आदिपुरुष का नया पोस्टर जारी, रोती हुई नजर आई कृति सेनन

मुंबई, 29 अप्रैल (आईएएनएस)। आदिपुरुष के निमार्ताओं ने सीता नवमी पर कृति सेनन की फिल्म का एक नया मोशन पोस्टर जारी किया है।
 
मुंबई, 29 अप्रैल (आईएएनएस)। आदिपुरुष के निमार्ताओं ने सीता नवमी पर कृति सेनन की फिल्म का एक नया मोशन पोस्टर जारी किया है।

कृति ने इंस्टाग्राम पर मोशन पोस्टर साझा किया, जिसमें वह केसरिया रंग के दुपट्टे से सिर ढके नजर आ रही हैं और उनकी आंखों में आंसू हैं। बैकग्राउंड में जय सिया राम गाना बज रहा है।

कृति ने मोशन पोस्टर को कैप्शन दिया: सनातन मंत्र, जय सिया राम। सिया राम की धार्मिक गाथा। निमार्ताओं ने रामनवमी पर नए पोस्टर भी जारी किए थे।

ओम राउत द्वारा निर्देशित कृति ने जानकी की भूमिका निभाई है, जो हिंदू पौराणिक कथाओं रामायण से सीता से प्रेरित है।

आदिपुरुष में प्रभास, सैफ अली खान और सनी सिंह भी हैं।

--आईएएनएस

पीके/एएनएम