ओटीटी सीरीज डांसिंग ऑन द ग्रेव शकीरा खलीली मर्डर केस की कहानी करेगी बयां

मुंबई, 15 अप्रैल (आईएएनएस)। आगामी स्ट्रीमिंग सीरीज डांसिंग ऑन द ग्रेव रियल एस्टेट डेवलपर शकीरा खलीली की हत्या के रहस्य से पर्दा उठाएगी। सत्य घटना पर आधारित क्राइम सीरीज मैसूर राजघराने के पूर्व दीवान की पोती शकीरा खलीली के अचानक गायब होने और हत्या की पड़ताल करती है।
 
मुंबई, 15 अप्रैल (आईएएनएस)। आगामी स्ट्रीमिंग सीरीज डांसिंग ऑन द ग्रेव रियल एस्टेट डेवलपर शकीरा खलीली की हत्या के रहस्य से पर्दा उठाएगी। सत्य घटना पर आधारित क्राइम सीरीज मैसूर राजघराने के पूर्व दीवान की पोती शकीरा खलीली के अचानक गायब होने और हत्या की पड़ताल करती है।

हत्या उसके अपने पति ने की थी। उसने उसके अवशेषों को अपने ही घर में दफन कर दिया था और कानून को अपने बयानों से करीब तीन साल तक गुमराह करके रखा।

मई 1994 में, कर्नाटक की पुलिस ने शकीरा के शरीर के अवशेषों को उसके अपने घर से बरामद किया। रिकॉर्ड्स में कहा गया है कि जब उसे दफनाया गया था तब वह जीवित थी क्योंकि उसके हाथ ताबूत के गद्दे को जकड़े हुए पाए गए थे, जिसमें उसे दफनाया गया था।

चार-भाग वाली डॉक्युमेंट्री सीरीज घटनाओं में प्रमुख कर्मियों के साथ-साथ कुछ लोगों के खास इंटरव्यू के माध्यम से रहस्यमय हत्या की जांच करती है।

इंडिया टुडे ओरिजिनल प्रोडक्शन द्वारा निर्मित, पैट्रिक ग्राहम द्वारा लिखित और निर्देशित, और कनिष्क सिंह देव द्वारा सह-लिखित डांसिंग ऑन द ग्रेव का प्रीमियर भारत में 21 अप्रैल को प्राइम वीडियो पर होगा।

--आईएएनएस

पीके/सीबीटी