्‍म'  की तरफ से चुनी गई 

और अब 'लापता लेडीज' ऑस्‍कर अवॉर्ड में 'बेस्‍ट इंटरनेशनल फीचर फिल्‍म' कैटेगरी के लिए भारत की ओर से भेजी जा रही है। इंडियन फिल्‍म फेडरेशन ने सोमवार को चेन्नई में आयोजित एक Program में भारत की ओर से इस आधिकारिक प्रविष्टि की घोषणा की। बताया गया कि 97वें ऑस्कर अवॉर्ड में भारत की ओर से एंट्री के लिए कुल 29 फिल्मों की लिस्‍ट आई थी, जिसमें से 12 हिंदी फिल्में, 6 तमिल और 4 मलयालम फिल्में शामिल थीं।

लापता लेडीज ने किन फिल्मों को किया पीछे 

वहीँ 'लापता लेडीज' ने जिन फिल्‍मों को पछाड़कर ऑस्‍कर की रेस में एंट्री की है, उनमें 'एनिमल', 'हनु-मान', 'कल्कि ', 'चंदू चैंपियन', 'सैम बहादुर', 'स्वातंत्र्य वीर सावरकर', 'गुड लक', 'घराट गणपति', 'मैदान', 'जोरम, कोट्टुकाली', 'जामा', 'आर्टिकल 370', 'आट्टम', 'आडुजीवितम' और 'ऑल वी इमेजिन इज लाइट' शामिल थीं। इसके बाद जूरी ने बताया कि 'लापता लेडीज' के अलावा 'तंगलान', 'वाजहाई', 'उल्लोझुक्कू' और 'श्रीकांत' इस लिस्‍ट में टॉप-5 में शामिल थीं।

ऑस्कर के लिए फिल्मों का कैसे करते हैं चयन?

अब आप सोच रहे होंगे की आखिर जूरी मेंबर टॉप मूवी का चयन कैसे करते हैं, और किसी भी मूवी को ऑस्कर में भेजने के लिए उसके किन पहलुओं को देखा जाता है. तो इस मामले पर जानू बरुआ ने इंडियन एक्सप्रेस के साथ एक इंटरव्यू में बताया, 'ज्यूरी को ऐसी मूवी चुननी होती है जो सारे पैमानों पर भारत को रिप्रेजेंट करती हो. खासकर, जो भारत की सामाजिक व्यवस्था और संस्कृति को दर्शाती हो. और ये बहुत इम्पोर्टेन्ट है कि ऑस्कर अवॉर्ड्स के पैमानों पर सबसे ज्यादा फिट बैठने वाली फिल्म, जो भारत को रिप्रेजेंट करती हो, उसे ऑफिशियल एंट्री के तौर पर ऑस्कर में भेजा जाए. 

आमिर खान और किरण राव ने शुक्रिया अदा किया 

अब 'लापता लेडीज' के प्रोड्यूसर आमिर खान प्रोडक्शन्स ने ऑफिशियल सोशल इंस्टाग्राम हैंडल से FFI को धन्यवाद देते हुए एक नोट भी शेयर किया. इस नोट में लिखा था, 'हम 'लापता लेडीज' को बेशुमार प्यार देने के लिए अपनी ऑडियंस, मीडिया और फिल्म कम्युनिटी के बहुत शुक्रगुजार हैं.' इसके अलावा 'लापता लेडीज' की डायरेक्टर किरण राव ने भी अपने इंस्टाग्राम अकाउंट से एक लंबा नोट शेयर करते हुए लिखा, 'ये सम्मान मेरी पूरी टीम की जीतोड़ मेहनत का सबूत है, जिनकी डेडिकेशन और पैशन ने इस कहानी को जिंदगी दी.' बहरहाल, एक इंडियन होने के नाते हम सबकी दुआ है कि ये फिल्म ऑस्कर जीतने में कामयाब हों.