एक फोटोग्राफर ने कंगना से कहा डर लगता है, अभिनेत्री ने जवाब दिया- लगना चाहिए

मुंबई, 30 अप्रैल (आईएएनएस)। बॉलीवुड अभिनेत्री कंगना रनौत रविवार को मुंबई अंतरराष्ट्रीय हवाई अड्डे पर नजर आईं। यहां से कंगना हरिद्वार के लिए रवाना हुईं और वह गंगा आरती में शामिल होंगी।
 
मुंबई, 30 अप्रैल (आईएएनएस)। बॉलीवुड अभिनेत्री कंगना रनौत रविवार को मुंबई अंतरराष्ट्रीय हवाई अड्डे पर नजर आईं। यहां से कंगना हरिद्वार के लिए रवाना हुईं और वह गंगा आरती में शामिल होंगी।

कंगना आइवरी कलर की साड़ी पहने हुईं थीं और उन्होंने एक नेकलेस भी पहन रखा था। इस ड्रेस में कंगना बेहद खूबसूरत लग रही थीं। कंगना ने हवाई अड्डे पर मौजूद फोटोग्राफर्स (पैपराजी) से भी बात की।

अभिनेत्री ने बात करते हुए कहा, आप सोच रहे होंगे कि इस तरह सजने के बाद मैं कहां जा रही हूं, तो मैं हरिद्वार जा रही हूं। वैसे आपने पूछा तो नहीं पर मैंने सोचा मैं ही आपको बता दूं, मैं गंगा आरती करने के लिए जा रही हूं। इसके बाद में सोमवार को केदारनाथ जाऊंगी।

बातचीत के दौरान एक फोटोग्राफर ने उनसे कहा कि वह उनसे बात करने से डरता है, जिस पर कंगना ने चुटकी लेते हुए कहा कि लगना चाहिए, अगर आप समझदार हैं तो लगना चाहिए।

इससे पहले कंगना ने अपने दावे के मुताबिक एक जाने-माने अभिनेता के कहने पर कुछ फोटोग्राफर्स द्वारा उनकी जासूसी करने पर नाराजगी जताई थी। उन्होंने अपनी इंस्टाग्राम स्टोरी में उस अभिनेता पर निशाना साधते हुए एक लंबा नोट भी लिखा था।

--आईएएनएस

एफजेड/एसकेपी