Why Shivsena demands ban on Big Boss : Big Boss के साथ Kapil के Show पर भी लगेगा BAN
बिग बॉस ओटीटी 3' पर पाबंदी लगाने की मांग
दरअसल, शिवसेना की प्रवक्ता डॉक्टर मनीषा कायंदे ने 'बिग बॉस ओटीटी 3' पर पाबंदी लगाने की मांग की है. इतना ही नहीं, उन्होंने मामले को लेकर मुंबई पुलिस कमिश्नर विवेक फंसालकर से जल्द से जल्द 'बिग बॉस ओटीटी 3' के खिलाफ एक्शन लेने के लिए भी कहा है. Bigg Boss OTT 3 को लेकर शिवसेना नेता मनीषा कायंदे का कहना है कि शो में अश्लीलता बढ़ती जा रही है. उन्होंने एएनआई से बातचीत के दौरान अरमान मलिक को आड़े हाथों लिया और कहा कि उन्होंने सारी हदें पार कर दी हैं. मनीषा कायंदे ने कहा है कि बिग बॉस ओटीटी 3 एक रियलिटी शो है, जिसमें शूटिंग हर वक्त होती रहती है. जिसकी वजह से अश्लीलता बढ़ती जा रही है.
मनीषा कायंदे ने शो को लेकर जो तमाम बातें कही
वैसे मनीषा कायंदे यहीं नहीं रुकीं. उन्होंने मुंबई पुलिस से चैनल हेड को गिरफ्तार करने की मांग करते हुए पूछा है कि रियलिटी शो के नाम पर भद्दापन कहां तक सही है? ये नौजवान लोगों के दिमाग पर क्या असर करेगा? मनीषा कायंदे ने शो को लेकर जो तमाम बातें कही हैं वो एक हद तक सही भी हैं. आपको बता दें कि कुछ दिनों पहले अरमान मलिक और कृतिका मलिक का इंटीमेट वीडियो वायरल हुआ था, जिसे लेकर इंटरनेट पर बवाल मच गया था. अरमान मलिक और कृतिका मलिक के इस वीडियो के लिए ऑडियंस ने मेकर्स पर व्यूज की खातिर अश्लीलता को बढ़ावा देने का आरोप लगाया था.
मनीषा कायंदे किसी भी सूरत में बिग बॉस को बख्श देने के मूड में बिल्कुल भी नहीं
मनीषा कायंदे किसी भी सूरत में बिग बॉस को बख्श देने के मूड में बिल्कुल भी नहीं हैं. वो इस मुद्दे को संसद भवन में जोर-शोर से उठाने जा रही हैं. उन्होंने कहा है कि हम केंद्र में सूचना और प्रसारण मंत्री के पास भी जाएंगे और हम उनसे संसद के इसी मानसून सेशन में ओटीटी प्लेटफॉर्म पर कानून लाने का अनुरोध करेंगे.
संसद भवन में उठेगा और इसको लेकर कोई कानून बनेगा
तो ज़ाहिर है अब जब ये मुद्दा संसद भवन में उठेगा और इसको लेकर कोई कानून बनेगा, तो उस कानून की रडार में सिर्फ अकेला बिग बॉस ही नहीं आएगा, बल्कि और भी कई सारे रियलिटी शोज़ आएंगे. कहने वाले तो ये भी कह रहे हैं कि भारत के मशहूर कॉमेडियन कपिल शर्मा के शो पर भी बैन लगाया जा सकता है, क्योंकि उनके शो पर भी डबल मीनिंग बातें करके अश्लीलता फैलाईं जाती हैं. लिहाज़ा, हो सकता है कि कपिल के शो पर भी कानून का बड़ा सा ताला पड़ जाए. क्या आपको भी ऐसा लगता है कि बिग बॉस और कपिल शर्मा शो जैसे टीवी रियलिटी शोज़ में Entertainment और Comedy के नाम पर अश्लीलता फैलाई जाती है. अपने जवाब हमें कोमेंट बॉक्स में ज़रूर बताइएगा.