Anil Mehta Suicide News in Hindi : क्या अर्जुन कपूर की वजह से मलाइका के पिता ने किया suicide
Malaika Arora Father Death
Malaika Arora Real Father Name
Anil Mehta Suicide Reason
Anil Mehta Suicide News in Hindi : बॉलीवुड और ग्लैमर इंडस्ट्री की चकाचौंध हर किसी को अपनी ओर अट्रैक्ट करती है। हर कोई जानना चाहता है कि आखिर हर समय लाइम लाइट में रहने वाले उनके पसंदीदा सेलेब्स की असल जिंदगी आखिर कैसी होती है। और लोग कभी कभी कुछ स्टार्स से इतना inspire हो जाते हैं की, की अपनी लाइफस्टाइल में भी अपने favourite सेलेब और उनकी फॅमिली को फॉलो करने लग जाते हैं. लेकिन उन्ही फैंस के पैरों तले से जमीन तब खिसक जाती है, जब उन्हें पता चलता है की उनके की favourite स्टार्स ने या उनकी फॅमिली ने सोसाइट कर लिया। क्यूंकि हम सिर्फ हर समय बॉलीवुड की चमक में ही इतना बिजी रहते हैं की वहां के लोगों की असल जिंदगी में क्या चल रहा होता है, पता ही नहीं चलता, यक़ीनन सुनने में बहुत अजीब है लेकिन ये एक कड़वा सच है.
अनिल मेहता ने क्यों किया सुसाइड
उम्मीद है की आप हमारा इशारा समझ गए होंगे। मैं बॉलीवुड की दिग्गज अभिनेत्री मलाइका अरोड़ा के पिता की बात कर रही हूँ. जिन्होंने दो दिन पहले ही छत से कूदकर अपनी जान दे दी. लेकिन उन्होंने ये कदम क्यों उठाया, इसे लेकर अब बहुत सारे rumors फ़ैल रहे हैं. जिसमे से एक है की मलाइका के पिता यानि अनिल मेहता ने मलाइका के एक्स बॉयफ्रेंड अर्जुन कपूर की वजह से सुसाइड किया है, लेकिन इस बात में कितनी सच्चाई है, इसे तफ़सील से जानते हैं.
सुसाइड की खबर से बॉलीवुड परेशान
बीते दिन यानि 11 सितंबर को फिल्म इंडस्ट्री से एक शॉकिंग खबर सामने आई. दरअसल एक्ट्रेस मलाइका अरोड़ा के पिता यानि अनिल अरोड़ा ने अपने घर की छत से कूदकर सुसाइड कर लिया। लेकिन इस खबर ने ना सिर्फ आम आदमी बल्कि सेलेब्स को भी गहरे सदम में डाल दिया है. क्यूंकि आपने सुसाइड के केसेस तब देख होंगे जब कोई स्ट्रगलिंग लाइफ में होता है या फिर कोई अपने घर में हर रोज की कलह से तंग आ चुका हो, लेकिन अनिल मेहता के साथ तो ऐसा कुछ भी नहीं था. क्यूंकि वो अपनी सक्सेस फेज़ को पूरा कर चुके थे. अगर आपको जानकारी नहीं है तो बता दें की मलाइका अरोड़ा के पिता, अनिल मेहता मर्चेंट नेवी से रिटायर्ड थे. उनकी दोनों बेटियां मलाईया और अमृता भी सक्सेस की बुलंदियों पर हैं. तो अब आखिर ऐसी क्या वजह आ गई, जो अनिल मेहता को ऐसा कदम उठाना पड़ा.
डिप्रेशन में थे अनिल मेहता
वहीँ दावा ये भी किया जा रहा है, की वो बीते कुछ दिनों से डिप्रेशन में थे. जिसकी वजह थीं उनकी दोनों बेटियां। जी हाँ, कई रिपोर्ट्स के मुताबिक मलाइका के अर्जुन के साथ ब्रेकअप की खबरों की वजह से मलाइका के पिता काफी दुखी थे. और अपनी बेटी के फ्यूचर को लेकर डिप्रेशन में थे। और इसीलिए लोग कहीं न कहीं अर्जुन कपूर को उनके पिता की मौत का जिम्मेदार ठहरा रहे हैं. पर ये कितना सही है और कितना गलत ये तो नहीं कह सकते, लेकिन अब मलाइका के पिता की मौत के बाद से अर्जुन और मलाइका के रिश्ते पूरी तरह से बदल गए हैं.
दरअसल, मलाइका अरोड़ा के पिता अनिल मेहता की मौत के बाद लोगों की नजरें अर्जुन कपूर पर ठहरी हुई थीं. 11 सितंबर को जब खबर आई कि एक्ट्रेस के पिता ने अपने घर से छलांग लगाकर सुसाइड कर लिया है तो सबसे बड़ा सवाल यही था कि अर्जुन कपूर इस दुख भरे मौके पर मलाइका के घर आएंगे या नहीं। और इस सवाल के पीछे दो कारण थे। पहला तो ये कि अर्जुन से पहले अरबाज खान-मलाइका के घर पहुंच चुके थे। दूसरा कारण ये है कि लम्बे समय से इनके ब्रेकअप की खबरें बॉलीवुड गलियारों में शोर मचा रही हैं।
मलाइका के साथ साया बनकर नज़र आये अर्जुन
काफी समय से ऐसा कहा जा रहा है कि मलाइका और अर्जुन अब अलग हो चुके हैं। और दोनों ही सोशल मीडिया पर आए दिन क्रिप्टिक पोस्ट भी शेयर करते रहते हैं जिससे इनके ब्रेकअप की अफवाहों को और हवा मिलती है. ऐसे में सभी को लग रहा था कि जब इनके बीच रिश्ता ही नहीं बचा तो अर्जुन-मलाइका के घर आखिर क्या करने आएंगे। हालांकि, जब अर्जुन कपूर को मलाइका के पेरेंट्स के घर देखा गया तो ये तो समझ आ गया कि अभी भी दोनों के बीच कुछ तो है।
घर के सदस्य की तरह सबसे पेश आये
अर्जुन कपूर गेट पर ही खड़े होकर सब संभालते हुए नजर आए। इतना ही नहीं, वो सभी लोगों से घर के सदस्य की तरह ही मिल रहे थे। वहीं, रात में वो लम्बे समय बाद मलाइका के साथ भी दिखाई दिए तो लगा कि अब इन दोनों के सभी गिले-शिकवे मिट गए हैं। जिसके बाद इस बात का सबूत भी मिल गया कि अर्जुन-मलाइका का साया बन गए हैं। दरअसल, मलाइका के पिता के अंतिम संस्कार में अर्जुन हर पल अपनी लेडी लव के साथ नजर आए हैं। साथ ही जितने भी वीडियो सामने आये, उनमें अर्जुन-मलाइका का ध्यान रखते हुए दिखाई दिए.
क्या मलाइका अर्जुन फिर होंगे साथ
अब इन्हें देखकर तो ऐसा ही लगेगा जैसे इनके ब्रेकअप की खबरें झूठी थीं। लेकिन अगर सच में मलाइका और अर्जुन अलग हो गए थे तो अब एक्ट्रेस को दुखी देख एक बार फिर उनके बॉयफ्रेंड जज्बाती हो गए हैं। और इस दुख में मलाइका का साथ देते-देते अर्जुन से उनका रिश्ता फिर जुड़ जाएगा। और अर्जुन मलाइका की बॉन्डिंग को देखकर बिलकुल नहीं लगता की उनके पिता की मौत की वजह अर्जुन कपूर होंगे। बहरहाल, जो भी हो लेकिन इससे मलाइका और अर्जुन की नज़दीकियां जरूर बढ़ गई हैं और अब इनका रिश्ता क्या मोड़ लेता है वो देखना इंट्रेस्टिंग होगा।